Search

13 January 2017

9 mm कार्बाइन मचिन से स्टैंडिंग और निलिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में  हमने 7.62 mm एसएलआर में पडनेवाले रोके और उसे दूर करने का तरीका के बारे में जानकारी शेयर किया और इस पोस्ट में हम 9 mm कार्बाइन से स्टैंडिंग तथा निलिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Small Arms Training- 9mm CM se standing aur kneeling position se fire karne ka tarika ) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !




जैसे की हम जानते है की किसी हथियार से दुरुस्त फायर करने के लिए जितना जरुरी उस हथियार की हैंडलिंग तथा उस में पडनेवाले रोके तथा  उसे दूर करने  के तरिकजन्ने के उसी प्रकार से ये भी एक फायरर को दुरुस्त फायर के लिए बेहत जरुरी है की उस हथियार के  सभी पोजीशन से फायर करने के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए !
जरुर पढ़े : 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
इस पोस्ट में हम 9 mm  कार्बाइन मचिन गन से स्टैंडिंग पोजीशन और निलिंग पोजीशन से कैसे फायर किया जाता है इसके बारेमे हम जानकारी शेयर करेंगे !
1. 9 mm कार्बाइन मचिन गन के स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका(9mm CM se standing  position se fire karne ka tarika)
9 mm CM Standing position firing
9 mm CM Standing position firing
  • अपने मास्टर हैण्ड में कार्बाइन को पकडे
  • स्लिंग को ढिल्ला करे
  • मास्टर हैण्ड से पिस्टल ग्रिप तथा सपोर्टिंग हैण्ड से  फ्रंट हैण्ड गार्ड को पकडे
  • टारगेट के सीध में बगली खड़ा हो(Stand sideway to the target)
  • दोनों पैर कद के मुताबिक खोले
  • शारीर का पूरा वजन दोनों पैर के ऊपर
  • कार्बाइन के बट को  दाहिने कंधे के ऊपर फिक्स्ड करे
  • टारगेट के ऊपर नेचुरल एलाइनमेंट  हासिल करे
  • मास्टर आँख को खोले
  • टारगेट के ऊपर साईट एलाइनमेंट हासिल करे
  • उसके बाद साईट पिक्चर को प्राप्त करे
  • साईट पिक्चर के बाद फिर से साईट एलाइनमेंट को हासिल करे
  • कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर के ऊपर रखे
  • साँस को कण्ट्रोल करे
  • उसके बाद धीरे धीरे ट्रिगर के ऊपर प्रेशर अप्लाई करते हुए ट्रिगर को दबाये !
  • फायर के बाद टारगेट को चेक करे
  • टारगेट के ऊपर के हिट को अध्यन करे और उचित करेक्शन करते हुए
  • ड्राई प्रैक्टिस करे अगर जरुरत हो तो किसी तजुर्बेदार इंस्ट्रक्टर से सलाह ले
  • ड्राई प्रैक्टिस के बाद फिर लाइव फायर करे तथा टारगेट हिट को नोट करे !
2 9 mm कार्बाइन मचिन गन के निलिंग  पोजीशन से फायर करने का तरीका(9mm CM se Kneeling position se fire karne ka tarika
  • अपने मास्टर हैण्ड में कार्बाइन को पकडे
  • स्लिंग को ढिल्ला करे
  • मास्टर हैण्ड से पिस्टल ग्रिप तथा सपोर्टिंग हैण्ड से  फ्रंट हैण्ड गार्ड को पकडे
  • बाये पैर थोडा आगे टारगेट की ओर पॉइंट करते हुए
  • बाये घुटना उठा हु ग्राउंड के ऊपर
  • दाहिने घुटना ग्राउंड के ऊपर
  • बॉडी का वजन दाहिने पैर के ऊपर
  • 9 mm CM का बट खुला हुवा और दाहिने कंधे पर अच्छी तरह से बैठा हुवा
  • नेचुरल एलाइनमेंट को हासिल करे
  • उसके बाद साईट पिक्चर को हासिल करे
  • फिर साईट अलिंग्मेंट को हासिल करे
  • कलमे वाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर
  • साँस के ऊपर काबू रखते हुए
  • धीरे धीरे ट्रिगर प्रेशर को रिलीज करते हुए ट्रिगर  को दबाये और
  • गोली फायर करने के बाद टारगेट के हिट को अनालायिज करे
  • अगर जरुर होतो किसी तजुर्बेदार इंस्ट्रक्टर से सलाह ले
  • ड्राई प्रैक्टिस करे और पहले फायर के दौरान जो गलतिय हुई हो उसे दुरुस्त करने का कोशिश करे
  • फिर से लाइव फायर करे और पिछली गलतियो को दूर करे !
जरुर पढ़े :9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I

इस प्रकार से यहाँ 9 mm कार्बाइन से स्टैंडिंग और निलिंग पोजीशन से फायर  करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका से सम्बंधित संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर इस पोस्ट या ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स मेजरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर  कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :


  1. 7.62 mm एसएलआर को खोलना , जोड़ना और मग्जिन को खोलना जोड़ना !
  2. 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
  3. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  4. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  5. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  6. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  7. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
  8. इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
  9. इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम

No comments:

Post a Comment

Add