Search

09 July 2017

V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका

पिछले पोस्ट में हमने इलेक्शन ड्यूटी के चेक लिस्ट के बारे में बाते की और इस पोस्ट में हम अतिविशिष्ट व्यक्तियों(VIP) के सुरक्षा से सम्बंधित ड्यूटी(VIP Bandobast duty) के बारे में जाएगे !


पुलिस का एक अहम् ड्यूटी है अतिविशिष्ट व्यक्तियों का  सुरक्षा करना और आज के समय में जहा आतंकवाद और कट्टरवाद समाज के अन्दर इतना घर कर गया है की हम यह नहीं कह सकते की केवल कुछ चुने हुए अतिविशिष्ट व्यक्तिय या नेताओ  के सुरक्षा को खतरा है बल्कि पुलिस को सभी के सुरक्षा  लिए कड़ी तै यारी  करनी पड़ती है !

जरुर पढ़े: फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया

इस विषय को अच्छी तरह से समझने के लिए  हम निम्न  भागो में बिंदु सार बाटे हुए है !
Anti Sabotage Check
Anti Sabotage Check(image: Source)


  1. अतिविशिष्ट व्यक्तियों के  सुरक्षा के लिए आवश्यक सामान(VIP ke protection ke liye necessary items) 
  2. अतिविशिष्ट व्यक्तियों का  सुरक्षा कहा कहा करनी पड़ती है ? (VIP protection kaha kaha karni padti hai ) 
  3. अतिविशिष्ट व्यक्तियों को कहा- कहा खतरा हो सकता है? (VIP ko kaha kaha khatra ho sakta hai) 
  4. अतिविशिष्ट व्यक्तियों के   सुरक्षा  में पुलिस की भूमिका! (VIP Security duty me police ka role)
1.अतिविशिष्ट व्यक्तियों के  सुरक्षा के लिए आवश्यक सामान(VIP ke protection duty  ke liye necessary items):  वैसे  तो VIP प्रोटेक्शन ड्यूटी की तैयारी VIP के सिक्यूरिटी क्लासिफिकेशन के अनुसार की जाती है उसके अनुसार दिए हुए प्रोटोकॉल को फॉलो किया  जाता है ! जिस प्रोटोकॉल में यह साफ तौर पे बताया गया होता है की क्या क्या सामान सिक्यूरिटी लिहाज से इस्तेमाल किये जायेंगे ! लेकिन एक साधारण तौर पे मौसम, समय और सुरक्षा के लिहाज से निम्न सामन को VIP ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल किया जाता है !
  • आधुनिक हथियार 
  • आधुनिक उपकरण जैसे मेटल डिटेक्टर , एक्सप्लोसिव  डिटेक्टर, वाल्की टॉकी कम्युनिकेशन सेट यदि 
  • सर्च लाइट 
  • रस्सा 
  • राईट इक्विपमेंट 
  • फर्स्ट ऐड बॉक्स /स्ट्रेचेर यदि
जरुर पढ़े:  पुलिस की भिन्न भिन्न  ड्यूटी

यह कोई पूर्ण लिस्ट नहीं है इसमें एरिया ,मौसम ,समय तथा सुरक्षा को ध्यान में रख कर बदलाव किया जा सकता है !

2. अतिविशिष्ट व्यक्तियों का  सुरक्षा कहा कहा करनी पड़ती है ? (VIP protection kaha kaha karni padti hai ) आज के समय में जहा आतंकवाद तथा कट्टरवाद इतना बढ़ गया है की यह हम नहीं कह सकते की एक VIP को कहा  खतरा है और कहा नही है ! इसलिए एक सुरक्षा कर्मी होने के नाते हमे VIP को हमेशा सुरक्षा करनी पड़ती है ! आमतौर पर VIP सुरक्षा इन जगहों पे किया जाता है !
  • VIP निवास स्थान और VIP कार्यालय 
  • VIP के आने जाने वाले मार्ग पर 
  • पब्लिक फंक्शन के स्थान पे 
  • राष्ट्रिय समारोह या राष्ट्रिय स्मारक जब vip सम्मिलित होते है तब 

3. अतिविशिष्ट व्यक्तियों को कहा- कहा खतरा हो सकता है? (VIP ko kaha kaha khatra ho sakta hai): जैसे की ऊपर बताया गया है की VIP को कहा कहा सुरक्षा करनी पड़ती है उसी प्रकार से आज के अहुल को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता है की VIP इस स्थान पे सुरक्षित है और इस स्थान पे असुरक्षित बल्कि एक सुरक्षा कर्मी हने के नाते हमे VIP सुरक्षा ड्यूटी के दौरान ये सोच के और तयारी करके चलना चाहिए के  VIP कोकाही भी कुछ हो सकता है ! लेकिन VIP ड्यूटी बंदोबस्त के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से इन स्थानों को विशेष चेक करना चाहिए जहा से VIP को ज्यादा खतरा हो सकता है !
  • रूट पे पड़ने वाले उच्चे बिल्डिंग और स्ट्रक्चर से 
  • घाने जंगल, पहाड़िया , पुलिया और खतरनाक मोड़ यदि से 
  • भीड़ से 
  • कर्मचारी /अधिकारी व सुरक्षाकर्मी  से 
  • आतंकवादी से या उनके  एजेंटों से 
  • पागल व्यक्ति  से 
  • सिक्यूरिटी सस्पेक्ट से 
  • VIP के राजनैतिक  विरोधियो और विदेशी एजेंटों से  यदि 
जरुर पढ़े:पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 


5. अतिविशिष्ट व्यक्तियों के   सुरक्षा  में पुलिस की भूमिका! (VIP Security duty me police ka role): जैसे की हम जानते है की vip सुरक्षा ड्यूटी पुलिस की एक सबसे कठिन ड्यूटी के लिस्ट मेसे एक है ! और ये ड्यूटी तभी सफल हो सकती है जब सुरक्षा में सामिल सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से  जानते हो और उसके साथ ड्यूटी को सही तरीके से करे नहीं तो कही और कभी भी चुक होने की सम्भंवानाये  हमेशा रहती है और जैसे ही किसी कर्मी की सतर्कता हटी दुर्घटना घाटी जैसे स्थिति हो हो जाती  है  ! इसलिए सभी सुरक्षा कर्मी को VIP अपनी ड्यूटी का सही गाना और हमेशा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करनी चाहिए ! और इन बातो को ध्यान रखना चाहिए  :
  • PSO का ड्यूटी(PSO Duty) होता है की VIP को कभी भी अकेला न छोड़े बल्कि  छाया के तरह  उनके साथ लगे रहे !
  • समारोह स्थल का अच्छी तरह से एंटी सबोटाज चेक करनी चाहिए 
  • VIP को बारी और भीतरी दोनों तरफ के खाते से सुरक्षा प्रदान करना 
  • VIP के नजदीक कोई अन्वान्छिक व्यक्ति न आये  
  • कोई अंजन व्यक्ति VIP को कोई सामान नहीं देगा और नहीं छुएगा अगर जरुरत पड़ी तो PSO ऐसे सामान को अपने हाथ में लेगा !
  • VIP के खाने पिने के सामान को पुलिस अच्छी तरह से जाँच करे और उसके बाद ही VIP को दिया जाय 
  • कोई भी गुलदस्ता या फुल माला अगर VIP के लिए हो तो उसे पहले अच्छी तरह से चेक करे !
  • VIP के आने जाने के रूट को चेक करना पुलिस बल लगाना तता पुलिया और खुदे हुए जगह को ध्यांपुर्बक चेक करना चाहिए !
  • अगर vip हवाई जहाज से आ या जा रहे हो तो एसपीजी या आर्मी के साथ मिलकर हवाई जहाज के चेकिंग करनी चाहिए तथा उसका एक रिपोर्ट लेलेनी चाहिए !
  • अगर VIP के इस्तेमाल वाली हवाई जहाज में फुएलिंग किया जा रहा होतो एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी उस फुएलिंग का निगरानी तथा चेकिंग कराएँगे तथा चेकिंग में सामिल सभी लोगो का हस्ताक्षर और  चेकिंग रिपोर्ट लेंगे !
  • VIP सभा स्थल पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर कर इस्तेमाल करे 
  • निगरानी रखे सभा स्थल पे कोई टिफिन, कैमरा, या संदिग्ध वास्तु न जा पाए !
  • सभा स्थल के सामने 50 मीटर जगह खली रखे जोकि D सेप में हो 
  • सभा में बने स्टेज के ऊपर निचे और आजू बाजु अच्छी तरह  से चेक करे 
  • सभा स्थल के पास कोई हाई राइज बिडिंग हो तो उसके रूफ टॉप पे पुलिस लगाये !
  • आपातकालीन रूट तथा निकास  का निर्धारण करे!
  • फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस यदि की सभा स्थल पर व्यवस्था करे !
  • सिक्यूरिटी सस्पेक्ट का विशेष ध्यान रखे 
  • उग्रवादियो के सूचि हुलिया यदि को ध्यान में रखते हुए संदिग्धों के ऊपर विशेष नजर रखे !
  • VIP के इस्तेमाल करने वाली वहां का सुरक्षा का इन्तेजाम करे !
  • VIP बंदोबस्त ड्यूटी में सामिल सभी कर्मचारियो को उसके काम के स्थान के अनुरूप ड्यूटी स्लिप /ड्यूटी पास देना !
जरुर पढ़े:चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य

यह कोई समुचित लिस्ट नहीं है यह एक जनरल तौर पे बनाया हुवा लिस्ट है जिसमे एरिया , मौसम तथा सुरक्षा के दृष्टी से और भी बहुत से चीजे सामिल की जा सकती है !

इस प्रकार से यह VIP बंदोबस्त  ड्यूटी से सम्बंधित एक संक्षिप  ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए !  

विशेषकर आप के लिए  :
  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  9. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  10. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
  11. पुलिस फाॅर्स के जवानों लिए इलेक्शन ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट


4 comments:

  1. V I P सिक्युरिटी बंदोबस्त में महत्वपूर्ण भूमिका बहुत ही ध्यान में एवम काफी सीखने मिला है सर बल्कि इसकी पीडीएफ फ़ाइल हो तो बहुत ही बेहतर होगा कृपया पीडीएफ फ़ाइल सेन्ड करो

    ReplyDelete

Add