पिछले पोस्ट में हमने X-95 असाल्ट राइफल के खोलना जोड़ना के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम X-95 राइफल के साथ आने वाले साईट के बारे में जानकारी हासिल करेगे !
जरुर पढ़े :इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
जरुर पढ़े :इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
जैसे हम जानते है की किसी वेपन के एक्यूरेसी के लिए अच्छी फायरर के साथ साथ अच्छा उसके ऊपर लगा हुआ साईट भी होना चाहिए ! और अच्छी साईट के मामले में X-95 राइफल और सब राइफलो से काफी उमीद है !
इसका मेप्रोलाइट (Meprlight) साईट जो की मल्टी परपज राइफल साईट(Multi purpose rifle sight) है ओ दो लेज़र पॉइंट के साथ खास और एक्यूरेट ऐम लेने के काम आता है ! इजराइल डिफेन्स फाॅर्स ने इसे डेवेलोप किआ है इसमें 30 mm डैमीटर वाला लेंस लम्बी दुरी को छोटा कर के दिखता है !
X-95 अस्ल्ट राइफल जो की अपने कम वजन , छोटा साइज़ , रैपिड फायर पॉवर , हेवी और एक्यूरेट फायर के कारन ही आज काल ये दुनिया के इलीट कमांडोज का एक पेरसोंनल और विश्वसनीय वेपन बन गया है !
एक्यूरेट फायर के लिए इसके साथ तीन मुख्य साईट आते है और ओ साईट इस प्रकार से है !
1. रिफ्लेक्स साईट(Reflex sight for X-95 rifle) : X-95 राइफल से सिस्ट लेने के लिए बैरल के ऊपर रेफल्स साईट आत्ताच किआ गया है जो हमेश उच्च कोटि की एक्यूरेसी देता है ! जो रिफ्लेक्स साईट X-95 के साथ आता है उसका नाम है
जरुर पढ़े :7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
X-95 अस्ल्ट राइफल जो की अपने कम वजन , छोटा साइज़ , रैपिड फायर पॉवर , हेवी और एक्यूरेट फायर के कारन ही आज काल ये दुनिया के इलीट कमांडोज का एक पेरसोंनल और विश्वसनीय वेपन बन गया है !
एक्यूरेट फायर के लिए इसके साथ तीन मुख्य साईट आते है और ओ साईट इस प्रकार से है !
Reflex Sight |
जरुर पढ़े :7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
मोर रिफ्लेक्स साईट(MORE Reflex sight) : इस साईट की बहुत खुबिया हा इसमें कई प्रकार के लेज़र बीम किरण होती है जो की जल्दी और सटीक फिरे करने में मदद करती है !
रेल्फेक्स साईट के पार्ट्स का नाम :
(1) लेंस
(2) बैटरी कवर
(3) ऑपरेशन स्विच
(4) एडजस्टिंग स्क्रू
(5) ऑप्टिकल फाइबर कवर
रेल्फेक्स साईट के स्विच का डिटेल(Reflex sight switch details) : इस स्विच के ऊपर जो डिटेल दिए गए होते है उसका मतलब इस प्रकार से है :
- ऑफ- स्विच ऑफ रखने से लेज़र विम , लीड एलिवेशन बंद हो जाता है
- 1,2,3 स्विच : इन नंबर पर लगाने से लेज़र डिजाइनिंग तीन प्रकार का निकलता है जब हम PTT कवर को दबाते है !
- L- इस पोजीशन में जब हम PTT के ऊपर दबाव डालते है रिफ्लेक्स बिंदु लेज़र बीम से निकालता है जो की इल्लुमिनाटिंग होकर लाल लाइट में बदल जाता है !
- IR- PTT को दबाने से IR लेज़र बीम निकलता है
2. बैक साईट (Back sight of X-95): बैक साईट का इस्तेमाल उस समय करते है जब रिफ्लेक्स साईट किसी दुसरे काम कर रहहो ! फ्रंट , रियर साईट बोल्ट और अप्प्रेचार की मदद से बुल के ऊपर निशाना लगा जाता है !
3. ऑप्टिकल साईट(Optical sight of x-95) : इसमें एक पावरफुल टेलीस्कोपिक व नाईट विज़न को में ऑपरेशनल एक्सेसरीज बेस के ऊपर लगाया जाता है !
इस प्रकार से हमने X-95 बुलउप अस्ल्ट राइफल(X-95 bullup assult rifle) के साईट के बारे में जानकारी शेयर किये ! उम्मीद है की पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे !
इसे भी पढ़े :
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
- AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
- हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
- 2" मोर्टार का पार्ट्स और टेक्निकल डाटा
- AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
- 5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
- इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है
- INSAS राइफल के फायरिंग पोजीशन और मज़बूत पकड़ बनाने के तरीके -I
- इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !
No comments:
Post a Comment