Search

08 June 2016

INSAS LMGमें पड़ने वाली गैस की कमी का रोक और उसे दूर करने का तरीका

पिछले पोस्टो में हमने एलेमजी के फौरी इलज़ा से रोक दूर  करना तथा शख्त खिचाव के रूक दूर करने का तरीका के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम इंसास एलेमजी के गैस के कमी का रोक दूर करने का तरीका के बारे में जानकारी हासिल करेंगें !
INSAS LMG
INSAS LMG



अगर एलेमजी फायर करते करते पीछे ना आये तो शख्त खिचाव के अलावा गैस की कमी भी एक कारन हो सकता है अगर हम चेक करते है और एलेमजी आसानी से कॉक हो जाता है तो इसका मतलब की शख्त खिचाव का रोक नहीं है इस लिए अब हम गैस की कमी का रोक समझ कर उसे दूर करेंगे !


गैस की कमी के रोक को दूर करने का तरीका :
  • कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से बहार निकले !
  • एलेमजी को कॉक करें और पुर्जो को आगे जाने दे !
  • चेंज लीवर की पोजीशन “S” प् करें !
  • एलेमजी को कंधे से निचे लायें !
  • एलेमजी  के बाएँ बदन को आगे ले जाएँ !
  • गैस रेगुलेटर का मुलाहिजा करे अगर रेगुलेटर की पोजीशन लो पे हो तो किसी कपडे की मदद से रेगुलेटर की पोजीशन हाई पे करे !
  • ध्यान रखे की हाथ बैरेल को न छुए नहीं तो अगर बैरेल गर्म होगा तो हाथ जल जायेगा !
  •  अगर गैस रेगुलेटर की पोजीशन पहले से ही हाई पे हो तो गैस प्लग  को खोले और गैस वेंट तथा गैस प्लग की सफाई करे  !


सफाई के बाद गैस प्लग को जोड़ दे और गैस रेगुलेटर की पोजीशन हाई से लो करे चेंज लीवर की पोजीशन को पहले वाली  पोजीशन में ले जाये !एलेमजी को कंधे पे ले जाये और फायर में सामिल करे एलेमजी टिक फायर करेगा !


गैस की कमी के रोक  का मुख्य कारन : इस रोक का मुख्य कारन गैस वेंट का गन्दा होना जिससे की पर्याप्त मात्र में गैस नही मिल पा राही है की चाल वाले पुर्जे पीछे की हरकत कर सके !उस गैस की मात्र को या तो गैस रेगुलेटर की पोजीशन लो से हाई में कर के बढ़ाते है ! अगर गैस रेगुलेटर आलरेडी  हाई पे है तो गैस वेंट की सफाई कर के गैस की मात्र को बदाय जाता है !


उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर कोई सजेसन हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरीर लिखे !

No comments:

Post a Comment

Add