Search

03 December 2017

एल.एम्.जी के TsOET और TsOET के टाइमिंग

पिछले पोस्ट में हमने रायट कण्ट्रोल ड्रिल की पार्टी के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम एल.एम्.जी के TsOET के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे ! 


TsOET के फुल्ल्फोर्म : ऐसे तो ट्रेनिंग के दौरान उस्ताद TsOET का अलग अलग फुल फॉर्म बताते है और हमें जो सिखलाई के दौरान बताई गई है उसके अनुसार TsOET का फुल्फोर्म  Trainees On waeapon Efficiency Test(TsOET).

यह टेस्ट आमतौर पे  किसी वेपन का पूरी सिलेबस की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद ट्रेनिंज का कौशल का टेस्ट लिया जाता है ! यह टेस्ट बेसिक ट्रेनिंग के दौरान नए रिक्रूट के अन्दर वेपों हैंडलिंग के तत्परता , तरतीब के साथ निपुड़ता की जाँच की जाती है !
TsOET LMG
TsOET LMG
बहुत बार यह टेस्ट दो प्लाटूनो के बिच प्रतिस्पधा करके के भी चेक  की जाती है ! और जो जवान या ट्रेनीज उम्दा रहते है TsOET में उन्हें किसी विशेष अवसर या भी आई पि के विजिट के दौरान डेमो देने के लिए भी कहा जाता है !

ऐसे तो TsOET सभी वेपन्स का होता है लेकिन यहाँ  हम केवल एल एम् जी  के TsOET के बारे में जाकारी शेयर करेंगे ! एल.एम्.जी में कुल आठ TsOET होते है  जो की समय के साथ निम्न है :
  1. मग्जिन भरना (28 राउंड ) :- 32 से  45 सेकंड के अन्दर 
  2. एल.एम्.जी को भरना : 6 से 11 सेकंड में 
  3. एल.एम्.जी को खाली करना : 10 से 17 सेकंड में 
  4. फौरी इलाज से रोके दूर करना : 6 से 11 सेकंड में 
  5. खोलना और जोड़ना : कोई समय नहीं है लेकिन करवाई तरतीब और तत्परता से होनी चाहिए !
  6. बैरल की बदली करना : 6 से 18 सेकंड तक 
  7. एल.एम्.जी का हैंडलिंग करना : कोई समय नहीं लेकिंग तरतीब और तत्परता के साथ होनी चाहिए 
  8. गैस की कमी का रोक को दूर करना : 15 से 25 सेकंड में 

इस प्रकार से एल.एम्.जी के कुल आठ TsOET होते है ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगाअगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे 
इसे भी पढ़े  :
  1. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  2. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  3. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  4. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  5. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  6. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  7. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  8. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  9. .303 LE राइफल का इतिहास
  10. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा

No comments:

Post a Comment

Add