Search

07 July 2016

राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

पिछले पोस्ट में ट्यूब लौन्चिंग का बेसिक डाटा के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम नॉ-36 ग्रेनेड को ट्यूब लौन्चिंग से कैसे फायर करने के लिए तैयार(Tube launching se kaise fire karte hai) करते है, ग्रेनेड का ट्यूब लौचिंग के साथ  फायरिंग पोजीशन(Tube launching ke sath grenade ka firing position) और ट्यूब लौन्चिंग से फायर करने वाले ग्रेनेड की चाल(Rifle grenade ka chaal) यादी के बारे में जानकारी शेयर करेंगे ! लेकिंग सबसे पहले एक सवाल जो एक रीडर ने पूछ है उसका जवाब

जरुर पढ़े: ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए

सवाल : ग्रेनेड का इगिनाटर सेट कितने प्रकार के होते है तथा इसका पहचान क्या होता है (Grenadeka ignitor set ka prakar aur uska pahchan)? तो इसका जवाब है की ग्रेनेड के इग्निटर सेट दो प्रकार के होते है



  1. एक जिसका फ्यूज का रंग  सफ़ेद होता है और रात को पहचानने के लिए इसके फ्यूज के ऊपर रब्बर या कागज का एक छल्ला लगा रहता है इसका जलने का टाइम 4 सेकंड का होता है ये ज्यादातर हाथ से फेकने वाले ग्रेनेड में इस्तेमाल होता है !
  2. दूसरा जिसका फ्यूज का रंग पिला होता है और इसके ऊपर छल्ला नहीं लगा रहता है और इसका जलने का समय 7 सेकंड का होता है ये इग्निटर राइफल से फिरे करने वाले ग्रेनेड में इस्तेमाल होता है !  
जरुर पढ़े: ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !


 राइफल को ग्रेनेड फायर करने के लिए तैयार करना (Rifle ko greade fire karne ke liye taiyar karna):
  • ग्रेनेड साईट को 90 डिग्री के कोण में खड़ा करें
  • चेंज लीवर की पोजीशन को R या B पे करे और राइफल को कॉक करके HOD लगायें
  • HD कार्ट्रिज ले और्चाम्बेर में दाखिल करे
  • यकीन करें की चैम्बर में राउंड अच्छी तरह से बैठ गया है और चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दे !
  • चेंज लीवर का पोजीशन को S पे करे
 ग्रेनेड को भरना राइफल के ऊपर(Grenade ko bharna rifle ke upar)
  • तैयार किया हुआ ग्रेनेड को निरिक्षण करते हुए ग्रेनेड को ट्यूब लौन्चिंग के ऊपर चढ़ाये ! चेक करे की ग्रेनेड ठीक तरह से फिट हो गया हो
  • रेंज मिलने के बाद रेंज कण्ट्रोल पिन को निकाले और ट्यूब लौन्चिंग को राइफल के ऊपर फिट करे
  • फायरिंग पोजीशन अख्तियार करें और सेफ्टी पिन को निकले !

राइफल से ग्रेनेड को फायर करने के लिए फायरिंग पोजीशन(ifle grenade ko fire karne ke liye position)
Rifle grenade ki firing position-sitting position
Rifle grenade ki firing position-sitting position
  1. नीलिंग पोजीशन(Rifle grenade ka kneeling postion) : बाएँ पाँव को टारगेट की सिद्ध में लगाये और राइफल के बट के आगे वाला भाग ज़मीन पे लगा हुआ हो और पीछे वाला भाग सैंड बैग पर लगा हुआ हो ! बाएँ हाथ से फ्रंट हैण्ड गार्ड पर पकडे !
  2. सिटिंग पोजीशन(Rifle grenade ka sitting postion) : दायें पांव को लम्बा और बाएँ पांव को आधा मोड़ कर बैठे बाकि की करवाई नीलिंग पोजीशन की तरह !
जरुर पढ़े:36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम


राइफल ग्रेनेड के चाल(Rifle grenade ka chaal) : जब राइफल के ट्रिगर दबाते है तो HD कार्ट्रिज फायर होता है जिससे गैस पैदा होता है ! गैस के तकात से ट्यूब लौन्चिंग राइफल के फ़्लैश एलिमिनाटर से अलग होक हवा में उड़ने लगता है ! इस उड़ान के दौरान चाँद सेकंडो इ बाद अर्मिंग रिंग सेट बैक के धक्के से निचे गिर जाता है और लीवर आजाद हो जाता है !स्ट्राइकर स्प्रिंग की ताकत से .22 कैप पर चोट मरता है जिससे आग की चिंगारी पैदा होती है और सेफ्टी फ्यूज को आग लगा देती है ! सेफ्टी फ्यूज अपने टाइम से जलते हुए दिटोनेटर पास पहुचती है जिससे दिटोनेटर फट जाता है साथ ही जिसके धमाके से ग्रेनेड के अन्दर भरे हुए HE बारूद भी फटता है और ग्रेनेड चूर चूर हो कर फट जाता है !

राइफल के ऊपर लोड किया हुवा ग्रेनेड को बिना फायर किए उतारने का तरीका (rifle ke upar load liye huwe grenade ko bina fire utarne ka tarika)
  • चेंज लीवर को "S" पर करें 
  • ट्यूब लौन्चिंग को बाएँ हाथ से पकड़ कर सेफ्टी पिन को लगायें 
  • ट्यूब लौन्चिंग को फ़्लैश एलिमिनाटर से अलग करे !
  • रेंज कण्ट्रोल पिन को लगायें अगर निकले हो तो ,
  • राइफल को खली करे 
  • ग्रेनेड को सुरक्षित जगह पे रखे !

राइफल ग्रेनेड का फायर और मिस फायर(Rifle grenade ka fire aur mis fire ki karwai)

  • सबसे पहले ग्रेनेड को फायर के लिए तैयार करे !ट्यूब लौन्चिंग और ग्रेनेड को तैयार करने के बाद फायरिंग पोजीशन अख्तियार करे और ले की करवाई करें !
  • टारगेट , ग्रेनेड का शोल्डर और फायरर का सर एक सिद्ध में हो और चेंज लीवर सेफ पर 
  • फायर के हुकुम पर चेंज लीवर को "R" पर करें और ट्रिगर को दबाएँ ! ग्रेनेड फायर हो जायेगा !
  • मिस फायर होने पर चेंज लीवर को "S" पर करें दायें हाथ से सेफ्टी पिन को लगायें ! ट्यूब लौन्चिंग को राइफल से अलग करे !
  • दूसरा HD कार्ट्रिज को लगाये और दोबारा फायर के लिए फिर से तैयार करे !



इस प्रकार से राइफल ग्रेनेड को फायर करने के लिए तैयार करते और फायर करते है उमीद है की पोस्ट पसंद आया होगा कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !

इसे भी पढ़े:

No comments:

Post a Comment

Add