पिछले पोस्ट में हमने पुलिस यूनिफार्म का महत्व और उसके इतिहास के बारे में जानकारी शेयर किये ! इस पोस्ट में हम जानेगें की पुलिस यूनिफार्म को पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते !
जैसे हम जानते है की किसी युनिटके जवानों का ड्रिल दिखकर यह पता लगाया जा सकता है की उस यूनिट के अन्दर डिसिप्लिन के स्तर क्या है उसी तरह से किसी जवान या अधिकारी का यूनिफार्म पहनने और उसके रख रखाव का तरीका देख कर उस जवान या अधिकारी का व्यक्तिव के बारे में जाना जा सकता है !
जरुर पढ़े : यूनिफार्म का महत्व और पहनने का तरीका
अगर किसी जवान या अधिकारी का टर्न आउट उत्तम स्तर का है, तो इससे उस जवान/अधिकारी का पर्सनालिटी का पता चलता है! और जवान/अधिकारी की self-discipline, loyal, hard worker और trustworthy का पता लगता है जब की खराब टर्न आउट वाले पुलिसमैन देखने पे जो उसकी और पुलिस की छवि जन मानस के दिमाग में बनता है वह है की ये पुलिसवाला indiscipline , कामचोर और अविश्वासी है यानि अगर आप का टर्न आउट ख़राब है तो आप आम आदमी को उतना प्रभावित नहीं कर सकते है और आम आदमी आपके और आकर्षित नहीं होगा ! और सीनियर अधिकारी उसको डाटते फटकारते रहेगे और ऐसे किसी बेकार जगह पे ड्यूटी के लिए डाल देंगे जिसकी कोई अहमियत ना हो ! कोई भी पुलिस जवान या अधिकारी अच्छी टर्न आउट तभी मेंटेन कर सकता है जब ओ यूनिफार्म पहनते समय अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हो !
जरुर पढ़े : ड्रिल में खुली लाइन और निकट लाइन चलने का तरीका :
एक प्रभाविक पुलिस ऑफिसर बनने में टर्न आउट का बहुत महत्व होता है ! सही टर्न आउट कैसे हासिल करे इसके सन्दर्भ में पुलिस ड्रिल मैन्युअल में बहुत ही स्पस्ट लिखा हुवा है की यूनिफार्म पहनते समय किन किन बाते का ध्यान रखा जाय ! जैसे :
- टोपी या कैप
1. टोपी या कैप आपके अपने आर्गेनाईजेशन के pattern का हो !
2. सही साइज़ का हो
3. अगर बारेट कैप है तो सही तरह से सिर में बैठा हो और सही दाहिने ढलान बना हो जो दाहिने कण को अधि ढका हो !
4. साफ सुथरा हो पसीना और तेल का कोई निशान हो !
5. प्रोपर बल कटे हुए होने चाहिए !
जरुर पढ़े :ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेने का तरीका
- चेहरा
1. दाढ़ी अच्छी तरह से बनी हुइ होनी चाहिए !
2. अगर दाढ़ी रखने की अनुमति है तो दाढ़ी और मुछ अच्छी तरह से groomed हना चाहिए !
- शर्ट
1. अच्छी तरह से सिला हुआ होना चाहिए और सरीर में पूरीतरह से बैठा हुवा होना चाहिए !
2. अच्छी तरह से साफ और sleeves अच्छी तरह से rolled होना चाहिए अगर full sleeve शैर्ट है तो !
3. सभी बटन अच्छी तरह से लगे हुए होने चाहिए , कोई बटन टूटा फूटा ना हो !
4. रैंक बैज साफ हो और अच्छी तरह से सही जगह लगा हुआ हो !
5. शर्ट का सिलाई का धागा लटका हुआ दिखाई न दे !
6. लान्यार्ड और विसल अच्छी तरह से लगा हुआ हो
जरुर पढ़े: ड्रिल धीरे चल और थम का तरीका
- बेल्ट
1. बेल्ट टाइट होना चाहिए !
2. बेल्ट का बकल सामने और शर्ट के बटन के सिधाई में होना चाहिए
3. अगर वेब बेल्ट पहने ओ तो उसका पटल का लूप अच्छी तरह से पोलिसद हो और दोनों लूप सही जगह पे लगा हुआ होना चाहिए और पिछे लगा हुआ लूप बिच्चो बिच होना चाहिए !
4. वबेल्ट अच्छी तरह से पोलिश किया होना चाहिए
जरुर पढ़े : ड्रिल तेज चल और थम का तरीका
- फुलपैंट
1. पुलिस/मान्य पैटर्न और अच्छी फिटिंग वाला होना चाहिए विशेष कर वेस्ट पर ! निचे की मोहडी न ज्यादा टाइट या न ज्यादा लूज ही ओना चाहिए !
2. अच्छी तरह से साफ और आयरन किया हुआ होना चाहिए !
3. बेल्ट के लिए बना हुआ लूग का साइज़ न बड़ा और नही छोटा होना चाहिए !
- सोक्स(मोजा)
1. ऊपर तक खीचा हुआ होना चाहिए !
2. अगर इलास्टिक ख़राब हो गया हो तो रबर bend से ऊपर दबा हुआ होना चाहिए !
3. फटा हुआ सॉक्स कभी नहीं पहनना चाहिए !
जरुर पढ़े : ड्रिल दाहिने, बाये और पीछे मुड के तरीके
- जूता
1. जूता मान्य पैटर्न का ही पहनना चाहिए !
2. लैस टाइट और बिना किसी टर्न का होना चाहिए !
3. जूता अच्छी तरह से पोलिश किया हुआ होना चाहिए !
4. जुटे का सोले भी अच्छी तरह से साफ होना चाहिए
उपरोक्त पॉइंट्स को ध्यान में रखना चाहिए जबकभी भी यूनिफार्म पहनते है
मान्य पैटर्न के जुटे आज कल ऑनलाइन भी मिलते है जो सस्ता भी होते है अच्छा भी जिसे घर बैठे भी मंगाया जा सकता है
download pdf version of "Police Uniform ko pahnte samay dhyan me rakhne wali baten"
No comments:
Post a Comment