पिछले पोस्ट में हमने ग्रेनेड की चाल (Grenade ka chal) के बारे में
जानकारी हासिल की और इस पोस्ट में हम X-95 राइफल के बारे में परिचय (X-95 rifle ka basic data) तथा आम डाटा के
बारे में जानकरी शेयर करेंगे !
परिचय(X-95 rifle ka parichay) : जैसे की हम जानते है की X-95 राइफल एक असाल्ट राइफल है जो की इसराइल
की एक इजराइल वेपन इंडस्ट्री ने 2003 में निर्माण किया और 2010 में नक्सलवाद, आतंकवाद, एवं उग्रवाद से लड़ने के लिए
इस राइफल को इजराइल से भारत ने आयात किया ! अभी भारत में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल इस्तेमाल कर रहा है ! इसका एक कस्टमाइज वर्शन आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड जिसका नाम zittara रखा है !
यह राइफल दिन और रात के समय में अपने साईट के सहायता से फायर डालने
में सक्षम है !जिससे गुर्रिल्ला लड़ाई तथा रात्रि ऑपरेशन के लिए एक उत्तम राइफल है !
इस र्राइफल में 5.56mm x 45mm बॉल अम्मुनिसं का इस्तेमाल किया जाता है जो की
NATO स्टैण्डर्ड का है ! यह इंसास राइफल से 25% हल्का तथा 33 cm छोटा है ! इसका
मागज़ीने स्टील का बना होता है ! इसके बट में बफर होने के कारण इसमें पीछे के झटके
कम लगता है !
साईट(X-95 rifle ka sight) : इसमें तीन प्रकार के साईट इस्तेमाल होता है :
- बैकअप साईट
- मोर इंटीग्रल रिफ्लेक्स साईट
- ऑप्टिकल साईट
सुरक्षा सम्बंधित कुछ हिदायते
- राइफल को अच्छी तरह से चेक करे
- X-95 असाल्ट राइफल से केवल ट्रेनड जवान ही इस्तेमाल करे
- ये हमेश इस्तेमाल की राइफल नहीं है इसे जनरल पुलिस ड्यूटी में इस्तेमाल न करे
- फायर करने से पहले ज़ेरोइंग करे
- राइफल से हिप पोजीशन से फिरे करे . बट के ऊपर हाथ का सपोर्ट ले !
- कैलिबर : 5.56mm
- अमुनिसन : 5.56mm x 45 mm OFV और NATO स्टैण्डर्ड
- मगज़ीन कैपेसिटी : 30 राउंड्स
- वजन : 03 किलोग्राम
- खली मगज़ीन का वज़न : 220 ग्राम
- भरी मगज़ीन का वज़न : 380 ग्राम
- भरी मगज़ीन के साथ राइफल का वज़न :3.6 किलो ग्राम
- राइफल की लम्बाई : 59 cm
- बैरल की लम्बाई : 33 cms
- बोयनेट की लम्बाई : 27 cms
- कवर के साथ बेनट की लम्बाई: 31cms
- ग्रूव्स कितने होते है : 06 दाहिने की टर्न होता 1.7 इंच घुमाव
- मजल वेलोसिटी : 860 मीटर/सेकंड
- साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर: 700 से 1000 राउंड्स
- कारगर रेंज : 700 मीटर
जरुर पढ़े : 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
यह एक छोटा सा परिचय रहा X-95 राइफल की उम्मीद है पसंद आया होगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे
इन्हें भी पढ़े :
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
Please check and clarify of effective ramge of X-95 assault rifle
ReplyDelete300 mtr
Delete300 mtr
Delete400
DeleteSo nice
ReplyDeleteThank u
DeleteSo nice
ReplyDeletePharhaps it's wrong ,because I known about x95 with 5types sight
ReplyDeleteThank u, please write the name of all 5 , sir.
DeleteNo it's right 3 dight
DeleteX95.rifle keep Josey purzoon ke naam be bata deen
ReplyDeleteThank you, mai kosis karunga jald se jald iske upar bhi ek post likhu. Visit karte rahie.
DeleteBhari magjin ke sath vajan 3.6 kg hai ya 3.380 kg hai
ReplyDelete🙏💕sir
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏
ReplyDeleteSir eska full magazine ka sath weight 3.380gm hona chahya aur batao ke Ess main Koon se dhatoo ka istamal kiya gaya hai
ReplyDeleteGood help,x95 rifle chal ko be include karen
ReplyDeleteIska balance clear Kiya Jaye bearing magzin k sath.
ReplyDeleteRifle range 400 MTR hai aur lambai badal ki 330 hai rayfal ki lambai 590 mm hai
ReplyDeleteX 95ki chaal kitne bhaago me poori hoti h
ReplyDelete