Search

24 March 2016

2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा

इस पोस्ट में 2" मोर्टार  के पार्ट्स का नाम उसका काम ! उससे कैसे फायर किया जाता है!  2" मोर्टर में पड़ने वाले रोको ! 2" मोर्टार से फायर होने वाले अमुनिसन  इत्यादि के बारे में बताएँगे ! 2" मोर्टार  का इतिहास !


2" मोर्टार  को ब्रिटिश आर्मी और कामनवेल्थ के आर्मी ने सेकंड वर्ल्ड वार से दौरान इस्तेमाल कारन शुरु किया इससे पहले जो भी मोर्टार थे ओ लम्बे बैरेल के थे उनको लाना और छुपा आसन अनहि था इसकी को ध्यान में रखते हुवे वर्ल्ड वार -2 के दौरान ब्रिटिश आर्मी ने 2" मोर्टार  को अपनाया ! इसका सबसेपहले खासियत था की ये इसका बैरेल छोया होने के कारन ये कॉम्पैक्ट था इसमें मोबिलिटी ज्यादा थी ! आबी तक 14 मार्क तक 2" मोर्टार  आ गए है लेकिंग इनमे से बहुत से उतना सफल नहीं हुवे इस लिए अच्छे से अच्छा बनानेके लिए अभी तक इतने मार्क वाले 2" मोर्टार  आगये है ! शुरुवात 2" मोर्टार  मार्क -I आते आते मार्क -VIII तक .

 2" मोर्टार के पार्ट्स का नाम :
forpoliceman-2" mortar parts name
2" मोर्टार 


ऐसे तो 2" मोर्टार को एक प्लाटून का तोप खाना कहते  है और ये बहुत इफेक्टिव वेपन है विशेषकर अम्बुश को तोड़ने के लिए और जंगले वाले एरिया में ऑपरेशन करते समय !

2" मोर्टार  के कुछ बेसिक जानकारी इस प्रकार से है जो की मै Q & A फॉर्मेट में इस प्रकार से है !

S.N
Details
1
2” मोर्टार का वजन ब्रीच पिस के साथ (बेस प्लेट छोड़कर ) कितना होता है ?
A
मार्क –II का 9 पौंड और मार्क-III का 9 पौंड 2 औंस
2
2” मोर्टार का बैरेल का वजन कितना होता है ?
A
5 पौंड
3
2” मोर्टार की लम्बाई कितनी होती है ?
A
मार्क –II का 22.27 इंचेस और मार्क-III का 26.44 इंचेस
4
2” मोर्टार की बैरेल की लम्बाई कितनी होती है ?
A
मार्क –II का 21 इंचेस और मार्क-III का 21.37 इंचेस
5
2” मोर्टार बैरेल की कुतर कितना होता है ?
A
2.015” होता है जब ज्यादा फायर करते है तो इसका कुतर बढ़ कर 2.045” हो जाता है तब इसे इस्तेमाल नहीं करते है !
6
2” मोर्टार का मजल वेलोसिटी कितना होता है ?
A
240 फीट प्रति सेकंड (73.2 मीटर प्रति सेकंड )
7
2” मोर्टार का फायर कण्ट्रोल कौन करता है ?
A
मोर्टार detachment कमांडर
8
2” मोर्टार का रेट ऑफ़ फायर कितना होता है ?
A
3 से 5 बम
9
2” मोर्टार का अधिकतम और न्यूनतम रेंज क्या है ?
A
ज्यादा 525(480 मीटर ) गज और कम से कम 200 गज (180 मीटर ) 
10
HE का मार डालने का इलाका कितना होता है ?
A
फटने की जगह से 8 गज चारो ओर
11
HE का खतरनाक और जख्मी करने का इलाका कितना होता है ?
A
खतरनाक – 250 गज चारो ओर
जख्मी – 150 गज चारो ओर
12
2” मोर्टार से कितने किस्म का बम फायर किया जाता है ?
A
5 किस्म का
i.                    HE
ii.                  स्मोक
iii.                सैंड फिल्ड
iv.                 पैरा
v.                   सिग्नल
13
स्मोक बम कितने देर तक धुवा देता है ?
A
2 मिनट
14
स्मोक बम 6 सेकंड के बाद क्यों धुवा देना शुरू करता है ?
A
डिले प्लेट के कारन
15
एक कैरियर में कितने बम आते है ?
A
6
16
एक बॉक्स में कितने कैरियर होते है ?
A
3
17
HE को किन किन टारगेट के खिलाफ इस्तेमाल करते है ?
A
जब दुश्मन खुले या आड़ के पीछे हो
18
सेफ्टी पिन निकलने के बाद अगर HE को ब्लास्ट नहीं किया गया तो हे को क्या करे ?
A
ब्लाइंड बम की तरह बर्बाद कर देना चाहिए
19
पैरा और सिग्नल बम का रौशनी देने का समय क्या है ?
A
पैरा -30 सेकंड
सिग्नल – 9-14 सेकंड तक
20
2” ओरोर को कौन कौन से कोण से फायर किया जाता है ?
A
दो कोण से – हाई एंगल और लो एंगल
21
HE बम का वजन कितना होता है ?
A
2.5 पौंड (1.13 किलोग्राम )
22
2” मोर्टार से कितने किस्म के फायर करते है ?
A
(i)                 डायरेक्ट(टारगेट देख कर )  ii. इन डायरेक्ट(टारगेट बिना एखे हुवे )
23
टारगेट को बिना देखे फायर किन किन मौको पे किया जाता है ?
A
(i)                 जब किसी बांध या आड़ के पीछे से फायर किया जाता हो
(ii)               जब टारगेट दिखाई न देता हो
(iii)             जब बम को टारगेट पे खड़े रूप में गिरना हो !
24
2” मोर्टार ditachment के पास कितना बम होता है ?
A
HE-18  स्मोक -12
25
स्मोक बम को किस कोण से फायर करना चाहिए ?
A
लो एंगल से
26
2” मोर्टार के मिस फायर का कारन क्या क्या हो सकता है
A
(i)                 फायरिंग पिन का जाम हो जाना
(ii)               किसी हिस्से पुर्जे का टूट जाना
(iii)             कार्टिज में खराबी होना
(iv)              स्टील पेड पर धातु का जम जाना
(v)                बम को स्टील पैड पर ठीक से न बैठना
(vi)              रिटेनिंग कैप का ढिल्ला होना
(vii)             
27
2” मोर्टार का HE बम की चीज में सुराख़ क्यों नहीं बना सकता ?
A
क्यों की ओ गिरते ही फट जाता है
28
ब्लाइंड बम और मिस फायर में क्या अंतर है ?
A
फायरिंग पिन पे चोट मरने के बाद कोई बम फायर न हो उसे मिस फायर कहते है जब की ब्लाइंड बम ओ होता है जो फायर होने के बाद न फटे!
29
400 गज पे टारगेट को बर्बाद करने के किये कौन कौन सा एंगल सही होगा ?
A
67.5  और 22 .5 डिग्री
30
2” मोर्टार से कम से कम और ज्यदा से ज्यादा कितने डिग्री तक फायर किया जा सकता है ?
A
कम से कम 5 डिग्री और ज्यदा से ज्याद 85 डिग्री
31
पैरा और सिग्नल बम किस एंगल से फायर करते है ?
A
80 डिग्री
32
पैरा बम की त्रेजेक्ट्री कितनी उचाई पे बनती है ?
A
600 फीट
33
सैंड फिल्ड बम कब इस्तेमाल किया जाता है ?
A
ट्रेनिंग देने केलिए
34
टेल यूनिट का क्या काम है ?
A
बम को हवा में सिधाई देना और उसे नोज के बल गिरने देना
35
2” मोर्टार को कितने पोजीसन से फायर क्या जा सकता है ?
A
दो पोजीसन – लेट कर और घुटना टेक कर
36
निलिंग पोजीसन में नॉ-2  का पोजीसन कहा होता है ?
A
नॉ-1  के दाहिने
37
निलिंग पोजीसन में नॉ-2 का कौन सा घुटना जमीं पे होता है ?
A
दाहिना
38
2” मोर्टार को फायर करने से पहले एंगल निर्धारित करते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ?
A
हवा , जमीन, टैक्टिकल हालत
39
2” मोर्टार का सही एंगल हासिल करने का तरीका क्या है ?
A
स्पेड बेस से न लेकर कोण जमीन की सतह से ली जाय
40
2” मोर्टार को माउंट करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
A
बम का उड़न का रास्ता साफ हो और स्पेड बसे के लिए जगह बनायीं जाय
41
2” मोर्टार ले करते समय देखने वाली बाते
A
टारगेट , मोर्टार का सफ़ेद लाइन और फायरर का सर एक सीध में होनी चाहिए
42
स्मोक बम का डिले प्लेट का क्या काम है
A
हुए को 5 सेकंड के लिए डिले करना
43
2” मोर्टार से बिना टारगेट देखे फायर के लिए किस प्रकार का ऐमिंग मार्क क जरुरत पड़ती है !
A
सब्सिडरी और अक्स्जुलारी ऐमिंग मार्क का
44
ऐमिंग मार्क लगते समय ध्यान में रखने वाली बाते ?
A
(i)                 इलाके से बैक ग्राउंड मिलता जूता हो
(ii)               स्काई लाइन पे न लगाके थोडा अपने तरफ ढलान पे लगायी जनि चाहिए !
(iii)             मजबूती से गाडा जाय
(iv)              लगते समय शत्रु को न दिखाई दे
(v)                जरुरत के मुताबिक दुरी पे लगाया जाय
45
ऐमिन्ग्मार्क लगाने की जिम्मेवारी किसकी ई ?
A
नॉ-2 का
46
बम को रात में पहचाने का क्या तरीका है ?
A
उसके ऊपर बने निशान देख कर  या टटोलकर
47
2” मोर्टार के बोम्बो को रत में पहचानने के निशान बताओ !

(i)                 HE- बेस कैप चपता होता है सेफ्टी कैप के पास टेप लगा हुवा होता
(ii)               स्मोक – टेल यूनिट की तरफ बॉडी अन्दर दबी हवी होती है !
(iii)             पैरा – कैप पर उभरा “P” लिख रहता है
(iv)              सिग्नल लाल – कैप पे + का निशान बना होता है
(v)                सिग्नल हरा – कैप पे ^ का निशान बना होता है
(vi)              मल्टी स्टार – कैप पे +^ का निशान बना होता है
(vii)            सिग्नल- कैप पे S का निशान बना होता है
48
बोम्ब्स का वजन बताये
A
HE- 2.5 पौंड लगभग  बाकि सभी 2 पौंड के होते है
49
2” मोर्टार की सफाई कितने प्रकार की होती है ?
A
(i)                 आम सफाई
(ii)               फायर से पहले की सफाई
(iii)             फायर के दौरान की सफाई
(iv)              फायर के बाद की सफाई
50
HE बम में लगे 151 और 161 नम्बर की फुज में क्या फर्क है ?
A
151 फ्यूज वाले बम में सेफ्टी पिन नहीं होता है जबकि 161 वाले में सेफ्टी पिन होता है
51
सेफ्टी पिन का क्या फायदा है ?
A
ये बम को आर्म्स होने से बचाता है ! और पैरासूट से बम को उतरा जा सकता है
52
HE बम की सेफ्टी पिन कब उतरा जाता है ?
A
भरते समय
53
2” मोर्टार से हाई एंगल फायर कब किया जाता है ?
A
जब टारगेट किशी माकन, पहाड़ी , या दरख्त के पीछे छुपा हो या बम को टारगेट पे खड़े रुख में गिरना हो
54
फायर के दौरान कितना कैरेक्सं देना चाहिए ?
A
ऊपर नीच 50 गज और दाहिने बाये 5 डिग्री
55
डायरेक्ट फायर से क्या समझते है ?
A
जब टारगेट दिखाई दे रहा हो और उसपे ले का के फायर किया जा रहा हो उसे हम डायरेक्ट फायर कहते है !
56
2” मोर्टार का वजन पुरे इक्विपमेंट के साथ कितना होता है ?
A
लगभग 12 पौंड
इसके अलावा भी कुछ पॉइंट ऐड किया जा सकता है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में ऐड करे और ये पोस्ट पसंद आया तो प्लीज सब्सक्राइब करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

No comments:

Post a Comment

Add