Search

28 April 2016

इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !

जैसे की आप जानते है की इंसास राइफल एक जवान का जातीय हथियार है इसलिए हर एक जवान को इंसास की चाल, इंसास की अन्दर पड़नेवाली रोके और फायरिंग पोजीशन के बारे में जानकारी होनी   चाहिए ! इसी कड़ी में इंसास के लायिंग पोजीशन में फायरिंग के बारे मे  पहले हम डिस्कस कर चुके है! इस पोस्ट  में हम  इंसास राइफल से निलिंग और सिटींग पोजीशन(INSAS Rifle ki sitting aur kneeling position) से कैसे फायर करते है और इन पोजीशनस में ध्यान में रखने (INSAS Rifle ki sitting aur kneeling position me dhya me rakhnewali bate )वाली बाते !



इंसास का निलिंग  पोजीशन(INSAS Rifle ki kneeling position kaha apnate hai )
 : समतल और अपने सामने उठी हुई ज़मीं के सतह पर निकलने वाले टारगेट पर फायर करने के लिए  के लिए अपनाया जाता है ! इस पोजीशन की सबसे बड़ी खूबी ये होती है की हथियार की लाइन ऑफ़ फायर को जल्दी और असहनी से बदला जा सकता है !


5.56mm INSAS Rifle kneeling position
5.56mm INSAS Rifle kneeling position
 निलिंग अन सपोर्टेड पोजीशन अख्तियार करने के तरीका (INSAS Rifle ki kneeling position kaise apnate hai):

  • सबसे पहले टारगेट की तरफ फेस करें और बाएँ पांव को टारगेट सिधाई में करें  
  •  इंसास राइफल को उछालते हुए बाएँ हाथ में टोल वाली जगह से पकडे  , मजल आगे और ऊपर की तरफ हो !
  • दाहिने घुटने को काफी दाहिने रखते हुए दाहिने  घुटने पर बैठ जाये !
  • अगर संभव होतो बदन का बोझ एडी पर टीकाएँ !
  • बाएं कोहनी को बाएँ घुटने पर इस प्रकार रखो की कोहनी की हड्डी से अलग हो !
  • दाहिने हाथ से पिस्तौल ग्रिप को पकडे और बट को दाहिने अंधे के गद्दे इ जमाओ और दाहिने कोहनी को ऊपर और ज़मीं के सामानांतर रखें ऐसा करने से बट को कंधे में ज़माने के लिए काफी जगह मिलेगी !

निलिंग  सपोर्टेड पोजीशन अख्तियार करने के तरीका :

  • सबसे पहले ऊपर बताये हुए तरीके  से निलिंग अन  सपोर्टेड पोजीशन अख्तियार करे ! 
  • अब इतना आगे हरकत करें की बाएँ हाथ और बाएँ पांव सपोर्ट के साथ मिल जाए !
  • राइफल का कोई भी पार्ट्स सपोर्ट के साथ नहीं लगना चाहिए नहीं तो फायरर  को जल्दी जल्दी पॉइंट ऑफ़ एम बदली करने में दिक्कत होगी !
सिटींग पोजीशन( INSAS Rifle ke Sitting position kaha apnate hai)  : यह पोजीशन उस समय अख्तियार करते है जब जब आड़ निलिंग पोजीशन से छोटा हो और ढालवार ज़मींन पर पोजीशन लेना हो तो ऐसे में सिटिंग पोजीशन को अपनाते है : 

5.56mm INSAS Rifle Sitting position
5.56mm INSAS Rifle Sitting position
सिटिंग  पोजीशन अख्तियार करने के तरीका ( INSAS Rifle ke Sitting position kaise apnate hai) :
  • ढालवार ज़मींन पर पोजीशन लेना हो तो इस  में सिटींग पोजीशन लेते समय एडियो को ज़मीं पर जामा दिया जाए जिससे बदन को स्थिरता मिले !
  • पोजीशन इसप्रकार ले की टारगेट दिखाई दे !
  • बाएँ पांव को टारगेट की सिधाई में करें ! दाहिने पांव को दाहिने और आगे करें !
  • बाएँ हाथ से राइफल पकडे और दाहिने हाथ  से ज़मींन का सहारा लेते हुए बैठ जाएँ !
  • बाएँ हाथ की पकड़ को दुरुस्त करें और उसके बाद दाहिने घुटने  को दाहिने कोहनी के निचे करें 
  • और दुरुस्त शिस्त ले!
इस प्रकार से हम इंसास राइफल से निलिंग और सिटिंग पोजीशन अख्तियार करते है ! और इस पोजीशन में भी पकड़ मज़बूत बनाने का सिधान्त उसी प्रकार है जैसे हम लायिंग पोजीशन में मज़बूत पकड़ बनाते है

इन्हें भी  पढ़े: 
  1. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  2. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  3. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  4. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  5. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  6. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
  7. 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
  8. इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है
  9. INSAS राइफल के फायरिंग पोजीशन और मज़बूत पकड़ बनाने के तरीके -I
  10. इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !
  11. इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !

No comments:

Post a Comment

Add