Search

09 July 2017

राइफल के साथ विश्राम कैसे होते है ? और उसका कमांड यवम करवाई !

पिछले पोस्ट में हमने राइफल के साथ सावधान कैसे होते है और उसके ड्रिल कमांड पे कैसे करवाई करते है इसके बारे में जनकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम राइफल के साथ विश्राम  कैसे होते है और उसके ड्रिल कमांड पे कैसे करवाई करते है इसके बारे में जनकारी प्राप्त(Rifle ke sath vishram kaise hote hai aur uske drill command pe kaise karwai kare hai ) करेंगे !


इस पोस्ट को पूरी तरह से समझने के लिए इसे हम हम निम्न भागो में बाँट कर जानकारी देंगे :
राइफल के साथ विश्राम
राइफल के साथ विश्राम 

  1. राइफल के साथ विश्राम  होने  की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath vishram hone ki jarurat)
  2. राइफल के साथ विश्राम  होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath vishram hone Word of Command)
  3. राइफल के साथ विश्राम  होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath vishram hone Word of Command par karwai)




1.राइफल के साथ विश्राम  होने  की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath vishram hone ki jarurat):उच्च अधिकारी के साथ बात ख़त्म हो जाने पर विश्राम और आराम से की करवाई की जाती है !

जरुर पढ़े :5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई

2. राइफल के साथ विश्राम  होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath vishram hone Word of Command):इसका वर्ड ऑफ़ कमांड " विश्राम "! इस करवाई को बयान के साथ देने के लिए उस्ताद पहले विश्राम पोजीशन में जाता है और राइफल का स्लिंग  उतरता है और राइफल के उन हिस्सों पुरजो का नाम बताता है जिनका उपयोग राइफल ड्रिल के दौरान किया जायेगा !जैसे - पिस्टल ग्रिप, बट , फ्रंट हैण्ड गार्ड, बैरल , यदि! उस्ताद स्क्वाड के बीच और सामने आ कर खड़ा होता है और फिर "सावधान " पोजीशन अख्तियार  करता है और   उसके बाद "विश्राम " का वर्ड ऑफ़ कमांड देता है और उसपर करवाई करता है! "विश्राम एक "

जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत

3. राइफल के साथ विश्राम  होने के  वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई  (Rifle drill me rifle ke sath  vishram  hone Word of Command par karwai):जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है विश्राम तो सीखे हुए तरीके से बाएँ पांव को बाएँ तरफ ले जाएँ साठी राइफल को दाहिने हाथ से आगे को धकेले और साउट करे "एक"
राइफल के साथ विश्राम पोजीशन में देखने वाली बाते 
  • बाएं पांव का पोजीशन खाली हाथ में विश्राम होते है उसी की तरह 
  • दाहिने हाथ से राइफल पूरा आगे धकेला हुवा 
  • दाहिने हाथ का पूरा खंभ निकला हुवा 
  • बाएँ बाजु सावधान पोजीशन की तरह बदन से चिपका हुवा !
  • चेस्ट अप और निगाह सामने 
  • कोई अनावश्यक हरकत नहीं 

इस प्रकार से राइफल के साथ विश्राम  होने की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी  पढ़े :


  1.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  2. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  3. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  4. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
  5. 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
  6. "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
  7. परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
  8. 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
  9. धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
  10. खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका

No comments:

Post a Comment

Add