Search

09 May 2016

9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका


जैसे की हम पिछले पोस्टो में 9 mm कार्बाइन को खोलना और जोने तथा टेस्ट करने के बारे में बात कर चुके है ! इस पोस्ट में हम जानकारी लेंगे 9 mm कार्बाइन मशीन की सफाई कैसे करे !


9mm Carbine Machine ki safai
9mm Carbine Machine ki safai 
जैसे की हम जानते है की 9 mm कार्बाइन मचिन जिसकी कारगर रेंज 30 गज है एक बहुत ही कारगर वेपन है CQB का ! CQB के इस्तेमाल वाले  वेपन्स सबसे पहली खसूसियत होती है की speedily फायर पॉवर और बिना रुको फायर करने की क्षमता होती है इसलिए speedily and smoothly fire के लिए ये जरुरी है की हथियार की सफाई समय समय पे सही तरीके से किया जाय ! और हथियारों की तरह ही 9 mm कार्बाइन मशीन का भी सफाई किया जाता है ! सफाई करने का तरतीब इस प्रकार से है :



फायरिंग से पहले की सफाई
  • सबसे पहले कार्बाइन को खोल दे !
  • रोजाना की सफाई की तरह ही कार्बाइन को साफ़ करे और खुश्क करे !
  • ब्रिज ब्लाक के आगे वाले हिंसे की सफाई करे और उसे भी खुश्क करे !
  • barrel को पुल थ्रू से साफ करे और खुश्क करे !
  • अगर मग्जिन गन्दा हो तो उसे भी बताये हुए तरीके से खोले और साफ करे !

आखिर में कार्बाइन को जोड़े और टेस्ट करे की सही काम कर रहा है की नहीं !

  
फायरिंग के बाद की सफाई
  • कार्बाइन को खोले !
  • बैरल को अच्छी तरह से सिंगल या डबल पुल थ्रू से साफ करे !
  • अगर बैरल में गैस फौलिंग है तो कार्बाइन को उबलते पानी का इस्तेमाल करे ! यद् रखे की अगर बैरेल को फायरिंग के बाद अच्छी तरह से साफ नहीं करेंगे तो अगले बाद फायर करने पे कार्बाइन के बैरेल को buldge होने का चांस रहता है!
  • बैरेल को साफ करने के बाद उसमे तेल लगाये !
  • उसके बाद कर्बिने के बाकि हिस्सों की भी सफाई अच्छी तरह से करे और उसमे तेल लगाये !
  • कार्बाइन को फायरिंग के बाद लगतार 2-3 दिनों तक सफाई करनी चाहिए क्यों की इसकी गैस फौलिंग जल्दी नहीं जाता है!
9 mm कार्बाइन का effective range बहुत ही कम होते है इसलिए इसकी साफ सफाई और भी अहमियत रखती है क्यों की इसका इस्तेमाल हम करते है उस समय दुश्मन हमारे बहुत ही करीब रहता है इस लिए अगर कार्बाइन की सफाई अच्छी तरह से नहीं की गयी है और ऑपरेशन के दौरान अगर कार्बाइन अगर रुक गयी तो दुश्मन या तो सटीक निशाना लगाके हमे मर देगा या  नहीं तो ओ हमें पलक झपकते ही फिजिकली over पॉवर करलेगा !


तो ये रही कार्बाइन की सफाई करने का तरीका और सफाई का अहमियत ! अगर पोस्ट पसंद आया हो जो लाइक और सब्सक्राइब जरुर करे ! subscribe or downloand flipkart app to down loan pdf version of 9mm carbine machin ki saf safai ka tarika  

No comments:

Post a Comment

Add