Search

14 August 2016

7.62mm LMG का दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त फायर का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने 7.62 mm LMG खोलना , जोड़ना और साईट लगाने के बारे में जानकारी शेयर किए ! इस पोस्ट में हम 7.62 mm LMG के दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ (7.62 mm LMG ke durust shist, durust pakad, aur durust fire ka tarika) और फायर कैसे किया जाता है उसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे !


7.62 mm LMG की शिस्त का तरीका एसएलआर की ही तरह है लेकिन इसका बैक साईट  अप्रेचार  बड़ा होने से इसकी फोरे साईट  की नोक को अप्रेचर के सेंटर में रखने के लिए ज्यादा ध्यान देना पड़ता है ! दूसरा इसका बैक साईट बाएँ है इसलिए इस   आँख को ही बंद करना पड़ेगा !
LMG Durust Fire karna 
1. 7.62 mm LMG दुरुस्त सिस्ट लेने का तरीका(7.62mm LMG ka durust sist lene ka tarika) : 
  1. बाएँ आँख को बंद करो  , 
  2. अप्रेचार के बिच से फोर साईट को देखो !
  3. फोर साईट की नोक अप्रेचार के बीचों बिच टारगेट के सेण्टर में मिलाओ !
2. 7.62 mm LMG की  दुरुस्त पकड़ का तरीका(7.62 mm LMG ka durust pakad ka tarika):  हुकुम मिले भर पोजीशन तो भर की पोजीशन अख्तियार करो और रेंज  की हुकुम (मिलने) पर  करवाई इस प्रकार :
  1. साईट लगाओ 
  2. 7.62 mm LMG को कंधे में ले जाओ और कॉक करो !
3. टारगेट मिलने पर करवाई(Target ka hukum milne par karwai) :
  1. जिस्म और 7.62 mm LMG को तब तक हरकत दो जब तक की जिस्म , LMG और टारगेट एक लाइन  में न आ जाए !
  2. यकीन करो की बायपोड टारगेट की सिद्ध में है !
  3. कोहनियो को हरकत दो या बायपोड लेग्स को ज़रूरत के मुताबिक ऊपर निचे करो , ताकि टारगेट के ऊपर शिष्ट लेने में आसानी हो !

4. दुरुस्त पकड़ हासिल करने के लिए यह करवाई करे(Duust pakad hasil karne ke liye karwai):
  •   कंधे(Shoulder) 
  1. बट से मिलाने के लिए कंधे को आगे करे !
  2. कभी भी बट और कंधे का मिलाप करने के लिए बट को पीछे न खींचे !
  3. ऐसे करने से बायपोड शू की पोजीशन(Biopad shoes ka position) बिगड़ जाएगी !
  • बाएँ हाथ(Baen hath) 
  1.  स्माल ऑफ़ द बट(Small of the butt) को बाएँ हाथ से इस तरह पकडे की चारो अंगुलियो की पकड़ ऊपर से और अंगूठा निचे से हो !
  2. कोहनियो को आगे रखे !
  3. बट को पीछे और निचे की तरफ दबा कर रखो !
  • दाहिने हाथ(Dahine hath) 
  1. दाहिने हाथ की आखरी तीन अंगुलिओं से पिस्टल  ग्रिप(pistol grip) को मजबूती से पकड़ो !
  2. कलमे वाली ऊँगली को ट्रिगर गार्ड के बहिर रखो !
  3. LMG को खींचो और कंधे में जमाव !
  • सर(head)
  1. सर को इस प्रकार बट पर टिकाओ की गाल बाएँ हाथ के पीछे वाले हिस्से के उप्पर या इसके सटा हुआ हो !
  2. पूरी पकड़ : मजबूत पकड़ हासिल करने के लिए गाल से बाएँ हाथ को बट के साथ दबाते हुए दोनों कलयियो को अन्दर की तरफ मोड़ो !

5. दुरुस्त फायरिंग(Durust firing ka tarika) 
  • सिंगल शॉट फायर का हुकुम पर करवाई इस प्रकार करे(Single shot fire ka hukum milnepar karwai ) :
  1. टारगेट पे शिस्त ले !
  2. चेंज लीवर को "R" पर करो और ट्रिगर के ढीलेपन पर पर काबू पाओ !
  3. जब दुरुस्त शिस्त मिल जाती है तो ट्रिगर को दबाओ और मार को पुकारो !
  4. बाएँ आँख को खोलो और देखो , यदि ज़रूरत होतो शिस्त के बदली करे !
  5. ट्रिगर पर से पूरा दबाव हटाओ और 1 मिनट में 1 मगज़ीन के हिसाब से फायर करे !
  • "स्टॉप" का हुकुम मिलने परकरवाई (Stop ka hukum milne par karwai):: 
  1. LMG के बट को निचे लाओ , 
  2. चेंज लीवर की "S" पर लाओ 
  3. अगर ज़रूरत है तो मागज़ीन को बदली करो  ऐसे करने के लिये LMG को कॉक करे 
  • फायर जरी कर के हुकुम पर पहले की तारह फायर जरी करो(Fire jari kar ke hukum par karwai) : यह फायरर  की जिम्मेवारी है की वोह हर वक्त , LMG पर भार हुआ या करीब करीब भरा हुआ मगज़ीन चढ़ाये  और शिस्त लेते वक्त हवा का रुख को ध्यान में रखे  !
  • ब्रस्ट फायर करने का तरीका(LMG Ka brust fire ka tarika)
  1.  अगर चेंज लीवर को  "A" पर रखा है तो ट्रिगर को इतना दबाया जाये की 2 या इस से ज्यादा राउंड फायर हो जाये , तो हम इसे एक ब्रस्ट कहते है !
  2. कितना लम्हा  दुरुस्त फायर किया जाये यह टारगेट, उसकी रेंज और फायरर  की काबिलियत पर निर्भर करता है !
  3. 2 या 3 राउंड का एक अच्छा ब्रस्ट होता है , जिनकी टारगेट के ऊपर एक छोटा ग्रुप बनता है !
  4. 4 या 5 राउंड्स का ब्रस्ट ज्यादा फैलाता है लेकिन गोलिओ की मार आसानी से देखि जा सकती है !
  5. 6 या 8 राउंड का ब्रस्ट, हरकती टारगेट को मार  गिराने के लिए अच्छा रहता है 
ये रही  दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़, और फायर के बारे में जानकारी  ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट या सजेसन हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे ! ब्लॉग को सब्सक्राइब कर हमलोगों को सपोर्ट  करे !

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है ! और इस पोस्ट के डॉक्यूमेंट वर्शन और पीडीऍफ़ वर्शन डाउनलोड  करने  के लिए ब्लॉग सबस्क्राइब  करे !
इसे भी जरुर पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  10. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.


No comments:

Post a Comment

Add