Search

10 December 2017

अपने आधार कार्ड के डिटेल्स में हुई गलती का सुधार ऑनलाइन इसप्रकार से करे ?

पिछले पोस्ट में हमने आधार का इस्तेमाल कब कब हुवा है उसे कैसे जन सकते है उसके बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम ये जानेगे की आधारकार्ड में दिया हुवा नाम या पता या किसी प्रकार की गलती को घर बैठे कैसे दूर कर सकते है(Online Adhar card me correction ka sudhar kaise kare ) !


यह हमेशा न्यूज़ में रहता था की आधार को सरकार ने अनिवार्य तो कर दिया है लेकिंग आधार के अन्दर इतनी त्रुटिया है की उसे इस्तेमाल कैसे करे और उस त्रुटी को दूर कैसे करे इसको लेकर लोगो में बहुत परेशानी थी ! अभी  पिछले दिनों एक न्यूज़ था की के पुरे गाँव के लोगो का जन्मतिथि एक ही आ गयी है !


इनसब समस्यायों को सुनने के बाद UIDAI Authority ने अपने वेबसाइट के ऊपर ही ऐसी ब्यवस्था कर दीहै जिसके जरिये एक  एक आम नागरिक जिनकी आधार कार्ड के अन्दर कोई गलती है उसे दूर कर सकते है ! उसके लिए आप निम्न प्रोसीजर को फॉलो करे : 
  • इस बात का ध्यान में रखे की ऑनलाइन आधार कार्ड में करेक्शन (Online adhar details correcton)करने के लिए आपका मोबाइल नंबर जरुर रजिस्टर्ड होना चाहिए क्यों की उसी मोबाइल नंबर के ऊपर OTP आता है वेरिफिकेशन के लिए !
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है(Register mobile number for adhar) या गुम हो गया है तो आप नजदीकी के आधार केंद्र पे जाकर अपडेट करा सकते है !
  • सबसे पहले आधार के साईट पे जाये ! उसके के ऊपर जाने पे ऐसे पेज आएगा !



ऐसे पता करे अपने आधार नंबर कब कब इस्तेमाल हुवा ?

  • उसके बाद प्रोसीड   के ऊपर क्लिक करे 
  •  अपना आधार नम्बर और कैच अप  के इंटर कर के OTP जेनेरेट करे 

  • उसके बाद अपना आधार और आपके मोबाइल पे आया हुवा OTP को इंटर करे 

  • इस पेज पे एड्रेस चेक बॉक्स को चेक करे और सबमिट बटन को क्लिक करे !
  • उसके बाद आपका एड्रेस अपडेट फॉर्म खुलेगा जिसमे अपना पूरा डिटेल स्थानीय  भाषा और इंग्लिश में भरे !


  • आप इन सभी  भाषाओ में अपना डिटेल्स भर सकते है(Adhar card ki entry kin kin language me kiya ja sakta hai ) 
  • सही डिटेल्स भरने के बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट बटन को क्लिक करे !
  • डिटेल सबमिट होने के बाद अपना ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ का कलर स्कैन को अपलोड करे और सबमिट बटन प्रेस करे !
  • निम्लिखित रिकॉर्ड ऑफ़ आप प्रूफ  ऑफ़ डॉक्यूमेंट आधार के लिए उसे कर सकते है (Adhar card ke liye adress proof ke lie kaun kaun documents valid hai)!
  • सबमिट करने के बाद आप चाहे तो अपना रिसिप्ट को प्रिंट भी कर सकते है और अपना URN(अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर ) को नोट करले  इसके सहारे आप अपना चेंज का स्टेटस जन सकते है !
इस प्रकार से आप अपना आधार में हुई गलती को सुधर सकते है या अपना एड्रेस को बदलना चाहते है उसे चेंज कर सकते है !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगाअगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे 
इसे भी पढ़े  :
  1. एक मिनट ड्रिल क्या है? और  इसके फायदे 
  2. एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
  3. एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
  4. One Minute Drill training करने का तरीका 
  5. एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
  6.  ड्रेस बदलना थोड़े समय में 
  7. एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
  8. सुई धागे से एक बटन को लगाना 
  9. सही तरह से यूनिफार्म पहनना
  10. मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
  11.  वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास


No comments:

Post a Comment

Add