मैप रीडिंग के बारेमे कुछ पॉइंट्स पर मै अपने पिछले पोस्ट में बाते कर लीया हु इस पोस्ट में जो चीजे कवर होंगी ओ है मैप से ग्राउंड पर दुरी कैसे नापे, उत्तर दिशा को किस किस के मदद से जान सकते है , और नार्थ कितने प्रकार के होते है, मैप पे आपना पोजीशन कैसे पता करे , इतियादी !
In my last post, I have covered many points which important for map reading. And in this post, I going to cover How to find the distance between two points with help of map, how to find north, how many types of north and finding own position on the map etc.
एंगल ऑफ़ कोन्वेराजेंस क्या है ? What is the angle of convergence ?
ट्रू नार्थ और ग्रिड नार्थ के बिच की कोण को एंगल ऑफ़ कोन्वेर्जेंस कहते है !
लोकल वेरिएशन किसे कहते है ? What is local variaton?
मैग्नेटिक नार्थ और ग्रिड नार्थ के बिच की कोण का लोकल वेरिएशन कहते है !
मैप पे देशांतर रेखाए कौन सी होती है?On map which one is lagtitudnal lines?
सर्वे एपो पर काली रंग की कड़ी रेखाओ को देशांतर रेखाए कहते है !
जरुर पढ़े :मैप कितने प्रकार के होते है ?
रात के समय उत्तर दिशा किन किन साधनों से मालूम कर सकते है ?How to find north in night?
- पोल स्टार से
- कम्पास से,
- मस्जिद से
- कब्रिस्थान से
- शिवालय से इतियादी
90 डिग्री
कैसियोपिया से नार्थ मालूम करने के लिए किस कोण को दो बराबर भागो में बाटते है ? Which agnle of Cassopia shoud be devided in two part to know the north?
बड़े एंगल को
सप्त ऋषि मंडल में कितने तारे होते है ? How many stars are there is saptrishi?
7 तारे होते है
दिशाए बताने वाले कम्पास कितने प्रकार के होते है ?How many type of civil compass and its names?
तीन प्रकार के :
- पॉकेट कम्पास
- ट्राफ़ कम्पास
- मरिनेर्स कंपास
सैनिक महत्व वाले कंपास कितने किस्म के होते है ? How many type of military compass and its name?
- सर्विस प्रिज्माटिक ड्राई कम्पास मार्क -viii और
- सर्विस प्रिज्माटिक ड्राई कम्पास मार्क -IIIA और
मैप पे ह्म् कहा है उसे कैसे पता करेंगे ? Finding own position on map to ground and ground to map
मैप को सेट करने के बाद हम अपना लोकेशन मैप तो ग्राउंड और ग्राउंड तो मैप पता करने के लिए जिस चीज का मदद लेते है :
- आस पास के मशहूर निशान जो मैप पे भी हो और ग्राउंड में भी उसे देख कर
- दो मशहूर निशान जो जमीन पे भी हो और माप पे भी हो उसका बैक बेअरिंग लाइन खीच कर हम अपना पोजीशन मैप पर पता कर सकते है !
- अगर ग्रीड रिफरेन्स मालूम हो तो ग्रिड रिफरेन्स को मैप पे ड्रा कर के अपना लोकेशन मैप में मालूम कर सकते है !
- आस पास के जमीनी नशन को मैप से ग्राउंड और ग्राउंड से माप को कम्पेयर कर के हम अपना लोकेशन मैप पे पता कर सकते है !
दो निशानों के बिच की दुरी हम मैप पे कैसे नाप सकते है ? With help of map how to finddistance between point on map.
अगर आप मैप को अच्छे तरीके से देखेंगे तो उसपे एक स्केल दिया हुवा हो ता है ! अगर आप को मैप पे के दो निशानों की भी कि बिच की दुरी मालूम करनी है तो आप उन दोनों निशानों को स्केल या किसी धागे से नाप ले और फिर उस धागे या स्केल पे आई हुई लम्बाई को मैप के स्केल में बदल दे जिससे आप को उन दोनों बिन्दुओ के बिच की दुरी मिल जाएँगी !
Map to Ground |
Scale convert |
अगर मैप पे दो बिन्दुओ की दुरी आप रोड के दवार जानना चाहते है और रोड टेढ़ी मेढ़ी है तो एक धागा को रोड जैसे टेढ़ी है वैसे ही एक पॉइंट से दुसरे पॉइंट तक फैला दे और बाद में उस धागे की लम्बाई किसी स्केल से माप ले और उस लम्बाई को ऊपर बताये हुवे तरीके से जमीनी दुरी में बदल ले ! अगर धागे की लम्बाई 8 cm है इसका मतलब हुवा दोनों पॉइंट्स के बिच की दुरी 2 किलोमीटर है ऊपर बताये हुवे स्केल के अनुसार !
इस प्रकार से यहाँ पर अपना खुद का लोकेशन मैप पे कैसे जाने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
इन्हें भी पढ़े :
- अपना खुद का लोकेशन मैप पे जानना और नार्थ पता करने के तरीके
- रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
- सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
- 13 तरीके मैप सेट करने का !
- 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
- 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
- मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व
- मैप का परिभाषा , मैप का इतिहास और मैप का अव्श्काए
- मैप के प्रकार की विस्तृत जानकारी
- ट्रू नार्थ , ग्रिड नार्थ, मैग्नेटिक नार्थ का मतलब हिंदी में
- बैक बेअरिंग और फॉरवर्ड बेअरिंग में अंतर तथा ग्रिड लाइन का परिभाषा
- मैग्नेटिक वेरिएशन , लोकल वेरिएशन तथा एंगल ऑफ़ कन्वर्जेन्स का मतलब
- मैप रीडिंग में री सेक्शन , इंटर सेक्शन तथा ओरिएंटेशन का मतलब
मैप रिडिंग अपना खुद का पोजिशन का पता लगना की पीडीएफ फाइल शेयरिंग करे सर्
ReplyDeleteImportent ans dalo sir
ReplyDeleteFile bajo
ReplyDelete