ऐसे तो मैंने ड्रिल के ऊपर बहुत सरे ब्लॉग पोस्ट लिखे है लेकिंन इस दौरान मैंने देखा है की बहुत से पाठक है ओ बहुत ही बेसिक जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग पे आ रहे है और यहाँ ढूंढ रहे है की ड्रिल करने से क्या फायदा होता है या ड्रिल का उद्देश्य क्या होता है इस लिए इस पोस्ट में मैं ड्रिल के उद्देश्य या ड्रिल के फायदे के बारे में लिखूंगा (Objective of drill)!
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप निम्न सवालो का जवाब जान सके गए :
पुलिस अनुसंधान एवं विकाश ब्यूरो(Bureau of police reaserch and development ) के द्वारा प्रकाशित ड्रिल मैन्युअल (BPR&D's Drill manual)के चैप्टर -2 सेक्शन -1 के अनुसार ड्रिल का उद्देश्य या ड्रिल से निम्न लिखित फायदे है :
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप निम्न सवालो का जवाब जान सके गए :
रिक्रूट ड्रिल ट्रेनिंग |
- ड्रिल करने का उदेश्य क्या होता है(Drill ka udeshya kya hota hai) ?
- आर्म्ड फाॅर्स में ड्रिल की अहमियत इतनी क्यों है(Armed force me drill ki ahmiyat itni kyo hoti hai) !
- ड्रिल डिसिप्लिन की बुनियाद है(Drill discipline ki buniyad hai kaise) !
- यूनिफार्म फाॅर्स में ड्रिल की जरुरत क्यों होती है (Uniform force me drill ki jarurat kyo hoti hai)?
पुलिस अनुसंधान एवं विकाश ब्यूरो(Bureau of police reaserch and development ) के द्वारा प्रकाशित ड्रिल मैन्युअल (BPR&D's Drill manual)के चैप्टर -2 सेक्शन -1 के अनुसार ड्रिल का उद्देश्य या ड्रिल से निम्न लिखित फायदे है :
- ड्रिल का मुख्य उद्देश्य होता है (drill ka main aim) की रिक्रूट के अंदर उच्चे दर्जे के अनुशाशन पैदा करना !
- रिक्रूट के अंदर उच्चे दर्जे के टर्न आउट तथा पुलिस के प्रति आत्म समान्न पैदा करना !
- ड्रिल रिक्रूट के अंदर आत्म सम्मान के साथ साथ आत्म बल तथा एक साथ काम करने की भवन पैदा करता है !
- ड्रिल जवानों के मन और शरीर के बिच सामंजस्य पैदा करता है जिससे की दूसरे विषय की ट्रेनिंग ग्रहण करने के समय काफी सहायता मिलती है !
- एक उच्च कोटि का ड्रिल करने के बाद रिक्रूट उस ड्रिल को करने में महारत हासिल कर लेते है !
- उच्च कोटि के ड्रिल से देखने वालो के मन में पुलिस फाॅर्स के बारे में एक सम्मान और विश्वास पैदा होता है !
- पब्लिक सामान्यतः एक या बहुत से छोटी टुकड़ी को को ड्यूटी के दौरान देखती है लेकिन जब पुलिस फाॅर्स को ड्रिल करते देखते है ओ जानते है की एक अनुशासित तथा योग्य बल और उनके अंदर पुलिस के प्रति एक आत्मविश्वास पैदा होता है !
- सेरेमोनियल ड्रिल एक बहुत ही अहम मौका देता है जहा आम जनता के सामने पुलिस बल को अपनी उच्च कोटि की ट्रेनिंग और अनुशासन को दिखने का !
- ड्रिल पुलिस के जवानों के अंदर एक अहम् रोल प्ले करता है है आउटडोर फील्ड ड्यूटी करने के और सिखने के लिए क्यों की ड्रिल आदेश को सही तरीके से देना तथा पालन करना सिखाता है !
- ड्रिल से जवान को अपने संस्था के प्रति आत्मसम्मान तथा अपनत्व की भावना पैदा होता है !
- ड्रिल एक साथ काम करना सिखाता है !
- ड्रिल सही तरीके से यूनिफार्म पहनना तथा चलना सिखाता है !
- ड्रिल जवानों को अपने से सीनियर और जूनियर से कैसे व्यवहार करना चाहिए सिखाता है !
- ड्रिल सलूट करना तथा हथियार के साथ कैसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाते है उसके बारे में सही तरीका सिखाता है !
दूसरे शब्दो में कहे तो ड्रिल ही किसी यूनिफार्म फाॅर्स के अनुशासन की बुनियाद है यानि ड्रिल ही एक जवान के अंदर अनुशाशन की भावना पैदा करती है !इसलिए ड्रिल हरेक यूनिफार्म फाॅर्स के ट्रेनिंग का एक अहम् हिस्सा होता है !क्यों की आर्म्ड फाॅर्स के जवान ज्यादातर हथियार के साथ ड्यूटी करते है जहा की ड्रिल और डिसिप्लिन दोनों की बहुत जरुरत पड़ती है !
उम्मीद है की यह एक छोटा है पोस्ट जो की ड्रिल के उदेश्य तथा उसकी अहमियत के ऊपर था ओ आपलोगो को पसंद आया होगा ! अगर इस पोस्ट के बारे में कोई भी कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पर लाइक और शेयर करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
उम्मीद है की यह एक छोटा है पोस्ट जो की ड्रिल के उदेश्य तथा उसकी अहमियत के ऊपर था ओ आपलोगो को पसंद आया होगा ! अगर इस पोस्ट के बारे में कोई भी कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पर लाइक और शेयर करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
- परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
- 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
- धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका