पिछले पोस्ट में हमने 7.62 mm MMG को खोलने तथा जोड़ने के तरीका के बारे में जानकरी शेयर की इस पोस्ट में हम 7.62 mm MMG को भरना तहत खली करने के बारेमे जानेगे !
ऑपरेशन के दौरान MMG को तेजी से भरना जवान की जिंदगी के लिए उतना ही जरुरी है जितना की
उसको दुरुस्ती से गोली फायर करने ! इस लिए भरना और खाली करने की करवाई इतनी तेजी और दुरुस्ती के साथ होनी चाहिए की तनिक भी समय जाया ना हो !इस काम में दक्षता प्राप्त करने के लिए जरुरी है की हरेक जवान इस का समय समय पे अभ्याष कराया जाये !
इस पोस्ट को पढने के बाद इन विषयों के बारे में आप जानकारी प्राप्त करेगे !
7.62 mm MMG के बेल्ट को भरना (7.62 mm MMG ke Belt ko bharne ka tarika)
ऑपरेशन के दौरान MMG को तेजी से भरना जवान की जिंदगी के लिए उतना ही जरुरी है जितना की
उसको दुरुस्ती से गोली फायर करने ! इस लिए भरना और खाली करने की करवाई इतनी तेजी और दुरुस्ती के साथ होनी चाहिए की तनिक भी समय जाया ना हो !इस काम में दक्षता प्राप्त करने के लिए जरुरी है की हरेक जवान इस का समय समय पे अभ्याष कराया जाये !
इस पोस्ट को पढने के बाद इन विषयों के बारे में आप जानकारी प्राप्त करेगे !
7.62 mm MMG ke Parts ka Name |
- 7.62 mm MMG को भरना (7.62 mm MMG ko bharne ka tarika)
- 7.62 mm MMG को खली करना (7.62 mm MMG ko khali karne ka tarika)
1. 7.62 mm MMG के बेल्ट को भरना (7.62 mm MMG ke Belt ko bharne ka tarika): बेल्ट को भरने के लिए करवाई इस प्रकार से करे !
- पहले लिंक के प्रोजेक्शन दुसरे लिंक के प्रोजेक्शन गैप में रखे
- याद रखे की प्रोजेक्शन डीटेंट क्लिप अपनी तरफ हो
- बने सुराख़ में राउंड की नोक रखे और राउंड के पेंदे को इतना दबाये की जब तक क्लिप की आवाज़ न करे !
- इस तरह से बाकि रोऊँडो को भी भरते जाये
- अगर 7.62 mm MMG के बेल्ट को खाली करना हो तो कारतूस को निकलने की जरुरत पड़े तो कारतूस की नोक को सख्त जगह पर दबाते हुए लिंक से अलग करे !
2. 7.62 mm MMG को भरना (7.62 mm MMG ko bharne ka tarika): भर के आदेश पर नम्बर-1 और नम्बर-2 करवाई इस प्रकार करेगे !
- भर के आदेश पर नम्बर-2 आदेश को दोहराता है
- बेल्ट बॉक्स को खोलता है और बेल्ट को उस समय फीड ट्रे में रखता है
- नम्बर -2 बेल्ट को फीड ट्रे में रखने से पहले देखता ही की जब नम्बर-1 ने टॉप कवर को खड़ा कर लिया हो
- वह पहले राउंड को कार्ट्रिज स्टॉपर के सीध रखता है
- नम्बर-2 बेल्ट को देते समय ध्यान रखता है की बेल्ट सीधा है और उसमे कोई बल नहीं है !
- बेल्ट को निकालते समय नम्बर-1 इस बात का ध्यान रखेगा की निकलते समय नम्बर -2 की कोई अंगुली फीड में नहीं है !
इस प्रकार से 7.62 mm MMG को भर की करवाई पुरी हुइ!
3. 7.62 mm MMG को खली करना (7.62 mm MMG ko khali karne ka tarika): खाली कर की करवाई इस प्रकार से की जाती है :
- खाली कर के आदेश पर नम्बर-2 आदेश को दोहराता है
- फिर बेल्ट को उस समय उतरता है
- जब नम्बर-1 टॉप कवर खड़ा कर दिया हो
- उतरने के बाद बेल्ट को बॉक्स में बंद करता है और आम लाइंग पोजीशन में लेट जाता है !
- खली कर के आदेश पर नम्बर -1 गन को कॉक करता है
- टॉप कवर को खड़ा करता है
- नम्बर-2 के बेल्ट निकाल लेने के बाद फीड ट्रे पर देखता है
- चैम्बर में कोई राउंड तो नहीं और सेफ्टी कैच "F" !
- उसके बाद वह ट्रिगर को दबाता है
- इजेक्शन ओपनिंग कवर को बंद करता है
इस प्रकार से आप ने 7.62 mm MMG के बेल्ट को भरना गन को भरना और खाली करने के बारे में जानकारी प्राप्त किये इस पोस्ट के दौर आपने इस बातो के बारे में भी जानकारी प्राप्त किये की नम्बर दो बेल्ट को देते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए !
इस प्रकार से ये पोस्ट यहाँ समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर की कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस पोस्ट को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
- 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
- 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
- 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
- 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
- 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
- 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
- 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
- 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका
No comments:
Post a Comment