Search

10 January 2017

निलिंग या लेयिंग पोजीशन से पिस्टल फायर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने पिस्टल को स्टैंडिंग और बैटल करुच पोजीशन से फायर(Pistol firing from standing and battle crouch position) करने के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम पिस्टल के निलिंग तथा लेटकर पोजीशन से कैसे फायर किया जाता है(Pistol firing from kneeling and prone position technique) उसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे !



जैसे  की हम जानते है की किसी हथियार के अच्छे फायर  बनाने  के लिए जरुर है की उस हथियार की हैंडलिंग अच्छी तरह से आती हो और उस हथियार विशेष के अन्दर पड़ने वाले रोको के बारे में जानकारी हो तथा उसे दूर करने का तरीका मालूम हो !

जरुर पढ़े :9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया

पिस्टल के अन्दर पड़ने वाले रोके तथा उसे दूर करने के तरीके के बारे में हमने पहले ही एक पोस्ट लिख चुके है हो सके तो उसे जरुर पढ़े !

इस पोस्ट में हम पिस्टल को निम्न पोजीशन से फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बातो के अब्रे में जानकारी शेयर करेगे !

  1. निलिंग पोजीशन (Small Arms Firing training-Pistol kneeling position se kaise fire kiya jata hai)
  2. लेटकर पोजीशन (Small Arms Firing training-Pistol prone/laying position se kaise fire kiya jata hai)
1. निलिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Small Arms Firing training-Pistol kneeling position se fire karne ka tarika)


Pistol Firing from Kneeling Position
  • पिस्टल को मास्टर हाथ से पकडे 
  • दोनों हाथ का ग्रिप पीछे बताये हुए तरीके से बनाये 
  • बाया पैर को थोडा आगे निकले 
  • दहींना  घुटना  जमींन पर  दाहिनी तरफ लगा हुवा हो 
  • मास्टर आँख खुला हुवा हो 
  • साईट एलाइनमेंट को हासिल करे 
  • साईट पिक्चर को प्राप्त करे 
  • फिर से साईट अलिंग्मेंट को हासिल करे 
  • कल्मेवाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर 
  • साँस को कण्ट्रोल करे 
  • और धीरे धीरे प्रेस्सर ट्रिगर के ऊपर डाले और ट्रिगर को दबाये 
  • गोली फायर होने के बाद रिजल्ट को चेक करे और उसका अध्यन करे 
  • अगर जरुरी हो तो किसी तजुर्बेदार इंस्ट्रक्टर का सलाह ले 
  • फायर ड्राई प्रैक्टिस फायर करे 
  • ड्राई प्रैक्टिस फायर के बाद फिर से लाइव फायर करे और रिजल्ट को देखे 


2. लेयिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Small Arms Firing training-Pistol ko laying/ prone position se fire karne ka tarika )
Pistol Firing from Prone Position
  • पिस्टल को पाउच से निकले और लेयिंग पोजीशन अख्तियार करे 
  • पोजीशन आरामदेह हो 
  • पिस्टल को दोनों हाथो से पकडे 
  • दूसरी कोई सपोर्ट न ले 
  • शारीर टारगेट के लाइन में हो 
  • दोनों पैर खुला हुवा और दोनों एड़िया जमीं पे लगी हुई हो 
  • चेस्ट आप 
  • पिस्टल को जमीन को न सटने दे 
  • दोनों हाथ के सीधा स्ट्रेच करे और दोनों हाथो के एक दुसरे के करीब रखे 
  • साईट एलाइनमेंट के हासिल करे 
  • साईट पिक्चर को प्राप्त करे 
  • कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर के ऊपर रखे 
  • साँस को कण्ट्रोल करे 
  • ट्रिगर के ऊपर धीरे धीरे दबाव डालते हुवे ट्रिगर को दबाये 
  • गोली फायर  होने के बाद टारगेट को चेक करे 
  • टारगेट के हिट का अध्यन करे और अगले फायरिंग के दौरान गलतियो को सुधारे 
  • हो सके ते किसी तजुर्बेदार इंस्ट्रक्टर का सलाह ले 
  • फायरिंग में सुधर के लिए ड्राई प्रैक्टिस करे 
  • ड्राई प्रैक्टिस के बाद फिर लाइव फायर करे और टारगेट हिट को अनालिज करे !

इस प्रकार से यहाँ पिस्टल के निलिंग पोजीशन और लेयीं पोजीशन से फारिंग करने के तरीके के बारे  में संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर इस ब्लॉग या पोस्ट के बारे में कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे
डाउनलोड पीडीऍफ़ वर्शन ऑफ़ निलिंग और लेयिंग पोस्तिओं से फायर करने का तरीका (Download PDF version of pistol firing from kneeling and prone position technique)
इन्हें भी पढ़े :
  1. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  2. 9 mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  3. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. मार्क्स मैन गुण और मार्क्स मैंन बनाने का तरीका
  5. पिस्टल फायर करने का तरीका
  6. पिस्टल को स्टैंडिंग और बैटल क्राउच पोजीशन से फायर करने का तरीका
  7. 9 mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  8. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  9. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  10. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन

No comments:

Post a Comment

Add