पिछले पोस्ट में हमने 30mm आटोमेटिक ग्रेनेड लांचर के अमुनिसन औरनफरी तथा ड्रिल के बारे में जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम कामौफ्लाज और
कांसाल्मेंट में बारे एक संक्षिप्त जानकारी(Camouflage and concealent ka sankshipt vivaran) शेयर करेंगे
कामौफ्लाज वह कला है जिस से दुश्मन से आपने आप को तथा ट्रूप्स और सामान को छिपा सकते है और दुश्मन अपनी पोजीशन , तादाद तथा इरादे के बारे में धोखा दे सके ताकि दुश्मन खबर हासिल या हमारे ऊपर हमला करने का बारे में धोखा दिया जा सके !
कमौफ्लाज का मतलब होता है की जवान बनावटी तरीके से अपना पूरा छुपाव हासिल कर सकता है !
जरुर पढ़े : अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
कामौफ्लाज वह कला है जिस से दुश्मन से आपने आप को तथा ट्रूप्स और सामान को छिपा सकते है और दुश्मन अपनी पोजीशन , तादाद तथा इरादे के बारे में धोखा दे सके ताकि दुश्मन खबर हासिल या हमारे ऊपर हमला करने का बारे में धोखा दिया जा सके !
कमौफ्लाज का मतलब होता है की जवान बनावटी तरीके से अपना पूरा छुपाव हासिल कर सकता है !
कामौफ्लाज का परिभाषा(Camouflage ka shabdik arth) :
कामौफ्लाज शब्द कामौफ्लेट(Camouflet) से बना है जो की फ्रेंच भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है दुसरे की आँखों में
धुवा डालकर उसे धोखा देना ! फ्रेंच में इस शब्द का केवल इसका अर्थ ही निकला लेकिन
इसको इस्तेमाल किआ जापान वालों ने विश्व
युद्ध में ! परन्तु कामौफ्लेट(Camouflet) से
कामौफ्लाज बना और इसका मतलब है दुश्मन को धोखा देकर उसके नजदीक से नजदीक पहुचना !
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
कामौफ्लाज की जरुरत(Camouflage ki jarurat) :
- ऑपरेशनल एरिया में जिन्दा रहने के लिए जरुरी है की जवान छुपाव या दुश्मन की निगाह से बचा रहे !
- कई दफा जमींन ऐसी मिलेगी किः बगैर कामौफ्लाज किए दुश्मन के नजदीक नहीं पहुच सकते !
- ज़मीन जिस पर हम पोजीशन लेते है वोह हमेशा छुपाव वाली नहीं मिल सकेगी इस लिए हम ज़मीन और हवाई ऑब्जरवेशन से बच सकें इस लिए कामौफ्लाज करना ज़रूरी होता है !
जरुर पढ़े : अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
कांसिल्मेंट क्या है(What is concealment) :
देखभाल को नाकारा करना ही कांसिल्मेंट है ! बनावती चीजों को कुदरती चीजों में
मिलाना ही कांसिल्मेंट है !
कामौफ्लाज के उसूल(Camouflage ke usul) :
- दुश्मन के आंख और कैमरा को धोखा देना
- दुश्मन के पायलट को गलत जगह दिखा कर गलत प्लान बनवाना
- दुश्मन के पट्रोल को रेक्की में डिले करना
- दुश्मन से अपना इरादा छुपाना
- ज़मीन के मुताबिक पोजीशन लेना
- छाया का छुपाना
- बेक ग्राउंड से मिलाना
- सकल को तोडना
- ट्रैक प्लान
जाती(खुद और सामान की ) कामौफ्लाज
की अहमियत(Jati camouflage ka ahmiyat)
जवानों का खुद का
कामौफ्लाज जंगल की में बहुत ऊँचे दर्जे का होना चाहिए क्यों की जंगल के अन्दर जो लारी होती है वोह नजदीक से
नजदीक की होती है !इसलिए उच्चे दर्जे का कामौफ्लाज ही एक जवान को बचा सकता है और
दुश्मन के नजदीक से नजदीक जा के मार डालने की अवसर प्रदान करती है !
जाती कामौफ्लाज में ध्यान देने वाला सामान(Jati saman jinka camouflage karna chahie)
- स्टेल हेलमेट 1 ½ ‘ x 1 ½ ‘ का टाट(घास )
- फेस पर फेस क्रीम
- वेहिकल का कामौफ्लाज
- ड्रेस
- इक्विपमेंट
- शूज
- आर्म्स
- वेपन्स
- शैडो
- बीडी और सिगरेट
- स्काई लाइन
पोजीशन क कामौफ्लाज(Camouflage ke samay position chunte samay dhyan me rakhne wali bate)
- मशहूर निशान या उसके पास न हो
- ताज़ा मिटटी का कामौफ्लाज करना
- मोर्चे तरतीब वार न हो
- पोजीशन छोड़ते समय पीछे को हरकत करें
- पोजीशन छोड़ते समय सामान न छोड़े
डमी पोजीशन(Dhokha dene ke lie Dummy position banana)
इससे दुश्मन का ध्यान अलग
चला जाता है और उसपर विजय हासिल कर सकते है !
जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
कामौफ्लाज की बातें(Camouflage karte samay dhyam me rkne wali baten)
- कम से कम हरकत करना
- हवा से गिरने वाली घास झड़ी से कामौफ्लाज न करे
- हर जवान की जिम्मेवारी है
- कामौफ्लाज का मतलब छुपाओ ही नहीं बल्कि टास्क भी पूरा करना है
- ज़रूरत से ज्यादा कामौफ्लाज न करें !
इस प्रकार से कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा !ब्लॉग को सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर कर हमलोगों को सपोर्ट करे
इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
Download this post from here
Download this post from here
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
No comments:
Post a Comment