Search

31 July 2016

ड्रिल: धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई

पिछले पोस्ट में  हमने  "विशार्जन, लाइन तोड़ और स्वस्थान " के बारे में जानकारी हासिल की है ! इस पोस्ट में हम खली हाथ ड्रिल " धीरे चाल से सामने सलूट(Dhire chaal se samne salute)" के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !


धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत(Dhire chaal se samne salute ki jarurat) :तेज चाल में सामने सलूट की हरकतों को दुरुस्त करने के लिए धीरे चाल से सामने सलूट की करवाई की जाती है!

जरुर पढ़े :  फूट ड्रिल -धीरे चल और थम

धीरे चाल से सामने सलूट की वर्ड ऑफ़ कमांड(Dhire chaal se samne salute ki word of command) : वर्ड ऑफ़ कमांड और नमूना दिखाते समय उस्ताद को चाहिए की स्क्वाड को आधे दायरा में खड़ा करे औरउसके बाद कमांड और करिवाई का नमूना दे !
  • धीरे चाल से सामने सलूट की सामान्य वर्ड ऑफ़ कमांड : सामने से धीरे चल बढ़ो , सलूट करना सामने सलूट सलूट !
  • धीरे चाल से सामने सलूट की गिनती से  वर्ड ऑफ़ कमांड:  सामने से  धीरे चल बढ़ो , गिनती से सलूट करना सामने सलूट एक, एक-दो , स्क्वाड दो , स्क्वाड तीन , स्क्वाड चार , स्क्वाड पांच, बढ़ो , थम एक दो !
धीरे चाल से सामने सलूट की ड्रिल करवाई(Dhire chaal se samne salute ki drill karwai) : 
  1. तेज चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  गिनती से सलूट करना सामने सलूट एक , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उससमय मिलता है जब बाएँ पांव दाहिने पांव को क्रॉस कर रहा हो या दाहिने पांव जमीन पर हो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर थम करेने शोउटिंग करे एक दो ! वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है सामने से धीरे चल बढ़ो , गिनती से सलूट करना सामने सलूट थम , एक -दो 
  2. इस पोजीशन ऑफ़ सावधान  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो - तो खड़े खड़े सामने सलूट करे और काउंट करे स्क्वाड - एक,दो,तीन,एक ! इस पोजीशन में देखने वाली बातें : एक  बार खड़े खड़े सामने सलूट  की करवाई की हुई !   बाकि की पोजीशन सावधान !
  3.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  स्क्वाड -तीन  तो दुबारा सामने सलुट करें और काउंटिंग करे स्क्वाड तीन -एक,दो,तीन ,! इस पोजीशन में देखने वाली बातें सामने सलूट किया हुआ सावधान पोजीशन में खड़ा!
  4.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  स्क्वाड -चार तो  पीछे मुड की करवाई करे ! इस पोजीशन में देखने वाली बात 180 डिग्री पीछे मुड की करवाई की हुई बाकि की पोजीशन सावधान 
  5.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है  स्क्वाड -पांच  तो बाएँ पांव से धीरे चाल की करवाई शुरू करें और शौतिंग करे बढ़ो ! स्क्वाड पांच बढ़ो -थम एक-दो !

इस प्रकार से धीरे चाल से सामने सलूट की करवाई पूरी हुई !उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट या सुझाव हो तो जरुर दे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  करके हमलोगों को सपोर्ट करे!

इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करकेडाउनलोड कर सकते है !

इसे भी  पढ़े :
  1. एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
  2. 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  3. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  4. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  5. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  6. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  7. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  8. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  9.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  10. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई

No comments:

Post a Comment

Add