Search

06 अप्रैल 2016

फूट ड्रिल - विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !

इस पोस्ट में हम बाते करेंगे फूट ड्रिल में विश्राम और आराम(Vishram aur Aaram se) से कैसे


 होते है ,कब होते है और विश्राम एवं आराम की पोजीशन में देखने वाली बाते !अगर ब्लॉग पसंद आये तो सब्सक्राइब जरुर करे !

 विश्राम और आराम से की  पोजीशन ड्रिल की एक भाग खत्म होने या सीनियर के साथ बात ख़त्म कर लेते है  तब या  खड़े खड़े लेक्चर देने के समय अख्तियार किया जाता है  !

विश्राम की पोजीशन  में देखने वाली बाते : Vishram aur Aaram se ke positon me dekhnewali bate
  • दोनों एडियो के बिच 12 इंच का फासला हो
  • दोनों घुटने कसे(Tight) हुवे हो
  • दोनों हाथ पीछे बंधे हुवे हो
  • बाये हाथ की हथेली निचे और दाहिने हाथ की  हथेली  ऊपर से अंगुलिय निचे की तरफ दाहिना अंगूठा बाए अंगूठे के ऊपर से!
  • बदन का बोझ दोनों पांवों पर बाकि पोजीशन सावधान !

सावधान से विश्राम और आराम से होने के तरीके

जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है विश्राम तो बाये पांव को 12 इंच ऊपर उठाते हुए 12 इंच बाये लगायें और साथ ही दोनों बाजुओं को पीछे ले जाएँ , बाये हाथ निचे और दाहिना ऊपर से पकडे हुवे! आराम से का कमांड हमेशा विश्राम के बाद ही मिलता है इसलिए आराम से के आदेश पे कमर के ऊपर वाले हिस्से को ढीला करें , पांव से हरकत नहीं होगी. दुबारा स्क्वाड को विश्राम में लाके के लिए स्क्वाड या परेड इतियादी के वर्ड ऑफ़ कमांड पे स्क्वाड आराम से के पोजीशन से विश्राम की पोजीशन में जाता है !

बाकी के डिटेल दुसरे पोस्ट में देखेंगे अगर कोई सजेसन  हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे और ये ब्लॉग पसंद हो तो सब्सक्राइब कर मोटीवेट करे!



22 टिप्‍पणियां:

  1. विश्राम और सावधान में देखने वाली बाते की पीडीएफ फाइल को सेन्ड करे

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir Foot drill sabse pehle kaha kab aur kisne shuru kiya?

    जवाब देंहटाएं
  3. स्कूल प्रार्थना सावधान या विश्राम अवस्था मे से कौन सी अवस्था मे करवानी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यबाद हमारे ब्लॉग पे आने के लिए ! ऐसे देखा गया है की स्कूल में प्रार्थना सावधान पोजीशन में ही कराया जाता है !लेकिंग वह सावधान सोल्जर के जैसे नहीं लेकिंग दोनों पैर सावधान पोजीशन की तरह एक दुसरे से चिपके रहते है !

      हटाएं
  4. प्रार्थना अवस्था की कमांड सावधान के बाद दी जाती है प्रार्थना ख़तम होने के बाद कौन सी कमांड दी जाती हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. स्कूल में प्रार्थना सावधान अवस्था मे होगी इसका कही लिखत में है तो कहा है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यहाँ जो बाते हो रही है वह ड्रिल की है प्रार्थना के लिए कोई ड्रिल नहीं है लेकिन जहा तक मैंने स्कूल में देता हु प्रार्थना हमेशा अटेंशन यानि सावधान होने के बाद ही की जाती है ! धन्यबाद मेरे ब्लॉग पे विजिट करने के लिए! आते रहिएगा

      हटाएं
  6. प्रार्थना खत्म होने के बाद कौन सी कमांड दी जाती हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. Savdhan me left pair hi kyu khulta h???

    Or kya karan h eske piche.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Thank you for visiting my blog. aise to koi likhit karan nahi mila mujhe lekin yah samjha jata hai ki drill march ki karwai left pair se suru hoti hai waise hi vishram ki karwai bhi left pair ki harkat se ki jati hai ! Salute hm right hand se dete hai agar hm salute right hand se de aur pair bhi right ka harkar kare to achcha nahi lagega. weapon drill me rifle right side me hota hai . yes sab kuchh karan ho sakte hai lekin mujhe kisi drill ki book me kuchh bhi likhit nahi mila

      हटाएं
  8. नमस्कार बंधू
    जब स्कूल में मार्च पास्ट कराया जाये तो जो ड्रम होता है उसकी किस बीट सावधान व् किस पर विश्रम की स्तिथि होनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रस्थान सावधान की अवस्था में होगा कि विश्राम

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रस्थान सावधान कि अवस्था में होगा कि विश्राम के अवस्था में

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रार्थना समाप्त होने के बाद छात्रों को किस स्थिति में जाने को कहा जाता है??सावधान या विश्राम

    जवाब देंहटाएं
  12. National anthem karte time jab savdhan vishram karte he tab konsa per uthta he

    जवाब देंहटाएं
  13. Prathna Puri hone ke bad niche baithane ke liye kya command Di jaati hai

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रार्थना समाप्त होने के बाद छात्रों को किस स्थिति मेबैठाया जाता है??सावधान या विश्राम

    जवाब देंहटाएं
  15. very usefull... i use to visit your page to confirm or to resolve any query

    जवाब देंहटाएं

Add