इस पोस्ट में हम जानेगे की पुलिस ड्यूटी में ह्यूमन राईट का क्या है और ह्यूमन राईट के बारे में हरेक पुलिस वाले को अपने ड्यूटी के दौरान क्या क्या ध्यान रखना चाहिए !
पुलिस के ड्यूटी के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान किसी बातो रखना चाहिए वह है ह्यूमन राईट के बारे में क्यों की आज कल बहुत से NGO ह्यूमन राईट के लिए काम कर रहे है और ओ हमेश पुलिस एक्शन को बहुत ही ध्यान से वाच करते है और जहा कही भी किसी भी लेवल पे ह्यूमन राईट का उलंधन देखते है वह कोर्ट में पहुच जाते है पुलिस एक्शन के विरुद्ध करवाई के लिए कोर्ट से अनुरोध करते है और कोर्ट भी उन्ही का बात सुनता है !
इसीलिए यह सभी पुलिसवाले के लिए जरुरी है की ह्यूमन राईट के बारे में कोर्ट के जो भी डायरेक्शन है उन सब को ध्यान में रख कर ही अपना ड्यूटी करे नहीं तो उन्हें बहुत समस्याए उठानी पड़ सकती है
जरुर पढ़े:पुलिस ड्यूटी , फंक्शन और पुलिस रैंक बैच
इसीलिए यह सभी पुलिसवाले के लिए जरुरी है की ह्यूमन राईट के बारे में कोर्ट के जो भी डायरेक्शन है उन सब को ध्यान में रख कर ही अपना ड्यूटी करे नहीं तो उन्हें बहुत समस्याए उठानी पड़ सकती है
जरुर पढ़े:पुलिस ड्यूटी , फंक्शन और पुलिस रैंक बैच
इस पोस्ट को समझने के लिए हम इसे निम्न भंगो में बाँट दिए है
1. मनवाअधिकार से क्या समझते है ?(Human right kya hai)
2. मानवाधिकार की जरुरत क्या है.(Human right ki jarurat kya hai)
3. मानवाधिकार को बचाए रखने के लिए पुलिस को को क्या नहीं करना चाहिए?(To protect human right police personals should not do)
4.गिरफ्तारी एवं तलाशी के दौरान पुलिस को क्या क्या करना चाहिए(to protect human right police should do following while search and arrest)
1. मानवाधिकार (Human rights)
अमेज़न पे ख़रीदे |
मानवा अधिकार क्या है: प्राकृतिक अधिकार जो मानव को जन्म लेते ही प्राप्त होता है उसे हम मानव अधिकार कहते है. दुसरे शब्दों में एसे अधिकार जो प्रतेक व्यक्ति को मानव होने के नाते प्राप्त होते है उसे हम मानव अधिकार कहते है. जैसे; भोजन, वस्त्र, आवास आदि. मनवा अधिकार में आमलोगों को बेहतर और सुरक्षित जीवन के लिए कुछ मुलभुत अधिकार दिए गए है. पुलिसकर्मी आपने कर्तव्य के कर्म में प्रायः एसी गलतिय कर बैठते है जिससे लोगो के मानवाधिकार का हनन हो जाता
2. मानवाधिकार की जरुरत क्या है.(Human Right ki jarurat kya hai)
i. शारीरिक स्वतंत्रता के लिए.
ii. गिरफ्तारी व अन्य वेवजह रोककर रखने के प्रविर्ती में मुक्ति के लिए.
iii. मनुष्य के आत्म सम्मान को बचाकर रखने के लिए.
iv. न्याय के रक्षा के लिए.
v. मनुष्य के मौलिक अधिकारों को बचके रखने के लिए.
vi. जीवन स्तर को उच्च बनाने के लिए.
vii. अधिकारों के अतिकर्मन को रोकने के लिए.
viii. रास्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय गौरव एवं शांति बनाने के लिए.
ix. मानव के सर्वागीण विकाश के लिएय.
3. मानवाधिकार को बचाए रखने के लिए पुलिस को को क्या नहीं करना चाहिए?(To protect human right police personals should not do)
गिरफ्तारी के समय :(at the time of arrest)
i. अनावश्यक बल का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
ii. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त तथा उसके परिवारजनों के साथ गली गलौज नहीं करना चाहिए.
iii. मारपीट व अन्य अमन्नीय व्यवहार नहीं करना चाहिए
iv. गलत गिरफ्तारी नहीं करना चाहिए.
v. अनावश्यक रोक कर नहीं रखना चाहिए.
vi. गिरफ्तार व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुचने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
vii. व्यक्तिगत फायदे के लिए गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध अनावश्यक करवाई नहीं करनी चाहिए.
तलाशी के समय :(While search)
i. तलाशी के समय स्थान के मालिक या व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चैये.
ii. सामान्य स्तिथियों में रात्रि कल में तलाशी नहीं लेना चाहिए.
iii. किसी भी जगह अनधिकृत प्रवेश नहीं करना चाहिए.
iv. महिला एवं बच्चो के साथ दुर्व्वाहर नहीं करना चाहिए.
v. किसी भी संदिग्ध या वांछित वास्तु के आलावा उस जगह की अन्य वस्तुओ के साथ छेड़ छड या उठाने की कोसिस नहीं करना चाहिए.- जप्ती सूचि में दर्ज किये वैगर सामग्रियों को नहीं उठाना चाहिए.
4. गिरफ्तारी एवं तलाशी के दौरान पुलिस को क्या क्या करना चाहिए(to protect human right police should do following while search and arrest)
गिरफ्तारी के दौरान:
i. गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को गिरफ्तारी का कारन बताना चाहिए.
ii. उसको जमानत सम्बन्धी सुचना देना चाहिए.
iii. गिरफ्तारी के बाद अपराधी का डाक्टरी जाँच करना चाहिए.
iv. 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायलय में पेश करना चाहिए.
v. महिला, बच्चो, बीमार तथा वृद्ध व्यक्तियों का ध्यान रखना चाहिए.
vi. गिरफ्तारी एवं विरोध के सम्बन्ध में अन्य कानूनी प्रावधानों का पालन करना चाहिये.
vii. न्यायालयों द्वारा जरी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.
जरुर पढ़े:6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
जरुर पढ़े:6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
तलाशी के दौरान:
i. कानूनी प्रावधानों का पालन करना चाहिए.
ii. तलाशी के समय माकन मालिक को तलाशी का कारन बताना चाहिए.
iii. जप्त किये गए सामानों की सही सही सूचि बनाकर उसकी एक प्रति मकान मालिक को देनी चाहिए.
iv. घर या बंद स्थान की तलाशी के क्रम में किसी महिला की तलाशी महिला पुलिस या दूसरी महिला के द्वारा ही होनी चाहिए
v. अन्य स्तिथि में महिला की शालीनता का पूर्ण ख्याल करना चाहिए.
क्या नहीं करना चाहिए;(to protect human right police should avoid following while search and arrest)
i. आम आदमी के साथ अभद्रता का व्यवहार नहीं करना चाहिए.
ii. गिरफ्तारी के समय अनावश्यक बल प्रयोग नहीं करना चाहिए.
iii. गिरफ्तारी के समय आपराधि एवं उसके परिवार के लोगो के साथ गली गलौज नहीं करना चाहिए.
iv. गलत आदमी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए..
v. गिरफ्तार व्यक्ति का प्रतिष्ठा का ठेस नहीं पहुचना चाहिए.
vi. व्यक्तिगत दुश्मनी या किसी स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए.
vii. पद या वर्दी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए.
viii. सामान्य स्तिथि में रात्रि कल में तलाशी नहीं लेना चाहिए.
ix. किसी जगह में अनधिकार प्रवेश नहीं करना चाहिए.
x. किसी व्यक्ति को लकप में हथकड़ी नहीं लगनी चाहिए.
जरुर पढ़े:क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
जरुर पढ़े:क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
यहा पर मानवाधिकार और पुलिस ड्यूटी से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
- चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
- थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
- पुलिस फाॅर्स के जवानों लिए इलेक्शन ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
- V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
- पुलिस की छवि और छवि का पुलिस के ड्यूटी पे पड़ने वाले असर कौन कौन से है
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते
No comments:
Post a Comment