Search

09 June 2016

INSAS LMG में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उसे दूर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने इंसास एलेमजी में पड़ने वाले रोके और उसको दूर करने के तीन तरीको के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम इंसास एलेमजी में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उनको दूर करने का तरीका के बारे में जानकारी हासिल करेगें !


अगर एलएमजी फायर करते करते रुक जाये और पिछले पोस्टो में डिस्कस किये गए तीनो उपाय करने पे भी एलएमजी फायर न करे तो हो सकता है की एलेमजी में कोई अन्य रोक पद गया है ! एलेमजी के अन्य रोको में निम्न रोके आती है :



  1. फायरिंग पिन का टूटना
  2. एक्सट्रैक्टर का टूटना और
  3. चैम्बर में कटा हुवा राउंड

5.56 mm INSAS LMG and Parts's name
5.56 mm INSAS LMG and Parts's name
अन्य रोको के दौरान फायरिंग पिन और एक्सट्रैक्टर के टूटे होने पे करवाई इस प्रकार से करे :

  • कलमे वाली अंगुली ट्रिगर  से बहार निकले !
  • मग्जिन कैच को दबाते हुए मग्जिन को  उतारें !
  • एलएमजी को कॉक करें और पुरजो को आगे जाने दे !
  • एलेमजी को कंधे से निचे लायें !
  • एलएमजी को खोल दे !
  • फायरिंग पिन और एक्सट्रैक्टर का मुलाहिजा करे !
  • अगर टुटा हो तो उसकी बदली करे !
  • फिर से एलेमजी को कंधे पे लेजाये
  • भरी हुई मग्जिन चढ़ावे 
  • कॉक करे और दुरुस्त शिस्त लेके फायर में सामिल करे !
  • एलेमजी दुरुस्त फायर करेगा !


अन्य रोको के दौरान अगर एलेमजी के चैम्बर में कटा हुआ राउंड होने पे करवाई इस प्रकार से करे
  • कलमे वाली अंगुली ट्रिगर से बहार निकले !
  • एलेमजी को कॉक करे और चाल वाले पुर्जो को आगे जाने दे !
  • एलेमजी को खोल दे
  • एलेमजी को दोनों हाथो से पिस्तौल ग्रिप पे पकडे  !
  • और एलेमजी को अपने बदन से आगे करे और चैम्बर का मुलाहिजा करे !
  • अगर चैम्बर में कटा हुवा राउंड है  तो एलेमजी को जोड़ दे !
  • एलेमजी को कॉक करे और  होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस (HOD) को लगा दे !
  • क्लीयरिंग प्लग ले और क्लीयरिंग प्लग के बेस और सेन्टर पिन को टाइट  करें
  • टाइट करने के बाद क्लीयरिंग प्लग केम्बर में दाखिल करे!
  • चाल वाले पुर्जो को आगे जाने दे
  • एलेमजी को कॉक करे  और होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस लगाये !
  • कॉक करने से क्लीयरिंग प्लग बहार निकल आएगा तो यकीं करे की उसके साथ कटा हुआ राउंड भी बहार आ गया हो !
  • क्लीयरिंग प्लग को अनस्क्रू करे और उससे कटा हुवा राउंड को बहार निकले !
  • इस प्रकार से एलेमजी का कटा हुआ राउंड की रोक दूर की जाती है , इसके बाद एलेमजी को  कंधे पे ले जाए मग्जिन  अच्छी तरह से चढ़ाये और दुरुस्त शिस्त ले के फायर में सामिल करे एलेमजी ठीक फायर करेगा !


 क्लीयरिंग प्लग के तीन हिस्से होते है :
  1. बेस
  2. स्लीव और
  3. सेन्टर पिन

एलेमजी के अन्दर कटा केस के रोक होने को निम्न दो कारन होते है :

  1. चैम्बर का ज्यादा गर्म होना और
  2. कार्ट्रिज केस के मेटल का कमजोर होना



 इस प्रकार से एलेमजी का कटा हुआ राउंड की रोक दूर की जाती है
उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा ! अगर कोई सजेसन होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे

3 comments:

  1. Jai hind sir
    Kuch mukya hatyaronka IP ko post kardijiye sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you mere blog ko visiting karne ke lie. Index section ko click kar ke dekh sakte hai waha karib 150 posts hathiyaro ke hai

      Delete
  2. thank you for visiting my blog please visiting and also ask your friends to do visit.

    ReplyDelete

Add