Search

21 September 2016

एक मिनट ड्रिल - एक हाथ से मगज़ीन को भरना

पिछले पोस्ट में हमने एक मिनट  ड्रिल - एक हाथ से AK-47 को खलना और जोड़ना के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम  एक और एक मिनट ड्रिल - एक हाथ से मागज़ीने को भरना(Ek hath Rifle se magzine ko bharna)  के बारे में जानकारी शेयर करेगे !


जैसे हम जानते है की पुलिस और आर्म्ड फाॅर्स के जवानों का जो प्राइम टास्क(Primary Task) है वह है लॉ & आर्डर(Law & Order) को बनाये रखना तथा अपराध को होने से रोखना ! इस अपराध को रोकने के लिए उन्हें बहुत बार ऐसा होता है की अपने जान को भी जोखिम में डालना पड़ता है और और अपराधियो से हथियार का सामना करना पड जाता है जिसे बदले में अपनी बचाव या आप जनता के बचाव में पुलिस को भी फायरिंग करनी  पड़ती है ! 


एक हाथ से मगज़ीन को भरना 
फायरिंग के दौरान अगर कभी भी एक हाथ में चोट लग जाये तब  मागज़ीन  को  जल्दी से जल्दी भरना पड़े  जब अगर एक मगज़ीन किसी कारन बस काम नहीं करती है तो राउंड्स को दूसरी खाली पड़ी मगज़ीन में जल्दी से जल्दी  भर कर फायर में सामिल करना पड़ता है !

जरुर  पढ़े : एक हाथ से राइफल के मगज़ीन को भरना




ड्रिल के सामान(Drill ke saman) : 
  1. AK-47 के मगज़ीन और 20 राउंड्स (AK-47 ke magzin aur 20 rounds ) 
  2. एसएलआर के दो मगज़ीन और 20 राउंड्स(SLR  ke  do magzin aur 20 rounds )
  3. 9 mm पिस्तौल दो मगज़ीन और 20 राउंड्स ((9 mm pistok ke  do magzin aur 20 rounds )
ड्रिल करने की तरतीब(Drill karne ki tartib) : 
  1. इस ड्रिल में ट्रेनीज को एक मिनट में 20 राउंड्स को AK-47 के मगज़ीन में भरना रहता है !
  2. उसके बाद एक मिनट में एसएलआर के दो मगज़ीन में 10-10 राउंड्स भरना रहता है !
  3. और फिर एक मिनट में 9 mm पिस्तौल का दो मगज़ीन में 10-10 राउंड्स भरना है !
इस ड्रिल को किसी भी सीक्वेंस में कराया जा सकता है और बार बार प्रैक्टिस करने से जवान इन मग्ज़िनो को कम से कम समय में भरने के कबी हो सकते है जो की जरुरत पड़ने पे ऑपरेशन के दौरान बहुत काम आएगा ! 
जरुर  पढ़े : राइफल को तेजी के साथ सफाई करना

इस प्रकार से एक हाथ से मगज़ीन भरने से सम्बंधित  ड्रिल समाप्त हुवा !उम्मीद  है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
इन्हें भी पढ़े :
  1. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  2. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  3. One Minute Drill training करने का तरीका 
  4. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  5.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  6. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  7. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  8. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  9. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
  10.  वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास



No comments:

Post a Comment

Add