Search

16 July 2016

X-95 राइफल को खोलना जोड़ना तथा हिस्से पुरजो का नाम और साफ सफाई करने का तरीका

 पिछले पोस्ट में हमने X-95 राइफल के बारे मेंबेसिक जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम X-95 राइफल के हिस्से पुरजो का नाम तथा खोला और जोड़ना(X-95 Rifle ke parts ka name ttha X-95 rifle ko kholna jodna) के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !


जैसे की हम जानते  है की X-95 राइफल एक असाल्ट राइफल है जिसका साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर काफी ज्यादा है और यह आटोमेटिक तथा सेमी आटोमेटिक तारिक से फिरे दल सकता है इसलिए एक जवान को इस काबिल होना चाहिए की इसको सही तरीके से हैंडलिंग कर सके तथा खोल कर साफ साईं कर सके तथा जोड़ सके !



X-95 राइफल के 20 हिस्से पुर्जो का नाम(X-95 Rifle ke 20 parts ka name):

फ्लश स्पेशल   फ्रंट सीलिंग कड़ी, फ्रंट बैकअप साईट , ऑपरेशनल एक्सेसरीज  बेस, इंटीग्रल रिफ्लेक्स साईट , रियर बेक साईट , गैस सिलिंडर , मिडिल सीलिंग कड़ी , रियर सीलिंग कड़ी ,लास्ट राउंड कैच , मैगज़ीन रिलीज़र , ट्रिगर , कोक्किंग हैंडल , लेज़र पीटीटी शूज , पिस्टन , बोल्ट , रेकोइल स्प्रिंग , बोल्ट काररीएर गाइड रॉड, बफर , फायरिंग पिन , बोल्ट गाइड पिन
 

खोलने का तरीका (X-95 Rifle ko kholne ka tarika):X-95 राइफल दो भागो में खुलता है
प्रथम भाग :
  • राइफल को निरिक्षण करे
  • बट लॉकिंग पिन को दबाते हुए उसे सीधा ऊपर उठा दे
  • बट को खोलो
  • रेकोइंलिंग मेचानिज्म को ऊपर उठाए और बहार निकले

दूसरा भाग
  • बफर से रीटर्न स्प्रिंग को निकालो
  • बफर के ऊपर दबाव देकर बोल्ट काररीएर गाइड को असेंबली से अलग करे
  • बोल्ट गाइड पिन को निकले
  • फायरिंग पिन को बोल्ट काररीएर से निकले
जरुर पढ़े : AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?

जोड़ना (X-95 Rifle Ko jodna)
  • बोल्ट और फायरिंग पिन को बोल्ट काररीएर में लगायें
  • फाल्ट सरफेस और फायरिंग पिन हेलिकल सरफेस में लगाये
  • फायरिंग पिन को बिना हिलाए रियर साईट को थोडा ऊपर करें
  • फायरिंग पिन  और बोल्ट को बोल्ट गाइड पिन में रोक कर रखता है
  • गाइड रॉड पीछे को हरकत कारता है और बफर में समाजाता है
  • यकीं करे की गाइड रॉड का पोजीशन आगे है
  • रेकोइलिंग के हिस्से पुर्जे को जैसे निकले है वैसी हे अंदर करे
  • बट को बंद करे
  • लॉकिंग पिन को दबाते हुए बंद करे
  • और उसके बाद कॉक कर के चेक करे

 सफाई के सामान (X-95 Rifle ka safai ka saman) :
  • आयल कैप
  • क्लीनिंग रॉड
  • साधारण क्लीनिंग ब्रश
  • चैम्बर और बैरल एक्सटेंशन  क्लीनिंग ब्रश
  • इंटरनल रिसीवर क्लीनिंग ब्रश

 सफाई के प्रकार(X-95 Rifle ke safai ka prakar) : इस राइफल की सफाई तीन प्रकार की होती है
  • रोज की सफाई
  • फायर से पहले की सफाई
  • वीकली सफाई
 सफाई करने का तरीका(X-95 Rifle ko safai karne ka tarika) 
  • हर एक सफाई में बाहरी हिस्से को साधारण क्लीनिंग ब्रश से सफाई की जाती है !
  • लेंस को रेज़र पेपर से साफ करे ! 
  • क्लीनिंग क्लॉथ को क्लीनिंग रॉड के अन्दर डाले और बैरल और चैम्बर साफ करे
  • इंटरनल रिसीवर को क्लीनिंग रॉड से हथियार को ठीक से पकड़ कर बट को नीस की तरफ करके सफाई करे !
  • लेकिंग चैम्बर की तरफ से अन्दर की सफाई करे
  • लोहे के हिस्सों पुरजो में तेल लगाए
इस प्रकार से X-95 राइफल को खोलते और जोड़ते है था साफ सफाई करते है उम्मीद है पोस्ट पसंद आया होगा कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! सपोर्ट करे सब्सक्राइब करके 

इसे भी पढ़े :
  1. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  2. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  3. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  4. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  5. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  6. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  7. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
  8. 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
  9. AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
  10. 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
  11. इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है




No comments:

Post a Comment

Add