पिछले पोस्ट में हमने राइफल में संगीन लगाना और संगीन उतारने के ड्रिल की जरुरत और जानकारी हमने प्राप्त की इस पोस्ट में हम राइफल के साथ सावधान होने की जरुरत और सावधान कैसे होते है(Rifle ke sath savdhan kaise hote hai aur savdhan ki jarurat kab padti hai ) राइफल के साथ उसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे !
इस पोस्ट को पूरी तरह से समझने के लिए इसे हम हम निम्न भागो में बाँट कर जानकारी देंगे :
इस पोस्ट को पूरी तरह से समझने के लिए इसे हम हम निम्न भागो में बाँट कर जानकारी देंगे :
- राइफल के साथ सावधान होने की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone ki jarurat)
- राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command)
- राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command par karwai)
1.राइफल के साथ सावधान होने की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone ki jarurat):जब हमारे पास राइफल हो और किसी सीनियर ऑफिसर से बात करनी हो या शास्त्र कवायद की कोई हरकत शुरू करनी होतो सावधान पोजीशन से शुरू की जाती है !
2. राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command): इसका वर्ड ऑफ़ कमांड " सावधान"! इस करवाई को बयान के साथ देने के लिए उस्ताद पहले विश्राम पोजीशन में जाता है और राइफल का स्लिंग उतरता है और राइफल के उन हिस्सों पुरजो का नाम बताता है जिनका उपयोग राइफल ड्रिल के दौरान किया जायेगा !जैसे - पिस्टल ग्रिप, बट , फ्रंट हैण्ड गार्ड, बैरल , यदि और उस्ताद स्क्वाड के बीच और सामने आ कर खड़ा होता है और उसके बाद "सावधान" का वर्ड ऑफ़ कमांड देता है और उसपर करवाई करता है
3. राइफल के साथ सावधान होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me rifle ke sath savdhan hone Word of Command par karwai): जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड "सावधान" तो करवाई इस प्रकार से करे :
जरुर पढ़े : खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
- इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर सीखे हुए तरीके से पाँव का हरकत दे
- और दाहिने हाथ से राइफल को पूरा पीछे खींचते हुए हील बट सवार करे
- और साउट करे "एक"
- वर्ड ऑफ़ कमांड "सावधान एक" पोजीशन में देखने वाली बातें :
- पोजीशन खाली हाथ की तरह सावधान
- राइफल की पोजीशन हील बट पर
- दाहिने हाथ की चारो अंगुलिया मिली हुई
- और फोरन्त हैण्ड गार्ड को पकड़ी हुई
- अंगूठा अन्दर से जमीन की तरफ पॉइंट करता हुआ
- कलाई राइफल के पीछे कवर किया हुए !
इस प्रकार से राइफल के साथ सावधान होने की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- "परेड पर(getting on parade) " जरुरत और करवाई
- परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
- 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
- धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका
रायफल ड्रील में सावधान की कार्यवाही और वर्ड ऑफ कंमाण्ड की PDFफ़ाइल होतो सेंड करो सर
ReplyDeletekhali hath dril aur hathiyar k sath drill ki bayan baji ki file hai to please send kiya jaye sir
ReplyDeletePost ko samay samay pe visit karte rahe aap ko jyada se jyad jankari mere post pe mil jayega
Delete