पिछले पोस्ट में हमने बगल शास्त्र और उसमे देखनेवाली बातें के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम बगल सशत्र से बाजु शास्त्र(Bagal shastr se baju shastr ki karwai) के बारे में जानेगे !
इस ड्रिल को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :
इस ड्रिल को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :
बाजु शास्त्र पोजीशन |
- राइफल के बगल शास्त्र से बाजु शास्त्र की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ki jarurat)
- राइफल के साथ बगल शास्त्र से बाजु शास्त्र के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ke Word of Command)
- राइफल के साथ बगल शास्त्र होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ke Word of Command par karwai)
2. राइफल के साथ बगल शास्त्र से बाजु शास्त्र के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ke Word of Command): वर्ड ऑफ़ कमांड शस्त्र क्वाद बाजु शास्त्र एक-दो-तिन, दो- तिन- एक
3. राइफल के साथ बगल शास्त्र होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ke Word of Command par karwai): जब बगल शास्त्र से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता गिनती से शास्त्र क्वाद बाजु शास्त्र एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ हाथ से फ़्लैश हाईडर के के निचे से बैरल को ग्रिप करे और सा उट करे एक
शास्त्र क्वाद बाजु शास्त्र एक के पोजीशन में देखनेवाली बातें :
- बाएँ हाथ से बैरल को मुठी भर पकड़ा हुआ ,
- बाएँ हाथ की कलाई छाती के साथ मिली हुई
- बाकि की पोजीशन पहले की तरह
जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
फिर जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिले स्क्वाड दो तो बाएँ हाथ से राइफल की सीधा निचे ले जाएँ , दाहिने हाथ को छोड़ कर दुबारा राइफल के फोरहैंड गार्ड से सावधान पोजीशन की तरह पकडे और सा उट करे दो !
फिर जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिले स्क्वाड दो तो बाएँ हाथ से राइफल की सीधा निचे ले जाएँ , दाहिने हाथ को छोड़ कर दुबारा राइफल के फोरहैंड गार्ड से सावधान पोजीशन की तरह पकडे और सा उट करे दो !
शास्त्र क्वाद बाजु शास्त्र दो के पोजीशन में देखनेवाली बाते :
- बाएँ हाथ से फ़्लैश हाईडर U के शेप में पकड़ा हुवा
- दाहिने हाथ से फोरहैंड गार्ड को पकड़ा हुवा ,चारो अंगुलिया बहार से
- अंगूठा अन्दर से सावधान पोजीशन की तरह पकड़ा हुवा !
- राइफल ज़मीन से एक इंच उपर
- बट टो के बराबर
जरुर पढ़े : राइफल के साथ सावधान कैसे होते है
फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ हाथ को सावधान पोजीशन में लायें और राइफल को दाहिने अथ से जमीन पर सावधान पोजीशन में लायें और सा उट करे तीन .
फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ हाथ को सावधान पोजीशन में लायें और राइफल को दाहिने अथ से जमीन पर सावधान पोजीशन में लायें और सा उट करे तीन .
शास्त्र क्वाद बाजु शास्त्र तीन के पोजीशन में देखनेवाली बातें :
- बगल शास्त्र से बाजु शास्त्र की करवाई की हुई
- बाकि पोजीशन सावधान
इस प्रकार से राइफल के साथ बाजु शास्त्र की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
- परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
- 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
- धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका.
No comments:
Post a Comment