पिछले पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक मेरे प्रिय पाठक ने मुझसे अनुरोध किये थे की मई 7.62 mm एसएलआर में पडनेवाले रोके तथा उसको दूर करने का तरीका के बारे में लिखू(SLR me padne wali roke ttha use dur karne ka tarika) ! उसी अनुरोध को ध्यान में रखते हुए आज मै ये पोस्ट लिख रहा हु !
जैसे की हम जानते है की किसी भी को चलने में मास्टरी हासिल करने के लिए जरुरी है की उस हथियार के हैंडलिंग में माहिर हुवा जाय और उस हथियार के अन्दर पड़ने जितने भी रोके है उसे कारन और निवारण की पूरी तरह से जानकारी हो ताकि अगर फायरिंग करते हुवे कोई रोक पद जाये तो उसे बिना समय जाया किये हसे उस रोक को दूर कर के फिर से कारगर फायर कर सके !
7.62 mm एसएलआर में पड़ने वाले रोके और दूर करने का तरीका (Small Arms Training-SLR me padne wali roke ttha use dur karne ka tarika): अगर राइफल साफ है और गैस रेगुलेटर ठीक तरह से सेट किया हुवा है तो राइफल में बहुत ही कम रोके पड़ते है !
फौरी इलाज(Fauri Ilaj) : अगर राइफल शुरू से ही फायर न करे या फायर करते करते रुक जाय तो करवाई इस प्रकार से करे !
फौरी इलाज से दूर होने वाले रोके :
जरुर पढ़े : 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
अन्य रोके (Anay Roke): अगर रोको को दूर करने की करवाई करने के बाद भी राइफल फायर न करे तो पुरजो की टूट फुट या फौलिंग का जमा होना हो सकती है ! राइफल के अन्य रोको में निम्नलिखित रोके आती है:
जरुर पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
इस प्रकार से एसएलआर में पडनेवाले रोके तथा उसे दूर करने की तरीका से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर इस पोस्ट या ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव होतो निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! क्रिया इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
जैसे की हम जानते है की किसी भी को चलने में मास्टरी हासिल करने के लिए जरुरी है की उस हथियार के हैंडलिंग में माहिर हुवा जाय और उस हथियार के अन्दर पड़ने जितने भी रोके है उसे कारन और निवारण की पूरी तरह से जानकारी हो ताकि अगर फायरिंग करते हुवे कोई रोक पद जाये तो उसे बिना समय जाया किये हसे उस रोक को दूर कर के फिर से कारगर फायर कर सके !
7.62 mm एसएलआर में पड़ने वाले रोके और दूर करने का तरीका (Small Arms Training-SLR me padne wali roke ttha use dur karne ka tarika): अगर राइफल साफ है और गैस रेगुलेटर ठीक तरह से सेट किया हुवा है तो राइफल में बहुत ही कम रोके पड़ते है !
फौरी इलाज(Fauri Ilaj) : अगर राइफल शुरू से ही फायर न करे या फायर करते करते रुक जाय तो करवाई इस प्रकार से करे !
फौरी इलाज से दूर होने वाले रोके :
- खाली मग्जिन
- लटका हुवा राउंड
- निकला हुवा फायरिंग पिन तथा
- मिस फायर
फौरी इलाज में करवाई इस प्रकार से करे
जरुर पढ़े : 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- कलमे वाली ऊँगली ट्रिगर से अलग करे और राइफल को निचे लाये ! कोक्किंग हैंडल को पूरा पीछे खींचे और होल्डिंग ओपनिंग कैच को लगाये !
- अगर राइफल को थोडा पीछे और बाए तिरछा करे और इजेक्शन स्लॉट से देखे
- अगर मागज़ीने भरी हुई है और चैम्बर में राउंड है तो फायरिंग पिन की बदली करे
- अगर फायरिंग पिन बहार नहीं निकला हुवा है तो लटके हुवे राउंड को बहार निकले और दुबारा फायर में सामिल करे
- अगर चैम्बर और मगज़ीन दोनों खली हो तो मगज़ीन की बदली करे और राइफल को कॉक कर के फायर में सामिल करे
- मिस फायर की रोक को कॉक करने से ही दूर हो जाता है !
अन्य रोके (Anay Roke): अगर रोको को दूर करने की करवाई करने के बाद भी राइफल फायर न करे तो पुरजो की टूट फुट या फौलिंग का जमा होना हो सकती है ! राइफल के अन्य रोको में निम्नलिखित रोके आती है:
- किसी हिस्से पुरजो का टूट जाना
- बड़ी तादाद में गैस फौलिंग का जैम जाना
- खली केस का चैम्बर में क्त जाना
अन्य रोको को दूर करने की करवाई इस प्रकार से करे :
- सेफ्टी कैच को "S" पर करे !
- मगज़ीन को उतारे
- राइफल को कॉक करे और ब्रिज ब्लाक को निकले
- फायरिंग पिन और एक्सट्रैक्टर का मुलाहिजा करे अगर इन में से कोई पुर्जा टुटा है तो उसकी बदली करे !
- अगर कोई पुर्जा टुटा हुवा नहीं है तो चैम्बर में देखे अगर चैम्बर में कटा हुवा केस फंसा होतो राइफल को जोड़ दे और राइफल के चाल वाले पुरजो को पीछे खिचे तथा होल्डिंग ओपनिंग कैच लगाये और क्लीयरिंग प्लग को जोड़ दे तथा क्लीयरिंग प्लग में चैम्बर में दाखिल करे और चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दे और उसके बाद फिर कॉक करे कटा हुवा के बहार निकल जाएगा !
- गैस की फौलिंग का रोल चैम्बर को साफ करने से दूर हो जाता है !
इस प्रकार से एसएलआर में पडनेवाले रोके तथा उसे दूर करने की तरीका से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर इस पोस्ट या ब्लॉग से सम्बंधित कोई सुझाव होतो निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! क्रिया इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
- 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
- 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
- .303 LE राइफल का इतिहास
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
No comments:
Post a Comment