पिछले पोस्ट में हमने मैप के स्केल का प्रकार और उसके महत्वा के बारे में जानकारी हासिल किये ! इस पोस्ट में हम जानेगे की मैप के सक्ले को कैसे जाहिर किया जाता है यानि कैसे दर्शाया जाता है !
जैसे की हम जानते है की मैप या स्केच किसी इलाके का छोटे रूप में चित्र होता है ! जिस अनुपात से उसे छोटा किया होता है उसी को हम मैप का स्केल कहते है !
जरुर पढ़े :कंपास को सेट करना तथा इस्तेमाल करने का तरीका
जब तक की हमे स्केल के बारे में पूर्ण ज्ञान हासिल न हो जाये तब तक हम एक सफल मैप के बारे में जानकार नहीं हो सकते !
अगर एक जवान मैप रीडिंग और मैप के स्केल के बारे में सही जानकारी रहता है और किसी आउट पोस्ट में ड्यूटी के दौरान उसके द्वारा दिए गए दुश्मन का लोकेशन जो उसने अपनी मैप रीडिंग के ज्ञान के अनुसार दिया है अगर उसने सही दुरी और बेअरिंग की जानकारी के साथ दुश्मन का लोकेशन बतात है तो सपोर्टिंग हथियारों का फायर आगे की अपनी टुकारियो को काफी मदद दुशमन के ऊपर सटीक फायर डाल के देता है !
जरुर पढ़े :कंटूर रेखाए क्या है ? एक मैप की विश्वसनीयता और कमिया किन किन बाते पे निर्भर करती है ?
मैप रीडिंग के पढाई में मैप के स्केल के बारे में जानकारी बहुत डिटेल में सिखलाई जाती है क्यों की मैप स्केल को जाने बिना हम मैप को अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते है !
यह पोस्ट एक अहम पोस्ट है मैप स्केल के को समझने के लिए और इस पोस्ट में हम जानेगे की स्केल को मैप पे कितने तरीके से दर्शाया जाता है !
जरुर पढ़े :मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
मैपो के ऊपर स्केल को तीन प्रकार से प्रकट कर ते है जो इस प्रकार से है
1. शब्दों द्वारा (Shabdo dwara scale line dikhana)
2. प्रतिनिधि भिन्न द्वारा (RF- representative fraction)(RF dwara scale line dikhana)
3. स्केल लाइन द्वारा (Scale line dwara scale line dikhana)
जरुर पढ़े :दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
1. शब्दों द्वारा (Shabdo dwara likh kar scale line dikhana): इस विधि में स्केल को शब्दों द्वारा लिखकर बताया जाता है . जैसे की 1 इंच =1 माइल्स या 2 सेंटीमीटर = 1 किलोमीटर ! इस तरह के मैपो कि स्केल में ध्यान रखना चाहिए की स्केल को मैप के बाई तरफ साफ़ साफ़ लिख देना चाहिए !
जरुर पढ़े : रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
2. प्रतिनिधि भिन्न द्वारा (RF- representative fraction)(RF dwara scale line dikhana):प्रतिनिधि भिन्न या RF का महत्व वाला मैप ही ज्यादातर सटीक होता है ! इस प्रकार के स्केल का अर्थ होता है मैप या स्केच पर दिखाई गयी दुरी का एक अंश ज़मीन में कितना अंश के बराबर होता है ! जैसे 1 : 50000 या 1 : 63360 का अर्थ यह हुवा की मैप पर 1 अंस (इंच , सेमी, या गज ) जमीन पर 50000 अंस ((इंच , सेमी, या गज ) के बराबर होते है !
जरुर पढ़े : सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा और सर्विस प्रोटेक्टर का प्रकार
3. स्केल लाइन द्वारा (Scale dwara scale line dikhana): : नक्शों या स्केच की स्केल को ज़ाहिर करने के लिए स्केल लाइन बनाकर उसका डिवीज़न करके भी हम आसानी से उसकी स्केल लाइन को दर्शा सकते है ! केवल इस विधि में स्केल का पता ही नहीं चाल सकता बल्कि हम बनी हुई स्केल लाइन की मदद से नक्शों या स्केच पर बने निशानों की दुरी को भी आसानी से माप सकते है !
जरुर पढ़े : सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
इस प्रकार से हम मैप के ऊपर स्केल को इन तीन विधिओ के द्वारा दर्शा सकते है !
इस प्रकार से यहाँ हम मैप रीडिंग में स्केल को प्रकट या दर्शाने के विधिओ के बारेमे जानकारी प्राप्त की !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :
जैसे की हम जानते है की मैप या स्केच किसी इलाके का छोटे रूप में चित्र होता है ! जिस अनुपात से उसे छोटा किया होता है उसी को हम मैप का स्केल कहते है !
जरुर पढ़े :कंपास को सेट करना तथा इस्तेमाल करने का तरीका
जब तक की हमे स्केल के बारे में पूर्ण ज्ञान हासिल न हो जाये तब तक हम एक सफल मैप के बारे में जानकार नहीं हो सकते !
अगर एक जवान मैप रीडिंग और मैप के स्केल के बारे में सही जानकारी रहता है और किसी आउट पोस्ट में ड्यूटी के दौरान उसके द्वारा दिए गए दुश्मन का लोकेशन जो उसने अपनी मैप रीडिंग के ज्ञान के अनुसार दिया है अगर उसने सही दुरी और बेअरिंग की जानकारी के साथ दुश्मन का लोकेशन बतात है तो सपोर्टिंग हथियारों का फायर आगे की अपनी टुकारियो को काफी मदद दुशमन के ऊपर सटीक फायर डाल के देता है !
जरुर पढ़े :कंटूर रेखाए क्या है ? एक मैप की विश्वसनीयता और कमिया किन किन बाते पे निर्भर करती है ?
मैप रीडिंग के पढाई में मैप के स्केल के बारे में जानकारी बहुत डिटेल में सिखलाई जाती है क्यों की मैप स्केल को जाने बिना हम मैप को अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते है !
यह पोस्ट एक अहम पोस्ट है मैप स्केल के को समझने के लिए और इस पोस्ट में हम जानेगे की स्केल को मैप पे कितने तरीके से दर्शाया जाता है !
जरुर पढ़े :मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
मैपो के ऊपर स्केल को तीन प्रकार से प्रकट कर ते है जो इस प्रकार से है
Map Scale line |
2. प्रतिनिधि भिन्न द्वारा (RF- representative fraction)(RF dwara scale line dikhana)
3. स्केल लाइन द्वारा (Scale line dwara scale line dikhana)
जरुर पढ़े :दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
1. शब्दों द्वारा (Shabdo dwara likh kar scale line dikhana): इस विधि में स्केल को शब्दों द्वारा लिखकर बताया जाता है . जैसे की 1 इंच =1 माइल्स या 2 सेंटीमीटर = 1 किलोमीटर ! इस तरह के मैपो कि स्केल में ध्यान रखना चाहिए की स्केल को मैप के बाई तरफ साफ़ साफ़ लिख देना चाहिए !
जरुर पढ़े : रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
2. प्रतिनिधि भिन्न द्वारा (RF- representative fraction)(RF dwara scale line dikhana):प्रतिनिधि भिन्न या RF का महत्व वाला मैप ही ज्यादातर सटीक होता है ! इस प्रकार के स्केल का अर्थ होता है मैप या स्केच पर दिखाई गयी दुरी का एक अंश ज़मीन में कितना अंश के बराबर होता है ! जैसे 1 : 50000 या 1 : 63360 का अर्थ यह हुवा की मैप पर 1 अंस (इंच , सेमी, या गज ) जमीन पर 50000 अंस ((इंच , सेमी, या गज ) के बराबर होते है !
जरुर पढ़े : सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा और सर्विस प्रोटेक्टर का प्रकार
3. स्केल लाइन द्वारा (Scale dwara scale line dikhana): : नक्शों या स्केच की स्केल को ज़ाहिर करने के लिए स्केल लाइन बनाकर उसका डिवीज़न करके भी हम आसानी से उसकी स्केल लाइन को दर्शा सकते है ! केवल इस विधि में स्केल का पता ही नहीं चाल सकता बल्कि हम बनी हुई स्केल लाइन की मदद से नक्शों या स्केच पर बने निशानों की दुरी को भी आसानी से माप सकते है !
जरुर पढ़े : सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
इस प्रकार से हम मैप के ऊपर स्केल को इन तीन विधिओ के द्वारा दर्शा सकते है !
इस प्रकार से यहाँ हम मैप रीडिंग में स्केल को प्रकट या दर्शाने के विधिओ के बारेमे जानकारी प्राप्त की !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :
- 13 तरीके मैप सेट करने का !
- 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
- 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
- मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व
- मैप का परिभाषा , मैप का इतिहास और मैप का अव्श्काए
- मैप के प्रकार की विस्तृत जानकारी
- ट्रू नार्थ , ग्रिड नार्थ, मैग्नेटिक नार्थ का मतलब हिंदी में
- बैक बेअरिंग और फॉरवर्ड बेअरिंग में अंतर तथा ग्रिड लाइन का परिभाषा
- मैग्नेटिक वेरिएशन , लोकल वेरिएशन तथा एंगल ऑफ़ कन्वर्जेन्स का मतलब
- मैप रीडिंग में री सेक्शन , इंटर सेक्शन तथा ओरिएंटेशन का मतलब
- मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है !
No comments:
Post a Comment