पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने क्राउड और पुलिस के ब्यवहार के बारे में जाना इस पोस्ट में हम जानेगे की क्राउड के साथ डील करते समय क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए !
कभी कभी देखा गया है की पुलिस बल जो एक क्राउड या म़ोब को फेस कर रहे है वो खुद ही क्राउड या म़ोब की तरह ब्यवहार करने लगते है ! पुलिस बल के जवान एक ट्रेनड और अनुशाशित लोग होते है और उनसे सभी का ये उपेक्षा रहती है की जब उनका सामना म़ोब /क्राउड से होगा तो ओ क्राउड के जैसे ब्यवहार नहीं करेंगे !
कुछ अज्ञानी पुलिसमेन जब अजीटेसन आगे बढ़ता है तो ओ खुद ही क्राउड की तरह ब्यवहार करने लगते है और उनका वह गलत ब्यवहार कभी कभी लॉ & आर्डर का बड़ा कारन बन जाता है !
Riot control Drill |
इस लिए जब कभी अगर भीड़ से सामना हो तो निचे दिए गए बातो को थोडा ध्यान में रखे तो एक कमांडर को खासी सहूलियत मिलेगी भीड़ से निपटने में! इस ब्लॉग के लिए हमने उन विशेष बातो को दो ग्रुप में बाँट दिया है :
- भीड़ से निपटते समय क्या करे (Bhid/Mob se nipatte huye kya kare?)
- भीड़ से निपटते समय क्या न करे (Bhid/Mob se nipatte huye kya nahi kare?)
1. भीड़ से निपटते समय क्या करे (Bhid/Mob se nipatte huye kya kare?): भीड़ से निपटते समय निम्न बाते को करे :
- मजमे के समय हमेशा शांत रहें
- जल्दी ही भीड़ की साइकोलॉजी को पहचाने
- जनता का सहयोद प्राप्त करे !
- ऐसी करवाई करे जिससे मजमा भड़के नहीं
- अपनी फाॅर्स को हमेशा सुरक्षित स्थान पर तैनात करे
- इस बात का यकीं करें की प्रतेक जवान अपना काम सही तरीके से जनता हो
- हमेशा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति का ध्यान रखें
- गोली चलने से पहले इस बाट का यकीं करें क्या दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर लिया गया है या नहीं
- चेतावनी धीरे धीरे और साफ साफ दे यकीं करे की भीड़ को आपकी चेतावनी सुनाई दे रही हो
- फायरिंग पर हमेशा नियंत्रण रखें
- कमर से निचे निशाना लागाकर फायर करे अगर फायर करना पड़े तो
- गोली चलने से पहले मजमे के लीडर को पहचाने
- जैसे ही मजमा तितर बितर हो जाये गोली चलना बंद कर दे
- यकीन करें की तितर बितर हुआ मजमा दौबारा इकठ्ठा ना होने दे
- घायलो को प्राथमिक उपचार दे और हॉस्पिटल भेजें !
2. भीड़ से निपटते समय क्या न करे (Bhid/Mob se nipatte huye kya nahi kare?) भीड़ से निपटते समय निम्न बाते को न करे :
- बदले की भवन से काम ना करें
- कभी भी मजमे के बारे में गलत कमेंट न करे
- अंधाधुन्द गोली न चलाये
- भागते हुए मजमे पर गोली या लाठी प्रहार ना करें
- कम से कम ताकत का इस्तेमाल को न भूले
- भीड़ से बहस बाजी ना करें
- भीड़ को धोका ना दे
- भीड़ के साथ झूठे अड़े ना करें
- रायट ड्रिल को छोटे टुकड़े में न बाटे
- मजमे को शत्रु ना समझे
- लाठी का प्रहार सर पर या नाजुक हिस्से पर ना करें
- कानून को ना भूले
यह कुछ पॉइंट्स है जिसे अगर ध्यान में रखा जाये तो भीड़ को नियंत्रित करने में काफी सहूलियत मिलेगा ! यह कोई पूरा लिस्ट नहीं है फिर भी ड्यूटी के दौरान अनुभव के बदौलत बनाई गई है जिसमे और भी बहुत से पॉइंट्स जोड़े जा सकते है !
इस प्रकार से यहाँ की पुलिस को क्राउड से निपटने के दौरान ध्यान में रखने वाली बातें से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
इसे भी पढ़े :
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
- 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
- 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
- इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
- इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
No comments:
Post a Comment