Search

04 अप्रैल 2016

मै Advertisement क्यों दिखाना शुरू किया अपने ब्लॉग पे !

मित्रो आज आप लोग मेरे ब्लॉग पे कुछ बदलाव देखा होगा ! ऐसे तो मै इस विषय पे ब्लॉग्गिंग पिछले दो सालो से कर रहा हु लेकिंन आज बहुत सोच विचार के ये शुरुवात किया हु !


हा आप ने सही पहचाना ,आज से मै अपने ब्लॉग पे कुछ एड(प्रचार ) दिखाना शुरु किया हु ! विश्वास करता हु की आप लोग बुरा नहीं मानेगे और मेरा साथ देंगे !

एड दिखने के ऊपर मै ने काफी विचार किया लेकिन पहले तो मन नहीं करता था की ऐसा करू लेकिन मै ऐसा क्यों किया इसको आप ऐसे सोच सकते है की मुझे एक पोस्ट लिखने में जितना सामग्री को आपने पूरा नोट्स और नेट पर अनुसंधान करना पड़ता है और समय लगाना पड़ता है की किसी किसी पोस्ट में कुछ दिनों तक प्लान करना पड़ता है और उन सब के बाद नेट का खर्च अलग से !

ब्लॉग्गिंग तो मेरी शौख तो है लेकिंन  देखते देखते ये थोडा महंगा होता जा रहा था इस लिए आज से मै कुछ प्रचार देखने की कोशिश किया है और आप लोगो का साथ चाहूँगा ! अगर अच्छा नहीं लगे तो निचे कमेंट में जरुर लिखियेगा अगर सभी बोले तो बंद भी कर दूंगा! क्यों की मेरे लिए मेरे पाठक की सुविधा सबसे प्रमुख है अगर आप लोगो को असुविधा हो तो जरुर लिखियेगा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Add