पिछले पोस्ट में हमने पेट्रोलिंग क्या होता है और पेट्रोलिंग के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते के बारे में जानकारी था इस पोस्ट में हम पेट्रोलिंग पे जाने वाले पार्टी को पेट्रोलिंग कमांडर ब्रीफिंग देता है पेट्रोलिंग परफॉर्म क्या होता है (Patrol commander ka briefing dene ka tarika ttha briefing ka performa)इसके बारे में जानकारी शेयर करे!
किसी भी आपरेशन को शुरू करने और खंत होने पे एक ब्रीइफिंग दी जाती है ! पार्टी को शुरू में दी जाने वाली जानकारी को को ब्रीफिंग तथा आपरेशन समाप्त होने के बाद देने वाली ब्रीफिंग को डी -ब्रीफिंग कहते है !
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
ब्रीफिंग की जरुरत क्यों पड़ती है(kisi operation ke liye briefing ki jaruat kyo padti hai) :किसी भी आपरेशन को अंजाम देने से पहले बहुत से कमांडर स्तर पर ब्रीफिंग दी जाती है उस ब्रीइफिंग के दौरान बहुत सी बातो को बताया जाता है ! इसलिए ये जरुरी है की कमांडर उन महत्वपूर्ण बातो और हिदायतों को अपने पार्टी जो उस आपरेशन में वास्तव में सामिल हो रही है उसके साथ शेयर करे ! उसी बातो और हिदायतों को हम ब्रीफिंग कहते है !
आम तौर से ब्रीफिंग को एक तारितीब में दी जाती है जिससे की कोई पॉइंट छूट न पाए और ब्रीफिंग का परफोर्म फॉलो करने से जवानों को समझने में आसानी होती है क्यों की उसकी ओ ट्रेनिंग के दौरान सिखलाई पाए हुए होते है !
पेट्रोल कमांडर के ब्रीफिंग का नमूना (Patrol Commander ka briefing ka performa):
1. जमीनी निशान(Land Mark ) :: जमीनी निशान जो हुकुम के साथ तालुक रखते है
2. खबर (Situation)-
(i ) शत्रु के नफरी, हथियार, डिसपोसिशन जिन के बारे में मालूम हो और पैट्रॉल के बारे में खबरे कोई खास आदत !
(ii )अपनी फ़ौज: डिसपोसिशन, अपनी पैट्रॉल के बारे में खबर, तोपखाना, मोर के डीएफ टास्क और तंग करने वाले फायर टास्क !
3. टास्क(Task ) : टास्क को सवाल के तौर पे बताया जाय
4 . तरीका (Execution):टास्क तीन हिंस्सों में पूरा करेंगे !
(i) हिस्सा नो-I -
(ii ) हिस्सा नो-II - पैट्रॉल बेस पकड़ने के तरतीब और खबरे हासिल करना
6 . मिलाप (Command aur Electronics )
इन्हें भी पढ़े :
किसी भी आपरेशन को शुरू करने और खंत होने पे एक ब्रीइफिंग दी जाती है ! पार्टी को शुरू में दी जाने वाली जानकारी को को ब्रीफिंग तथा आपरेशन समाप्त होने के बाद देने वाली ब्रीफिंग को डी -ब्रीफिंग कहते है !
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
ब्रीफिंग की जरुरत क्यों पड़ती है(kisi operation ke liye briefing ki jaruat kyo padti hai) :किसी भी आपरेशन को अंजाम देने से पहले बहुत से कमांडर स्तर पर ब्रीफिंग दी जाती है उस ब्रीइफिंग के दौरान बहुत सी बातो को बताया जाता है ! इसलिए ये जरुरी है की कमांडर उन महत्वपूर्ण बातो और हिदायतों को अपने पार्टी जो उस आपरेशन में वास्तव में सामिल हो रही है उसके साथ शेयर करे ! उसी बातो और हिदायतों को हम ब्रीफिंग कहते है !
Armed Force Briefing before a operation-(प्रतीकात्मक) |
पेट्रोल कमांडर के ब्रीफिंग का नमूना (Patrol Commander ka briefing ka performa):
1. जमीनी निशान(Land Mark ) :: जमीनी निशान जो हुकुम के साथ तालुक रखते है
2. खबर (Situation)-
(i ) शत्रु के नफरी, हथियार, डिसपोसिशन जिन के बारे में मालूम हो और पैट्रॉल के बारे में खबरे कोई खास आदत !
(ii )अपनी फ़ौज: डिसपोसिशन, अपनी पैट्रॉल के बारे में खबर, तोपखाना, मोर के डीएफ टास्क और तंग करने वाले फायर टास्क !
3. टास्क(Task ) : टास्क को सवाल के तौर पे बताया जाय
(i) हिस्सा नो-I -
- एफडीएल(FDL) से पैट्रॉल बेस(Patrol base) तक हरकत
- नफरी पैट्रॉल की बनावट
- रॉउट आउट
- बॉन्ड्स और आरवी(RV)
- फार्मेशन , रफ़्तार और कण्ट्रोल के लिए इशारे
- टाइम आउट और टाइम इन
- हालत या रुकावट पर करवाई
- सरप्राइज होने पर और वैरी लाइट या फलते फायर होने पर करवाई
- दुश्मन देखने पर करवाई
- अम्बुश होने पर करवाई
- फायर खोलने के बारे में हिदायते
- पैट्रॉल बेस
- नेविगेशन(रात के समय )
- रिहेर्सल के लिए , हथियारों के मुलाहिजा के लिए और ज़मीन देखने के लिए वक्त
- आखरी इंस्पेक्शन
(ii ) हिस्सा नो-II - पैट्रॉल बेस पकड़ने के तरतीब और खबरे हासिल करना
- पैट्रॉल बेस पकड़ने की तरतीब
- पार्टीज की बाँट और टास्क
- खबर हासिल करने का तरीका
- अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस(Alternative Patrol Base)
- अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस पकड़ने का तरीका
- पैट्रॉल बेस को वापिसी
- छोटा दी- ब्रीफिंग
- गेट अवे मन (Get away man)
(iii ) हिस्सा नो-III - एफडीएल को वापसी
- पैट्रॉल बेस छोड़ना
- रॉउट इन
- शैडो पैट्रॉल
- एफडीएल में दाखिल होना
- ड्रेस, इक्विपमेंट और कैमोफ्लाज
- हथियार
- अम्मुनिशन
- राशन अगर ज़रूरत हो तो
- पानी और पानी साफ करने की दावा
- कैदियो के बारे में बंदोबस्त
- खान और आराम करने का समय
6 . मिलाप (Command aur Electronics )
- मिलाप का जरिया
- पासवर्ड
8 . पूरी ब्रीफिंग में कोई शक या सवाल ?
इस प्रकार से यहाँ पेट्रोलिंग की ब्रीफिंग कैसे दी जाती है और उसका परफॉर्म क्या होता है उससे सम्बंधित ए क छोटा ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद हैकि ये पोस्ट आपको पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! हमे सब्सक्राइब और फेसबुक पे लाइक तथा शेयर करके हमलोगों प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
No comments:
Post a Comment