Search

08 मार्च 2016

5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन

आज जिस हथियार के बारे में मै लिखने जा रहा हु वो है 5.56 mm INSAS LMG! आजादी के समय से भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स  जिस हथियार को इस्तमाल कर रही थी  ओ 7.62 mm SLR और .303 राइफल था!




forpoliceman-5.56 mm  INSAS LMG
5.56 mm  INSAS LMG
 लेकिन 1980 में यह निश्चित क्या गया की भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स को आधुनिक बनाया जाय  और जो पुराने हथियार है उस 5.56 mm के हथियार से रिप्लेस किया जाय !और इसके लिए बहुत से वेपन सिस्टम को जांचा परखा गया और अंत में  1990 में इंडियन स्माल आर्म्स सिस्टम(INSAS) को अपनाने का निश्चित किया  गया! 
                                   जरुर पढ़े :  इंसास राइफल के चाल 

शुरू शरू में इसके तीनो प्रकार के  राइफल, कार्बाइन और LMG बनाने का निर्णय लिया गया लेकिंन 1997 में राइफल और LMG का निर्मद शुरू किया गया और 1998 में इसे फ़ौज में सामिल किया गया !INSAS हथियार का निर्माण  ऑर्डनेन्स फैक्ट्री तिरुचिराप्पल्ली , स्माल आर्म्स फैक्ट्री कानपूर और इछापोर  होता है!

  सबसे पहले ये वेपों इंडियन डिफेन्स फ़ोर्स के लिए तैयार किया गया लेकिंग इसके INSAS के परफॉरमेंस से आर्मी मि खुश नहीं थी और ये कारगिल युद्ध के दौरान हाई altitude में इसमें बहुत रोके आने लगी इसके परफॉरमेंस से नाखुश होकर आर्मी ने इसे अपने यहाँ से हटा ने का फैसला किया  और अभी दिसम्बर 2015 में खबर आई थी की CRPF ने भी इसे नक्सलाइट  ऑपरेशन वाले क्षेत्रो हे हटा कर AK-47 इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है !




इस राइफल की सबसे बड़ी खूबी मुझे जो लगा वो ये है की इसकी राइफल और LMG के पार्ट्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं है और एक दुसरे के पार्ट्स आपसे में जरुरत पड़ने पे बदला जा सकता है एकही कमी मुझे  लगी के इसकी बनावट आर्म्ड फ़ोर्स की  रफ़ और टफ वोर्किंग  कंडीशन के लिए अनुकूल  नहीं है इसमें गिरने पर टूट फुट बहुत होता है और  3 राउंड ब्रस्ट फायर एक असाल्ट राइफल के लिए कम है लेकिन फिर ये वेपन लोकल पुलिस के लिए लॉ & आर्डर  ड्यूटी  ले किये हल्का और कण्ट्रोल फायर के हिसाब से बहुत अनुकूल वेपन है!  

ऐसे तो मै अपने पिछले पोस्ट में INSAS राइफल के बेसिक डाटा तो आलरेडी पोस्ट कर दिया हु यहाँ मै 5.56 mm INSAS LMG के बेसिक टेक्निकल डाटा और कुछ और जानकारी को शेयर करूँगा.

SNo
Question& Answer
1
INSAS LMG का कैलिबर कितना है ?
A
5.56 mm
2
INSAS LMG की लम्बाई बताओ ?
A
(i)                  फिक्स्ड बट -1050mm
(ii)                फोल्डेड बट -790 mm
(iii)               एक्सटेंडेड बट -1025 mm
3
INSAS LMG का वजन कितना होता है ?
A
फिक्स्ड बट
(i)                  बिना मग्जिन -6.23 kg
(ii)                भरी मग्जिन -6.73 mm
फोल्डेड बट
(i)                  बिना मग्जिन – 5.87kg
(ii)                भरी मग्जिन – 6.37kg
4
INSAS LMG  खाली मग्जिन का वजन ?
A
110 gm
5
INSAS LMG  भरी मग्जिन का वजन ?
A
500 gm
6
INSAS LMG मग्जिन में कितने राउंड्स आते है ?
A
30 राउंड्स
7
INSAS LMG स्टैण्डर्ड एवं शोर्ट barrel की लम्बाई कितनी होती है ?
A
(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल – 535 mm
(ii)                शोर्ट बैरल – 500 mm
8
INSAS LMG की पिच और ग्रूवेस कितने होते है ?
A
200 mm दाहिने और 4 ग्रूवेस होते है
9
INSAS LMG का साईटइंग  रेडियस कितना होता है ?
A
475 mm
10
INSAS LMG मजल वेलोसिटी कितनी होती है ?
A
(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल – 925 मीटर/सेकंड
(ii)                शोर्ट बैरल – 915  मीटर /सेकंड
11
INSAS LMG का साइकिलिंग रेट f फायर कितना होता है ?
A
650 राउंड्स /मिनट
12
INSAS LMG का  साईट किस प्रकार की होती है ?
A
(i)                  फोरे साईट – पोल टाइप
(ii)                बैक साईट – अप्रेचेर टाइप
13
INSAS LMG के बैक साईट पे कितने के रेंज खुदे होते है ?
A
200 से 1000 मीटर तक के रेंज खुदे होते है
14
INSAS LMG का अधिकतम कारगर रेंज कितने है ?
A
(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल – 700 मीटर
(ii)                शोर्ट बैरल – 600 मीटर
15
INSAS LMG का ब्रिज ब्लाक किस सिद्धांत पे लॉक होता है ?
A
रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम पर
16
INSAS LMG किस सिधान्त पे कम करती है ?
A
लॉन्ग स्ट्रोक गैस ऑपरेशन सिस्टम
17
INSAS LMG की रेकोइल एनर्जी कितनी होती है ?
A
(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल-2.75 जूल
(ii)                शोर्टबैरल – 2.87 जूल
18
INSAS LMG से कितने तरह के फायर कर सकते है ?
A
सिंगल शॉट और आटोमेटिक
19
INSAS LMG क्या तिन राउंड ब्रस्ट फायर कर सकते है ?
A
नहीं ये केवल INSAS राइफल में है
20
INSAS LMG का मग्जिन किस मटेरियल का बना होता होता है ?
A
ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक.
21
INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पर फायर करने के लिए किस अक्केसोरिएस का इस्तेमाल किया जाता है ?
A
मोनो पॉड
22
INSAS LMG को ताप, गैस, और नमी से बचने के लिए क्या करवाई क गयी है ?
A
क्रोम प्लाटिंग की गयी है
23
INSAS LMG के फ़्लैश एलिमिनाटर में कितने होल होते है ?
A
12
24
INSAS LMG के गैस रेगुलेटर में कितने पोजीशन होते है ?
A
दो – लो और हाई
25
INSAS LMG के साथ आनेवाले सामान का नाम बताओ ?
A
(i)                  मोनो पॉड
(ii)                स्लिंग
(iii)               ब्लैक फायरिंग अटैचमेंट (BFA)
(iv)              मजल कवर
(v)                पैसिव नाईट साईट
(vi)              डे लाइट टेलेस्कोप
26
INSAS LMG  के चाल कितने भागो इ पूरा होता है ?
A
आठ – फायर -> अनलॉक -> एक्सट्रेक्ट -> कॉक ->इजेक्ट ->feed ->लोड ->लॉक
27
INSAS LMG के पिस्टन एक्सटेंशन की पीछे की कितनी हरकत के बाद अनलॉकिंग की करवाई पूरी होती है
A
8 mm
28
INSAS LMG को 100 मीटर रेंज से जीरो करने पर बनाने वाले MPI की POA से जगह बताये ?
A
POA से 5cm ऊपर और 10 cm के dia में बनेगा
29
100 गज से जीरो करने पर INSAS LMG i फोरे साईट व बैक साईट स्क्रू को एक चक्कर घुमाने पर MPI पर क्या असर पड़ता है !
A
(i)                  फोरे साईट 10 cm ऊपर निचे
(ii)                बैक साईट 10 cm दाहिने बाये
    
ये लिस्ट conducive नहीं है  इस तौर पे और भी बहुत कुछ प्रश्नोतर बनाया जा सकता ! INSAS LMG की चाल और INSAS राइफल  की चल एक जैसे ही है इसलिए  INSAS राइफल  की चाल के लिए क्लिक करे 

जरुर पढ़े :इंसास राइफल में पड़नेवाली रोके और उनको दूर करने का तरीका

अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ और इस पोस्ट में  लिखा जाना चाहिए तो  तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे  की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे www.twitter.com , www.facebook.com या google plus पे और Email address enter कर सब्सक्राइब भी कर सकते , जिससे की आपको, मेरे हर नयी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएगी .

31 टिप्‍पणियां:

Add