इस पोस्ट में हम बातें करेंगे अम्बुश(Ambush), काउंटर अम्बुश(Counter Ambush),अम्बुश का टारगेट (Targets of Ambush),अम्बुश का प्रकार(Types of Ambush), अम्बुश की पार्टिया (Parties of Ambush)और अम्बुश की विशेषताए Characteristic of Ambush) !
अम्बुश क्या है (What is Ambush)? अम्बुश को हिंदी में घात बोलते है यानि घात लगा के किये गया हमला !अम्बुश वह अचानक घात लगाके छुपाव वाले जगह से किया हुवा हमला है ! ये हमला ज्यादातर दुश्मन को परेशां करने या उसका कोम्बक्ट इफेक्टिवनेस कम करने के लिए किया जाता है जिससे की दुश्मन के अन्दर डर पैदा हो जाता है और उसके ट्रूप्स का मनोबल गिर जाता है ! it is a surprise attack from concealed or hidden position on a moving troops or a temporary halted enemy troops
अम्बुश और काउंटर अम्बुश की परिभाषा ये है :Definition of Ambush
- अम्बुश : यह एक अचानक हमला है जो एक छुपी हवी जगह से संदेह रहित और चलते हुवे या थोड़ी देर के लिए रुकी दुश्मन के टुकरी पे किया हुवा हमला है ! इसे कुछ समय के लिए किया जाता ई और हमला के बाद उस इलाके को छोड़ दिया जाता है!
- काउंटर अम्बुस : दुश्मन के द्वारा किये गए अम्बुश को नाकाम करने के लिए किया गया हमला को हम उसे काउंटर अम्बुश कहते ! इसकी भी एक ड्रिल होती है!
अम्बुश कितने प्रकार का होता है ?(Types of Ambush)
तीन प्रकार का
- मौके का अम्बुश ,(Opportunity Ambush)
- तैयारी का अम्बुश (Deliberate Ambush)
- देरी पैदा करने वाला अम्बुश (Delaying Ambush): to delay the movement of the enemy.
अम्बुश किस उद्देश्य से लगाया जाता है ?(Aim of Ambush)
- दुश्मन के जवान और गाडियों को ज्यादा से ज्यादा नुकशान पहुचने के लिए ,
- जरुरी खबर हासिल करने के लिए ,
- दुश्मन को इस प्रकार से तंग करना या डरना की वह अपने बचाव के लिए पूरी सेना को जमीन पर deploy कर दे !
अम्बुश के क्या क्या टारगेट हो सकते है ?(Targets of Ambush)
- अमुनिसन ले जाने वाली गाड़िया
- अगला पोजीशन को राशन ले जाने वाली गाड़िया
- ट्रूप्स बदली करने वाली छोटी टोलिया ,
- रोड या पूल प्रोटेक्शन पार्टी ,
- सिग्नल लाइन या रिपेअरिंग पार्टी
- एक ही रास्ता इस्तेमाल करने वाली पट्रोल पार्टी ,
- वाटर पॉइंट को जाने वाली पार्टिया ,
- एसी पट्रोल जिसे रास्ता बदले ने के बाद भी किसी एक जगह से गुजरना पड़े जैसे पूल और डेफोइल,
- लिसनिंग पोस्ट या ओपी को जाने वाली पार्टिया ,
अम्बुश में क्या विशेषताए होती है :(Characteristic of Ambush)
- सरप्राइज
- कण्ट्रोलफायर पॉवर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल ,
- सादगी
- पक्का इरादा ,
- और उच्चे दर्जे की सिखलाई और सेल्फ डिफेन्स ,
अम्बुश की कितनी पार्टिया होती है ?(Parties of Ambush)
4 पार्टिया होती है
- स्काउट पार्टी,
- कवरिंग पार्टी,
- स्टॉप पार्टी
- रिज़र्व पार्टी
अगर अपने ऊपर अम्बुश हो जाये तो काउंटर अम्बुश का क्या ड्रिल होता है ?(Drill of Counter Ambush)
- पीछे हटना और किनारे से बचकर निकल जाना ,
- जमीं पर लेट जाना
- और शत्रु पर जल्दी जवाबी हमला करना (यह सबसे अच्छी कारवाही है )
अम्बुश अगर सफल हो जाय तो कम से कम जवान ही दुश्मन को काफी नुकशान पंहुचा सकते है और दुश्मन को अपनी युद्ध की निति बदलने पे मजबूर कर सकते है ! इसी लिए अम्बुश पार्टी के सदस्यों की सिखलाई उचे दर्जे की होनी चाहिए और दृढ संकल्प वाला होना चाहिए !
ये रही कुछ अम्बुश के बारे में जानकारी और बाते आगे की पोस्ट में लिखेंगे !
इस प्रकार से यहाँ अम्बाबुश , अम्रेबुश की पार्टी और अम्बुश का उद्देश्य से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
Age ki jankari chahiye
जवाब देंहटाएंWaht are the main objectives of ambush
जवाब देंहटाएंVery nyc
जवाब देंहटाएंStature of Ambush
जवाब देंहटाएंAnd uska strength
Pl forward in pdf format
जवाब देंहटाएंAmbush party ka duty
जवाब देंहटाएंParty cdr kis party main hota hai
जवाब देंहटाएंAmbush ki nafari bataye
जवाब देंहटाएंSabhi party ka kam bataye
जवाब देंहटाएं