पिछले पोस्ट में हमने 51 को ले और फायर करने की तरतीब के बारे में जानकारी शेयर किया ! इस पोस्ट में हम 51 mm मोर्टार से डायरेक्ट फायर करने(51 mm Mortar se direct fire dalne ke tarike) के बारे में जानकरी हासिल करेंगे !
जैसे की हम जानते है की 51 mm मोर्टार को ले(lay) करने से मोर्टार और टारगेट के बिच दुरुस्त सिधाई हासिल की जाती है !
51 mm मोर्टार एक इन्फेंट्री पलटन का एरिया वेपन है ! इस हथियार में डायल साइट(51 mm mortar ke dail sight) की सुविधा है ! जिस से हम नजर आने वाले और नजर नहीं आने वाले दुश्मन के ऊपर उन स्थान से भी फायर डाल सकते है जहा पर फ्लैट ट्रेजेक्टरी वाले हथियार से फायर नही डाला जा सकता है !
इस पर नम्बर-1 और नम्बर-2 टीम के तौर पे काम करते हुए इस प्रकार से हम भिन्न भिन्न हालातों में डायरेक्ट और इन डायरेक्ट फायर डाल सकते है !
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इन सवालो जान सकेंगे :
51 mm मोर्टार |
- 51 मोर्टार का डायरेक्ट फायर किसे कहते है ?(51 mm Mortar ke Direct Fire kise kahte hai)
- 51 मोर्टार का डायरेक्ट फायर करते वक्त ध्यान में बाते (51 mm Mortar se direct fire dalte samay dhyan me rakhne wali bate)
- 51 mm मोर्टार से डायरेक्ट फायर डालने के फायर कण्ट्रोल आर्डर देने का नमूना (51 mm Mortar se fire dalne ke liye fire control order )
- 51 मोर्टार से डायरेक्ट फायर डालने का तरीका (51 mm Mortar se direct fire dalne ke tarike)
जरुर पढ़े :51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
1. 51 मोर्टार का डायरेक्ट फायर किसे कहते है ?(51 mm Mortar ke Direct Fire kise kahte hai): जब एक मोर्टार डिटैचमेंट टारगेट को देखते हुए टारगेट के ऊपर करके हवा का रुख रखते हुए स्परिट बबल को मध्य में रखते हुए जब फायर करता है उसे डायरेक्ट फायर कहते है
2. 51 मोर्टार का डायरेक्ट फायर करते समय ध्यान में रखने वालीबाते(51 mm Mortar se direct fire dalte samay dhyan me rakhne wali bate) : डायरेक्ट फायर डालते समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते निम्न है :
- डायरेक्ट फायर में मोर्टार डिटैचमेंट और टारगेट के बिच किसी प्रकार की रूकावटे जैसे की पेड़ या माकन यदि नहीं होना चाहिए जिससे की बम की उड़न मेंबाधा पड़े !
- जहा तक हो सके डायरेक्ट फायर हमेशा लौ एंगल से करना चाहिए जिससे की बम की उड़ान में हवा का प्रतिरोध काम पड़े !
- तिरछी हवा बम को टारगेट से दूर ले जाती है इसलिए मोर्टार को ले करते समय इसका रखना चाहिए !
3 . 51 mm मोर्टार से डायरेक्ट फायर डालने के फायर कण्ट्रोल आर्डर देने का नमूना(51 mm Mortar se fire dalne ke liye fire control order) :51 mm मोर्टार का भी फायर कण्ट्रोल आर्डर देते समय GRIT (ग्रुप रेंज आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ टारगेट )प्रोसीजर को फॉलो किया जाता है जैसे :
- मोर्टार डिटैचमेंट
- सामने देख 400 मीटर
- मैदान के बाएं किनारा पर दुश्मन का एलएमजी पोस्ट
- बर्बाद करेंगे HE MK -I CH -I से
इस प्रकार से फायर आर्डर देके दुश्मन का एलएमजी पोस्ट जो की 400 मीटर पे है उसे बर्बाद करने का आर्डर मोर्टार डिटैचमेंट को दिया जाता है !
4. 51 मोर्टार से डायरेक्ट फायर डालने का तरीका(51 mm Mortar se direct fire dalne ke tarike): ऊपर बताये हुए तरीके से फायर कण्ट्रोल आर्डर मिलने पे करवाई इस जाती है :
- निलिंग पोजीशन अख्तियार करे
- बताये हुए बम को भरे
- उसके बाद मोर्टार की ले की करवाई करे
- स्परिट बबल को मध्य में रखते हुए
- लीवर को बिना झटका दिए धीरे से दबाये
- बम फायर होजाता है तो उसके मर को देखे
- अगर जरुरी हो तो करेक्शन दे और फिर फायर करे
- अगर दुबारा फायर की जरुरत नहीं है तो खाली कर की करवाई करे !
जरुर पढ़े : स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
इस प्रकार से 51 mm मोर्टार से डायरेक्ट फायर कैसे डाला जाता है से सम्बंधित संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
- 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
- 51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
- 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
- स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
- 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
- 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
- 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
- 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
- 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
No comments:
Post a Comment