पिछले पोस्ट में हमने पुलिस की छवि और पुलिस ड्यूटी के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम पुलिस ड्रेस के पहने और ड्रेस पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते(Dress pahnna aur turn out ke lie dhyan me rakhnewali bate ) !
ड्रेस पहनने और ड्रेस पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते इस विषय के बारे में जानकारी आम तौर पर पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दिया जाता है जिसमे पुलिस फाॅर्स को नये ज्वाइन करने वाले जवानों को यूनिफार्म पहनने के बारे में शिक्षा दी जाती है ! वह भी कोई एक पीरियड ही होता है लेकिन उसको ड्रिल के दौरान बड़ी सख्ती के साथ आमल में लाया जाता है !
मै इस पोस्ट में उसी अपनी पुराणी सिखलाई की बाते को एक लिखित रूप देने का कोशिश करूँगा की यूनिफार्म पहनते समय किन मुख्य बातो को ध्यान में रखा जाय !
जरुर पढ़े :V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने निम्न भागो में बाँट दिया है :
1. सर का पहनावा (Head Gear pahnne ki janakari)
2.शर्ट पहन ने का तरीका (Shirt pahnne ki janakari)
3. बेल्ट पहनने का तरीका (Belt Pahnte samay dhyan me rakhne wali bate)
4. नेकर और फुल पेंट पहने के समय ध्यान में रखने वाली बाते (Full pent pahnte samay dhyan me rakhne wali bate)
5. बूट या जूता पहनने का तरीका (Boot/Shoes pahnte samay dhyan me rakhne wali bate
6. एंकलेट पहनने का तरीका(Ancklet pahnne ka tarika) :
जरुर पढ़े :थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
4. नेकर और फुल पेंट पहने के समय ध्यान में रखने वाली बाते (Full pent pahnte samay dhyan me rakhne wali bate): निकर या फुल पेंट पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
5. बूट या जूता पहनने का तरीका (Boot/Shoes pahnte samay dhyan me rakhne wali bate )बूट या जूता पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
6. एंकलेट पहनने का तरीका(Ancklet pahnne ka tarika) :
जरुर पढ़े : क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
ड्रेस पहनने और ड्रेस पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते इस विषय के बारे में जानकारी आम तौर पर पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दिया जाता है जिसमे पुलिस फाॅर्स को नये ज्वाइन करने वाले जवानों को यूनिफार्म पहनने के बारे में शिक्षा दी जाती है ! वह भी कोई एक पीरियड ही होता है लेकिन उसको ड्रिल के दौरान बड़ी सख्ती के साथ आमल में लाया जाता है !
मै इस पोस्ट में उसी अपनी पुराणी सिखलाई की बाते को एक लिखित रूप देने का कोशिश करूँगा की यूनिफार्म पहनते समय किन मुख्य बातो को ध्यान में रखा जाय !
जरुर पढ़े :V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने निम्न भागो में बाँट दिया है :
1. सर का पहनावा (Head Gear pahnne ki janakari)
2.शर्ट पहन ने का तरीका (Shirt pahnne ki janakari)
3. बेल्ट पहनने का तरीका (Belt Pahnte samay dhyan me rakhne wali bate)
4. नेकर और फुल पेंट पहने के समय ध्यान में रखने वाली बाते (Full pent pahnte samay dhyan me rakhne wali bate)
5. बूट या जूता पहनने का तरीका (Boot/Shoes pahnte samay dhyan me rakhne wali bate
6. एंकलेट पहनने का तरीका(Ancklet pahnne ka tarika) :
1. सर का पहनावा (Head Gear pahnne ki janakari): सर के ऊपर टोपी , कैप, या पगड़ी पहनते समय निम्न बातो को ध्यान में रखना चाहिए ! यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
(a) सामने ने से देखने वाली बाते
- का टोपी आप पहन रहे है व साफ सुथरी और तेल मुक्त है !
- क्या हेड गियर ठीक रखा हुवा है अथवा ओ बे तरतीब आगे पीछे या साइड में झुका हुवा तो नहीं है !
- .क्या हेड गियर पीछे से साफ सुथरा है
- .क्या बाल कटे है. यदि सक है तो जवान की टोपी उतरने को कहा जय ताकि यह देखा जा सके की सर का बल ठीक से कटा हुवा है.
- .चेहरा और गर्दन साफ सुथरी और हजामत /शेव बनी हवी.
- .हाथ के नाख़ून कटे हुवे और हाथ में तमाकू या पण की दाग नहीं होनी चाहिए.
- मुह में गुटका , पान या कोई और पदार्थ तो नहीं रखा है !.
2.शर्ट पहने का पहनावा (Shirt pahnne ki janakari): शर्ट पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
(a)आगे से देखने वाली बाते :
- कमीज ठीक से आयरन की हुई और ठीक से पहनी हुई होनी चाहिए !
- .अच्छी तरह से कलफ लगी हवी हो आस्तीन ठीक तरह मुड़ी हवी हो यदि लम्बी बाजु की हो तो.
- .बटन ठीक से टेक हुवे हो.
- .रैंक के बैज साफ और दुरुस्त से सिला हुवा होना चाहिए.
- .सिलाई के धागे दिखाई नहीं देना चाहिए.
- .यदि टुनिक पहनी जाय तो यह देख लेना चाहिए की कमीज का कलर और टाई साफ और दुरुस्त हो.
- .यह भी देख लेन चाहिए की बटन साफ और ठीक तरह से लगे है.
- क्या कॉलर साफ है.
- .क्या कमीज पीछे से खिची हुयी है और ठीक से तंगी हवी है.
जरुर पढ़े :थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
3. बेल्ट पहनने का तरीका (Belt Pahnte samay dhyan me rakhne wali bate):बेल्ट पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
- .इसे इतना टाइट फिट होना चाहिए की परेड के बिच संगीन का वजन इसे एक तरफ निचे न खीच सके.
- .बकल बीचो बिच सामने की ओर कपड़ो के बटन की लाइन में होनी चाहिए.
- यदि वेब बेल्ट तो पीतल का हुक बकसुल से एक इंच की दुरी पे हीनी चाहिए.
- .बेल्ट में पीतल का जो हिंसा हो ओ अच्छी तरह से पौलिस किया हुवा होना चाहिए.
- .वेबिग और स्ट्रेप टाइट बंधे हो.
- .बकसुल अगर पीतल के हो तो पोलिस किया हुवा हो चाहिए.
- .यदि टुनिक पर क्रॉस बेल्ट पहनी जाय तो यह देख लेना चाहिए की यह कालर के सिरे से पहले दो बटन के बिच क्रॉस बेल्ट क्रॉस करती हो.
4. नेकर और फुल पेंट पहने के समय ध्यान में रखने वाली बाते (Full pent pahnte samay dhyan me rakhne wali bate): निकर या फुल पेंट पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
- यह देखना चाहिए की वह स्वकृत रंग के है.
- यह देखना चाहिए की वह ड्रेस के नियमानुसार बने है!
- और ठीक तरह आयरन किये हुवे हो.
5. बूट या जूता पहनने का तरीका (Boot/Shoes pahnte samay dhyan me rakhne wali bate )बूट या जूता पहनते हुए निम्न बातो को ख्याल रखना चाहिए !यह पूरी लिस्ट नहीं है लेकिंन इन बातो को ध्यान में रखे उच्च अधिकारिओ या उस्तादों के द्वारा टूकाइ नहीं होगी और आपका टर्न आउट उचित तरह का होगा !
- .सही पैटर्न का हो
- पोलिस किया हुवा होना चाहिए !
- और सावधान हालत में पैर का कोण ठीक होना चाहिए(६० डिग्री)
- और अगर राइफल लिया हो तो राइफल का तो बूट की तो की लाइन में होना चाहिए.
- .यह देखना चाहिए की एड़िया मिली हवी हो और सीध में हो.
6. एंकलेट पहनने का तरीका(Ancklet pahnne ka tarika) :
- यह इतने बड़े माप के होने चाहिए की सिकुडन न पड़े
- अन्क्लेट का मुह खुला हुवा नहीं होना चाहिए
- अन्क्लेट बहार को उठा हुवा नहो होना चाहिए
- अन्क्लेट टाइट फिट होने चाहिए की सीधे रहे और टखने पर घूम न जाये
जरुर पढ़े : क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
इस प्रकार से पुलिस यूनिफार्म पहनते समय कुछ बेसिक बातो को ध्यान में रखने से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
- चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
- थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
No comments:
Post a Comment