Search

15 जुलाई 2016

X-95 राइफल का परिचय और बेसिक स्पेसिफिकेशन डाटा

पिछले पोस्ट में हमने  ग्रेनेड की चाल (Grenade ka chal) के बारे में जानकारी हासिल की और इस पोस्ट में हम X-95 राइफल के बारे में परिचय (X-95 rifle  ka basic data) तथा आम डाटा के बारे में जानकरी शेयर करेंगे !


परिचय(X-95 rifle ka parichay) : जैसे की हम जानते है की X-95 राइफल एक असाल्ट राइफल है जो की इसराइल की एक इजराइल वेपन इंडस्ट्री ने 2003 में निर्माण  किया और 2010 में  नक्सलवाद, आतंकवाद, एवं उग्रवाद से लड़ने के लिए इस राइफल को इजराइल से भारत ने आयात किया ! अभी भारत में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल इस्तेमाल कर रहा है ! इसका एक कस्टमाइज वर्शन आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड  जिसका नाम zittara रखा है ! 



 यह राइफल दिन और रात के समय में अपने साईट के सहायता से फायर डालने में सक्षम है !जिससे गुर्रिल्ला लड़ाई तथा रात्रि ऑपरेशन के लिए एक उत्तम राइफल है !


इस र्राइफल में 5.56mm x 45mm बॉल अम्मुनिसं का इस्तेमाल किया जाता है जो की NATO स्टैण्डर्ड का है ! यह इंसास राइफल से 25% हल्का तथा 33 cm छोटा है ! इसका मागज़ीने स्टील का बना होता है ! इसके बट में बफर होने के कारण इसमें पीछे के झटके कम लगता है !

X-95 राइफल

साईट(X-95 rifle ka sight) : इसमें तीन प्रकार के साईट इस्तेमाल होता है :
  1. बैकअप साईट
  2. मोर इंटीग्रल रिफ्लेक्स साईट
  3. ऑप्टिकल साईट

सुरक्षा सम्बंधित कुछ हिदायते
  • राइफल को अच्छी तरह से चेक करे
  • X-95 असाल्ट राइफल से केवल ट्रेनड जवान ही इस्तेमाल करे
  • ये हमेश इस्तेमाल की राइफल नहीं है  इसे जनरल पुलिस ड्यूटी में इस्तेमाल न करे
  • फायर करने से पहले ज़ेरोइंग करे
  • राइफल से हिप पोजीशन से फिरे करे . बट के ऊपर हाथ का सपोर्ट ले !

टेक्निकल डाटा(X-95 Rifle ka basic technical data) :
  1. कैलिबर : 5.56mm
  2. अमुनिसन : 5.56mm x 45 mm OFV और NATO स्टैण्डर्ड
  3. मगज़ीन कैपेसिटी : 30 राउंड्स
  4. वजन : 03 किलोग्राम
  5. खली मगज़ीन का वज़न : 220 ग्राम
  6. भरी मगज़ीन का वज़न : 380 ग्राम
  7. भरी मगज़ीन के साथ राइफल का वज़न :3.6 किलो ग्राम
  8. राइफल की लम्बाई : 59 cm
  9. बैरल की लम्बाई : 33 cms
  10. बोयनेट की लम्बाई : 27 cms
  11. कवर के साथ बेनट की लम्बाई: 31cms
  12. ग्रूव्स कितने होते है : 06 दाहिने की टर्न होता 1.7 इंच घुमाव
  13. मजल वेलोसिटी : 860 मीटर/सेकंड
  14. साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर: 700 से 1000 राउंड्स
  15. कारगर रेंज : 700 मीटर

यह एक छोटा सा परिचय रहा X-95 राइफल की उम्मीद है पसंद आया होगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे


20 टिप्‍पणियां:

  1. Please check and clarify of effective ramge of X-95 assault rifle

    जवाब देंहटाएं
  2. Pharhaps it's wrong ,because I known about x95 with 5types sight

    जवाब देंहटाएं
  3. Sir eska full magazine ka sath weight 3.380gm hona chahya aur batao ke Ess main Koon se dhatoo ka istamal kiya gaya hai

    जवाब देंहटाएं
  4. Good help,x95 rifle chal ko be include karen

    जवाब देंहटाएं
  5. Rifle range 400 MTR hai aur lambai badal ki 330 hai rayfal ki lambai 590 mm hai

    जवाब देंहटाएं

Add