Search

11 July 2017

राइफल ड्रिल समतोल शास्त्र और बाजु शास्त्र तथा उस पोजीशन में देखने वाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के विश्राम कैसे होते ई और विश्राम पोजीशन में देखनेवाली बातें के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम राइफल ड्रिल समतोल शाश्त्र और बाजु शास्त्र और समतोल शास्त्र  पोजीशन में देखने वाली बातें के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझाने के लिए इस पोस्ट को निम्न भंगो में बनता गया है !
Samtol Shastr
समतोल शास्त्र 

  1. राइफल के समतोल शास्त्र    की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone ki jarurat)
  2. राइफल के साथ समतोलशास्त्र   के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone Word of Command)
  3. राइफल के साथ समतोल शास्त्र  होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone Word of Command par karwai)

  4. राइफल के साथ सज की करवाई कैसे की जाती है (Rifle ke sath saj ki karwai kaise ki jati hai )

1. राइफल के समतोल शाश्त्र   की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone ki jarurat): जब राइफल के साथ थोड़ी दूर तक हरकत करनी हो या सज की करवाई करनी हो तो समतोल शास्त्र  की करवाई की जाती है ! 

2. राइफल के साथ समतोल शाश्त्र  के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone Word of Command) : वर्ड ऑफ़ कमांड  शाश्त्र स्क्वाड "समतोल शास्त्र  एक" जैसे थे !

3. राइफल के साथ समतोल शाश्त्र होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath samtol shashtr hone Word of Command par karwai): जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड शस्त्र क्वाड समतोल शास्त्र तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई इस प्रकार से की जाती है ! दाहिने हाथ से राइफल एक या डेढ़ इंच ऊपर उठातें और साउट करें "एक"! वर्ड ऑफ़ कमांड शास्त्र स्क्वाड "समतोल शस्त्र एक"! इस पोजीशन में देखने वाली बाते  राइफल जमीन से 1 या 1.5 इंच ऊपर उठा हुवा और बाकि का पोजीशन सावधान ! वर्ड  कमांड मिलता है जैसे थे  तो राइफल को दुबारा सावधान पोजीशन में लाये और सा उट कर "एक" और इस पोजीशन में देखने वाली बाते पोजीशन सावधान !

जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

राइफल  ड्रिल के समतोल शास्त्र पोजीशन में देखने वाली बातें (Rifle drill ke samtol shastr position me dekhne wali baten ) 
  • राइफल जमीन से 1 या 1.5 इंच ऊपर उठाया हुवा!
  • बाकि का पोजीशन सावधान 
4. राइफल के साथ सज की करवाई कैसे की जाती है (Rifle ke sath saj ki karwai kaise ki jati hai ): राइफल के साथ सज की करवाई उसी प्रकार से की जाती है जैसे खली हाथ ड्रिल में की जाती है ! सिर्फ सज पर राइफल को समतोल शस्त्र पर लाकर एक कदम आगे आएं और दाहिने बाजु के बजाय बाये बाजु को उठाएं और सज की करवाई करे ! ध्यान रखे की समतोल शास्त्र से बाजु सज का अलग से वर्ड ऑफ़ कमांड नहीं दिया जाता है 
इस प्रकार से राइफल के साथ समतोल शास्त्र  की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :

  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

No comments:

Post a Comment

Add