Search

06 March 2016

9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I

मै अपने पिछले पोस्ट जो की 9mm Carbine Machine 1A SAF के टेक्निकल डाटा का था उसको आगे बढ़ाते हुए कुछ और छोटी छोटी जानकारियों को प्रश्नोतर के रूप में आज पार्ट-2 के स्वरुप में प्रस्तुत करूँगा !

 जैसे की ब्जेक्टिव प्रश्न की सिविल एग्जाम में अपनी अहमियत रहती है वासे एक पुलिस वाले को भी अपने जातीय हथियार के बारे में भी छोटी छोटी लेकिंन अहम बाते की जानकारी होनी चाहिए जिसे की ओ ऑपरेशन के समय अधिक कॉन्फिडेंस के साथ काम कर सके!


 अगर ये छोटी छोटी जानकारिय नहीं होने छोटी सी भी त्रुटी अगर वेपन के अन्दर आ जाने पे  आदमी कभी कभी पजल भी होजाता है की मेरे वेपों के साथ ये क्या और क्यों होगया जैसे की मनो ऑपरेशन के दौरान एजेक्टोर टूट गया और अगर ये जानकारी नहीं होगी की एजेक्टोर टूटने के बाद भी  9mm कार्बाइन फायर करता है और खाली केस भी बहार आत है तो ओ जवान पजल हो जायेगा  ! तो बेसिक टेक्निकल स्पेसिफिकेशन पार्ट-2 इसप्रकार है 

Policeman-Basic parts of 9mm Carbine Machine 1A SAF
Basic parts of 9mm Carbine Machine 1A SAF

SNo
Question& Answer
1
9mm कार्बाइन में कौन कौन सी रोके पड़ती है ? In 9mm Carbine, what are the stoppages?
A
खाली मगज़ीन, अनफिट मगज़ीन, चैम्बर में मोटा राउंड, बॉडी की रोक,मिस फायर
Empty magazine, Unfit magazine, Unfit rounds, Miss fire, Body stoppage.
2
रात को रोक दूर करने का क्या तरीका है?How to deal with the 9mm Carbine’s stoppage in the night time?
A
तुरंत उपाय की करवाई , चंगे लीवर S पर लगाये , नीलिंग पोजीशन अख्तिअर करे और हाथ से टटोल कर रोक का पता लगाये बक करवाई दिन की तरह करे.
By taking quick action, changing change ever position to S, adopting the kneeling position and with the help of hand identify the type of stoppage and taking appropriate action like day time.
3.
ईजेक्टोर में खराबी से कौन से रोक पड़ते है?Due to damage of 9mm Carbine’s ejector which stoppage will occurred?
A
बॉडी की रोक! Body stoppage
4
अगर ईजेक्टोर टूट जाये तो क्या केस बहार आयेंगा? If ejector is broken then is fired case will come out?
A
आएगा क्योकि कार्बाइन ब्लो बैक with एपीआई के प्रिंसिपल पे कम करता है! yes because 9mm Carbine works on the block back with API principle.
5
अगर आधा feed राउंड चैम्बर में है तो फायर करने से क्या हो सकता है? What will happen if a miss feed round is fired?
A
बरेल ब्रस्ट हो सकता है! The barrel may burst.
6
कार्बाइन जोड़ने के बाद कार्बाइन को टेस्ट किस लिए किया जाता है? Why we conduct test fire after reassembling a carbine?
A
यह एकिन करने के लिए की चाल वाले पुर्जे अच्छे से कम कर रहे है! To test the 9mm Carbine whether all the instrument of 9mm Carbine is working perfectly or not.
7
कार्बाइन का बनेट के साथ लम्बाई कितनी है? What is the length of the carbine with boynet?
A
34.5 inches (863.6 mm )
8
उठा कैबिने के हुक्म पे कार्बाइन की बरेल को किस एंगल पे रखना चाहिए? On the order of pick up 9mm Carbine, the barrel should be at which angle?
A
45 डिग्री सामने और निचे की तरफ. 45 degree forward downward
9
भर के हुक्म पे चंगे लीवर की पोजीशन क्या होगी? What will be the position of change lever on the order of Load?
A
S पे, on S
10
रेडी के हुक्म पे कलमे वाली ऊँगली का  पोजीशन क्या होगी? What will be the position of the index finger on the order of Ready?
A
ट्रिगेर पे होगी और चंगे लीवर R पे होगा! the finger will be  on trigger and change lever will be on R
11
रेडी के हुक्म पे चल वाले पुर्जे कहा होते है?
A
पीछे की तरफ
12
कार्बाइन को लेजाने का कितने तरीके है?What are the carrying positions of 9mm Carbine
A
3 तरीके है –स्लिंग आर्म्स, टोल शास्त्र, माला-हार पोजीशन, Sling Arms, balance, Garland position
13
कार्बिन कॉक करने पर चाल वाले पुर्जे पीछे कैसे रुक जाते है?
A
 सियर से लॉकिंग वेंट का लग जाने के कारन
14
हार पोजीशन में कार्बाइन को ले जाने के क्या फायदे है ?
A
(i)                  इस पोजीशन से कार्बाइन को काफी दूर तक ले जा सकते है बिना थकन
(ii)                इस पोजीशन म दोनों हाथ खाली रहता है जिसके कारन सामने आने वाले रूकावटो को दूर किया जा सकता है आसानी से.
15
कार्बाइन को कितनी पोजीशन से फायर किया जाता है ?
A
दो पोजीशन से – स्टैंडिंग , बैटल क्रच
16
कार्बाइन को कितने फासले से जीरो किया जाता है ?
A
100 फीट
17
कार्बाइन की फ्प्र्थम लाइन अम्मुनिसन कितना होता है ?
A
192 राउंड्स  हथियार के साथ 96  राउंड्स और यूनिट रिज़र्व -96राउंड्स.
18
खाली कर और मेक सेफ में क्या अंतर है ?
A
खाली कर के आखिर में कार्बाइन पे मगज़ीन नहीं चढ़ाई जाती और चंगे लीवर S पे होता है
जबकि मेक सेफ में कार्बाइन को क्लियर करने के बाद भरी हवी मागज़ीने चध्यी जाती है और चंगे लीवर S पे राखी जाती है
19
कार्बाइन में रेकोइल स्प्रिंग का क्या काम है ?
A
ब्रिज ब्लाक को आगे धकेलना !
20
कार्बाइन में मैकेनिकल सेफ्टी क्या क्या है ?
A
(i)                  ब्रिज ब्लाक का भरी होना
(ii)                लैंडिंग के समय प्रक्युस्न कैप का फायरिंग पिन की सिधाई में न होना !
(iii)               मजबूत रिटर्निंग स्प्रिंग
(iv)              पर्लेल राउंड केस और चैम्बर
(v)                छोटी बैरल
21
कार्बाइन की एप्लाइड सेफ्टी क्या है ?
A
चेंज  लीवर
22
कार्बाइन को जीरो करने के लिए कौन से साईट को हरकत देते है ?
A
फोरे साईट
23
कार्बाइन को ज़ेरोइंग करने के लिए कौन सा टारगेट इस्तेमाल में लिया जाता है ?
A
यूनिवर्सल टारगेट  1 फीट  x 1 फीट
24
कार्बाइन को जीरो करने वाले फायरर की ग्रुप की सिज़ेक्य होनी चाहिए ?
A
100 फीट पे रेस्ट लगा के 4 इंच का ग्रुप होना चाहिए !
25
कार्बाइन को किस पोस्तिओं से जीरो किया जाता है ?
A
लायिंग पोजीशन से सपोर्ट या रेस्ट लगा के !
26
कार्बाइन के मर में कितने प्रकार की गलती होती है
A
दो प्रकार की गलतिया ऊपर-निचे की गलती और दाहिने-बाये की गलती
27
ऊपर-निचे की गलती को दूर करने का उसूल क्या है
A
गलती में गलती यानि मूव टुवर्ड्स थे एरर  यानि अगर गोली निचे लगती है तो फोरे साईट टिप्स को निचे की हरकत इ और अगर ऊपर लग रही है तो ऊपर की हरकत दे !
28
कार्बाइन का सही MPI कहा बननी चाहिए ?
A
निशान के जगह से 2 इंच निचे और 2 इंच बाये
29
कार्बाइन की MPI निशान के जगह से 2 इंच निचे और 2 इंच बाये क्यों बनता है ?
A
(i)                  ब्रिज ब्लाक का भरी होना
(ii)                मगज़ीन का बायीं तरफ लगा होना
ये लिस्ट condusive नहीं है  इस तौर पे और भी बहुत कुछ प्रश्नोतर बनाया जा सकता है जो की ज्यादातर बेसिक ट्रेनिंग के दौरान पूछा जाये ! इसमें एक माहिर उस्ताद ये भी कर सकता है की अपने प्रिशिक्षुक से ही बोले की इस तर्ज पे और प्रश्नोतर तैयार करे जिससे प्रिशिक्षुक एक अलग तरीके में सीखने की जिज्ञाशा जागेगी !

अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ और इस पोस्ट में  लिखा जाना चाहिए तो  तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे  की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे www.twitter.com , www.facebook.com या google plus पे और Email address enter कर सब्सक्राइब भी कर सकते , जिससे की आपको, मेरे हर नयी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएगी .
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

18 comments:

  1. Replies
    1. Thank you Ashirvad, My aim is to help those personnel who have no English knowing or little English knowing because there are lots of written material online for English knowing individual. Once again thank you and keep visit. It will be my pleasure If you subscribe and active my blog.

      Delete
    2. Thank you for subscribing.

      Delete
  2. VERY UNCOMFORTABLE WEAPON SYSTEM.. THE BOLT IS HEAVY SO LOW RATE OF FIRE. WHICH IS GOOD FOR CONTROLIBILITY BUT WAY TOO MUCH UNBALANCED GUN SO MUZZEL RISE IS A BIG PROBLEM..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Not for ambush and counter Operation .it's best only 4 vip security only show off purpose

      Delete
  3. Kin kin position mein hathiyar ko le jaya ja skta hai As:- Taul shashtra, Mala ya haar position, Kandhe ya bagal shashtra.....@007

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. Thank you for visiting my blog . Please give your feedback to enable me to make my blog more better.

      Delete
    2. Muje 9mm Carbine ka I.P. chahiye tha....

      Delete
  5. भर पोजीशन में कार्बाइन की बैरल जमीन के समानांतर रहती है या 45 एंगल पर

    ReplyDelete
  6. Api ka kya matlab hota h ,full from

    ReplyDelete
  7. What is the working principle of this gun?

    ReplyDelete
  8. Carbine ke upar jo hole hai woh kitne hai aur kyo hain

    ReplyDelete

Add