पिछले पोस्ट में हमने टियर स्मोक गैस के स्टोरेज के बारे में बात किया था इस पोस्ट में मै टियर स्मोक फायर करने वाले के टियर स्मोक फायर करते समय टियर स्मोक स्क्वाड कमांडर को क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए(Do and Don't do for tear smoke squad) तथा क्या क्या सावधानिया बरती चाहिए इसके बारे में बात करेंगे !
जैसे हम जानते है की मजमा को तितर बितर करने का उत्तम और बिना जख्म दिया तितर बितर करने के लिए टियर स्मोक सबसे प्रभावी तरीका है ! लेकिन टियर स्मोक के स्क्वाड कमांडर को कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए टियर स्मोक को छोड़ते समय ! निम्न बाते है जीसको करना या नहीं करना चाहिए टियर स्मोक को फायर करते समय !
जरुर पढ़े : आश्रू गैस के प्रकार तथा उसके उपयोग
(a) टियर स्मोक स्क्वाड कमांडर को क्या करना (Tear smoke commander should do):
(c) टियर स्मोक स्क्वाड कमांडर के लिए कुछ सावधानिया(List of precuations for tear smoke commander)
इस प्रकार से टियर स्मोक के सदस्य और उसके कमांडर को टियर स्मोक फायर करते समय क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए की संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई !और उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर कर हमलोगों को सपोर्ट करे
Tear smoke firing |
जैसे हम जानते है की मजमा को तितर बितर करने का उत्तम और बिना जख्म दिया तितर बितर करने के लिए टियर स्मोक सबसे प्रभावी तरीका है ! लेकिन टियर स्मोक के स्क्वाड कमांडर को कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए टियर स्मोक को छोड़ते समय ! निम्न बाते है जीसको करना या नहीं करना चाहिए टियर स्मोक को फायर करते समय !
जरुर पढ़े : आश्रू गैस के प्रकार तथा उसके उपयोग
(a) टियर स्मोक स्क्वाड कमांडर को क्या करना (Tear smoke commander should do):
- मजमे के रवैया , हालत और जगह के देखते हुए आश्रू गैस का इस्तिमाल करना चाहिए!
- जरुरत के मुताबिक ही गैस इस्तेमाल करना चाहिए !
- गैस इस्तेमाल करते समय गैस स्क्वाड का सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए !
- जिस जगह पर ठोस गैस के ग्रेनेड /शेल्लो से आग लगने की अंदेशा हो वह माया गैस का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर गैस टोर्च का प्रयोग करना चाहिए !
- सार्वजनिक स्थान पर गैस के इस्तेमाल से पहले वह के निवासिओ को सूचित करना चाहिए और बचने का तरीका बताना चाहिए !
- मौसम हवा का ध्यान रखते हुए गैस का इस्तेमाल करना चाहिए !
- लाइन ऑफ़ रिलीज ऐसे जगह बनाये जहा से मजमे पर उसका असर ज्यादा हो !
- जहाँ ग्रेनेड /शेलो का इस्तेमाल करना संभव न हो वह गैस टोर्च का इस्तेमाल करे !
- जहा तक हो सके औरतों और बच्चोके मजमे पर गैस टोर्च का इस्तेमाल करें !
- ग्रेनेड तथा शेलो को इस्तेमाल से पहले इस बात का यकीं करो की कहीं इनकी बॉडी में टूट फुट तो नहीं है !
- शेलों को एंगल से ही फिरे करना चाहिए !
- गैस इस्तेमाल करते समय ढीली करवाई न करे !
- ब्लास्ट कार्ट्रिज को किसी के चेहरे पर फायर नहीं करे !
- फ्लाइट रायट शेल को खुले मजमे पर इस्तेमाल नहीं करे !
- शेलो पर किसी सकत दिवार पर डायरेक्ट फिरे नहीं करना चाहिए !
- निश्चित करे की रायट ड्रिल पार्टी कमांडर के हुकुम के बिना कोई करवाई न करे !
- बहुत तेज हवा में आश्रू गैस को इस्तेमाल न करे !
- बिना जरुरत के गैस स्क्वाड को रेस्पिराटर न पहनाए!
- ढलवां जमीन तथा छतो पर ग्रेंडे तथा शेल का इस्तेमाल न करे !
- गैस पार्टी को मजमा तितर बितर होने के तुरंत बाद अपने जगह से मत हटाओ !
(c) टियर स्मोक स्क्वाड कमांडर के लिए कुछ सावधानिया(List of precuations for tear smoke commander)
- फायर किये हुए प्रैक्टिस शेल के खोखे को कैप लगाने के पहले गैस गन में डालकर इन्हें देख लेना चाहिए! की यह बरेल से ठीक प्रकार से गुजरता है या नहीं !
- कई बार शेल के फायर करने पर शेल के प्रोजेक्टिल का शक्ल टेढ़ी मेढ़ी हो जाती है तो वह बैरल में नहीं आता ! यानि कैप चढाने से पहले ये देखलेना चाहिए की क्या इसका प्रोजेक्टिल बैरल में ठीक से आता है ! जो प्रोजेक्टिल टेढ़ा हो गया है उसको खोखले ब्लाक में लगा के लकड़ी इ हथोड़े से पिट कर सीधा कर ले !
- पर्कुएसन(Percuation cap) लगते समय कभी भी पर्कुएसन के ऊपर जोर से ठोकर नहीं मरना चाहिए नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता है !
- पर्कुएसन कैप क लगते समय चश्मे का उपयोग करना चाहिए ताकि हादसा से बचा जा सके !
इस प्रकार से टियर स्मोक के सदस्य और उसके कमांडर को टियर स्मोक फायर करते समय क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए की संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई !और उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा! अगर की कमेंट होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर कर हमलोगों को सपोर्ट करे
इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
इन्हें भी पढ़े :
- 7.62mm LMG का दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त फायर का तरीका
- LMG के चाल तथा फौरी इलाज से दूर होने वाले 4 LMG के रोके l
- ट्राईपोड़ और LMG को माउंट और डिसमाउंट करने का तरीका
- 7.62 LMG को फिक्स्ड लाइन पर लगाने और फायर करने का तरीका
- 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
- 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
- 51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
- 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
- स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
- 30mm AGL के बेसिक टेक्नीकल डाटा , विशेषताए और पार्ट्स का नाम
No comments:
Post a Comment