इस पोस्ट में हम खली हाथ ड्रिल का एक और ड्रिल के बारे में जानकारी हासिल करेंगे " खड़े खड़े सामने सलूट करना(Khade khade salute karne ka tarika) " इसके पहले के पोस्ट में हम पीछे मुड की करवाई के बारे में जानकारी हासिल किये !
खड़े खड़े सामने सलूट ड्रिल की जरूरत(Khade khade salute ki jarurat) : जब हम किसी जगह पे खड़े है और हमारे सामने से कोई सलूट अधिकारी गुजरे तो उन्हें इज्ज़त देने के लिए खड़े खड़े सामने सलूट की करवाई की जाती है !
जरुर पढ़े : ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
खड़े खड़े सामने सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Khade khade salute ka word of command): सलूट करना सामने सलूट - सलूट ! गिनती से सलूट करने का वर्ड ऑफ़ कमांड - सलूट करना सामने सलूट एक -एक स्क्वाड दो-दो !
खड़े खड़े सामने सलूट ड्रिल की करवाई(Khade khade salute ki drill karwai) : जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सलूट करना सामने सलूट एक तो करवाई इस प्रकार से करे :
खड़े खड़े सामने सलूट ड्रिल की जरूरत(Khade khade salute ki jarurat) : जब हम किसी जगह पे खड़े है और हमारे सामने से कोई सलूट अधिकारी गुजरे तो उन्हें इज्ज़त देने के लिए खड़े खड़े सामने सलूट की करवाई की जाती है !
जरुर पढ़े : ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
खड़े खड़े सामने सलूट का वर्ड ऑफ़ कमांड (Khade khade salute ka word of command): सलूट करना सामने सलूट - सलूट ! गिनती से सलूट करने का वर्ड ऑफ़ कमांड - सलूट करना सामने सलूट एक -एक स्क्वाड दो-दो !
खड़े खड़े सलूट |
- दाहिने बाजु को दाहिने तरफ सीधा उठाते हुए कंधे के बराबर लायें ! और कोहनियोसे मोदते हुए अंगुलिओं को सीधे और मिलते हुए कलमे वाली अगुली को दाहिने आंख की भौ से एक इंच ऊपर लगाये और शौटिंग करे- एक
- वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है- दो तो दाहिने हाथ को नजदीक के रास्ते तेजी से गिराएं और शोउटिंग करे दो !
खड़े खड़े सामने सलूट ड्रिल की नंबर एक के पोजीशन में देखने वाली बातें (Khade khade salute me dekhne wali bate):
- दाहिने हाथ की अंगुलिया और अंगूठा सीधा और मिले हुए !
- कलमे वाली अंगुली दाहिने आंख के भौ से तक़रीबन एक इंच ऊपर
- कलाई से कोहनी तक 45 डिग्री का एंगल
- निगाह सामने
खड़े खड़े सामने सलूट ड्रिल की नंबर दो के पोजीशन में देखने वाली बातें :
- दोनों हाथ बगल में चिपका हुआ जैसे पोजीशन सावधान किया हुआ !
जरुर पढ़े : विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
इस प्रकार खड़े खड़े सामने सलूट की करवाई दो एक्शन में पूरा होती है ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा एक्टिवेट कर के हमलोगों को सपोर्ट करे !
इसे भी पढ़े :- परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
- पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
- सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
- एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
- 222 इंग्लिश - हिंदी परेड कमांड का संकलन
- फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
- 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
- 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
- 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
No comments:
Post a Comment