Search

09 May 2016

9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका

9 mm कार्बाइन के मग्जिन को भरना , खाली करना , कार्बाइन को भरना , खाली करना और फायर करने का तरीका !

कार्बाइन को खोलना जोड़ना और सफाई के बारे में हम आलरेडी जानकारी अपने पिछले पोस्ट में ले चुके है इस पोस्ट में हम जानेगे 9 mm कार्बाइन के मग्जिन को भरना(9mm carbine ko bharna ), खाली करना(Magzine ko khali karna ) , कार्बाइन को भरना(9mm carbine ko bharna) , कार्बाइन को खाली करना(Carbine ko khali karna) , कार्बाइन से फायर करना(carbine se fire karna) , मेक सेफ करना(carbine ko make safe) और कार्बाइन को ले जाने के तरीके !


ऑपरेशन के दौरान कार्बाइन को तेजी से भरना जवान की जिंदगी के लिए उतना ही जरुरी है जितना की उसको दुरुस्ती से गोली फायर करने ! इस लिए भरना और फायर करने की करवाई इतनी तेजी और दुरुस्ती के साथ होनी चाहिए की तनिक भी समय जाया ना हो !इस श्रृखला में सबसे पहले मग्जिन को फर्ने का तरीका जानेगे !


  • यकीन करे  की राउंड साफ और ठीक हालत में हो !
  • मग्जिन का मुलाहिजा करे और बाएँ हाथ में इस प्रकार पकडे की छोटा मेहराब अपनी तरफ हो
  • मग्जिन को घुटने , बूट टी टो या साफ ज़मीन पर टिकाये ! दाहिने हाथ से राउंड को एक एक करके मगजिन लिप्स में इस तरह दाखिल करे की राउंड का पेंदा आगे की तरफ हो !
  • बाएँ हाथ के अंगूठे से हरेक राउंड को निचे दबाते हुए आगे की तरफ खिसकाए की राउंड का पेंदा मग्जिन की दिवार के साथ लग जाए !
  • भरते वाक्क्त राउंड की गिनती करते जाये ! अगर कोई राउंड निचे गिर जाये तो उसको आखिर में साफ करके भरे और आखिर में चिंदी लगाये ! चिंदी लगाने का फाड़ा ये है की मग्जिन में मिति या गर्दा दाकिल नहीं होगा और कोई राउंड गिर जाता है तो मालूम हो जायेगा की मग्जिन का राउंड गिर गया है ! अगर मग्जिन को जल्दी इस्तेमाल करनी हो तो चिंदी लगाने की जरुरत नहीं है !



इस तरह से 9 mm कार्बाइन का मग्जिन को भरा जाता है  अब हम मग्जिन को खाली कैसे करे का तारिक  : 

  • और सभी  हथियारों  की तरह ही कार्बाइन का भी मग्जिन को एक एक राउंड को अंगुली या अंगूठे की मदद से पुश कर के खाली करते है लेकिंग खाली करते समय इस बात का ध्यान रखा जा की राउंड साफ सुथरा जगह पे गिरे !

अब कार्बाइन को भरना , ले जाने का तरीका , रेडी पोजीशन और खाली कर के बारे में जानेगे

कार्बाइन को भरना :

  • उठाओ कार्बाइन और मग्जिन के हुकुम पर दाहिने हाथ से कार्बाइन और बाएँ हाथ से मगज़ीन उठाओ ! मगज़ीन को पाउच में बंद करे ! मजाल असमान क तरफ 45 डिग्री के एंगल पर रखे !
  • उसके बाद हुकुम होगा “भर पोजीशन”  इस पे  भर पोजीशन अख्तियार करे ! इस पोजीशन में देखनेवाली बाते- बाएँ पांव थोडा आगे और बाएँ तरफ रखते हुए पैर में थोडा खंभ दे !
  • उसके बाद हुकुम मिलेगा “भर”  इस पे यकीं करे की change lever “S” पर हो !
  • उसके बाद बाएँ हाथ से मग्जिन को पाउच से निकले . अगर चिंदी लगी हुए है तो उसे भी निकले और ऊपर वाले राउंड को देखे और मग्जिन को मग्जिन होसिंग में इस तरह से दाखिल करे की छोटा मेहराब आगे के तरफ रहे और मग्जिन को पूरी तरह से फिट करे ! 
इस तरह से कार्बाइन की भर की करवाई पूरी हुई !

जरुर पढ़े : 9 mm कार्बाइन मचिन का मुख्या बाते ! 


9 mm कार्बाइन को ले जाने का तरीका : 9 mm कार्बाइन को हम तीन तरीके से ले जा सकते है :

  1. स्लिंग आर्म पोजीशन : स्लिंग को दाहिने कंधे में इस तरह डाले की बैरेल ऊपर की तरफ हो औरपीठ से लगा हुआ हो ! दाहिना हाथ स्लिंग पर हो ! इसके अलावा स्लिंग आर्म पोजीशन में स्लिंग को दाहिने कंधे में इस प्रकार से डालते है के बैरेल का रुख निचे और मगजिन बहार की तरफ रहती है !
  2. माला हर पोजीशन:से डाले की बरेल  स्लिंग को गले में माला की तरह डाले की बैरेल बाएँ तरफ और मगजन बाएँ बगल में आ जाये ! इस पोजीशन से कार्बाइन को आसानी से काफी दूर तक ले जाया सकता है !
  3. तोल शाश्त्र पोजीशन  : ये ठीक राइफल की तोल पोजीशन की तरह ही होता है इस सूरत में मैगज़ीन ठीक रन के सामने होता है !  


कार्बाइन को खाली करना : अगर फायर करने की ज़रूरत ना हो या हुकुम मिले खाली कर तो करवाई इस तरह से करे :
  • कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर स हटाये !
  • change lever को “S” पर करे !
  • मग्जिन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उतारे और पाउच में बंद करे !
  • change lever को “A” या “R” पर करे ! यकिंग करे की चैम्बर खाली है ! पुरजो पर काबू पते हुए ट्रिगेर अदाए ! फिर कॉक करे और ट्रिगेर दबाये !
  • और लास्ट में ठीक की रिपोर्ट दे

कार्बाइन से फायर करना:
  • स्टैंडिंग पोजीशन :जब दुश्मन थोड़ी डर हो या समय इजाजत दे तो कार्बाइन को तेज़ी से कंधे में ले जाए ! साईट का इस्तेमाल करते हुए शिस्त लेकर फायर करे !.

  • बैटल क्राउच :जब दुश्मन नजदीक हो तो कार्बाइन को battle crouch पोजीशन में ले जाये ! इस पोजीशन में देखनेवाली बाते , आगे वाली पैर में खंभ हो और  छोटा से छोटा पोजीशन बनाये ! सिधाई हासिल करे और फायर करे !
9mm Carbine Machin Battle Crouch position
9mm Carbine Machin Battle Crouch position

स्टॉप और मेक सेफ की करवाई

अगर फायर करते करते हुकुम मिले “स्टॉप” तो ट्रिगर पर से ऊँगली हटाये ! मग्जिन बदली करना हो तो बदली करे नहीं तो अगले हुकुम का इंतज़ार करे ! जब थोड़े देर के लिए फायर न करना हो और हुकुम मिलता है मेक सेफ तो करवाई इस प्रकार से करे!
  • कलमे वाली उंगली ट्रिगर से हटाये
  • मग्जिन को उतारे और पाउच में बंद करे
  • कार्बाइन को क्लियर करे
  • कार्बाइन का चंगे लीवर को “S” पर लगाये
  • कार्बाइन पर भरा उवा मग्जिन पाउच से निकल कर लगाये


इस तरह से कार्बाइन का मग्जिन का भरना , खाली करना ,कार्बाइन को भरना, कार्बाइन को खाली करना, ले जाने का तरीका और फायर करने के बारे में जानकारी हुई! 


No comments:

Post a Comment

Add