Search

20 जुलाई 2016

कोसिल्मेंट क्या है और उसका तरतीब

इस पोस्ट में हम जानेगे की कांसिल्मेंट क्या होता है और कांसिल्मेंट का तरितीब तथा ध्यान में रखने वाली बातें (Concealment kya hai ? concealment ka taritib ttha dhyan me rakne wali bate), हमने अपने  पिछले पोस्ट में कामोफ्लाज के सिद्धांत (Camouflage ke siddhant)के बारे में जाकारी शेयर किये थे !



जैसे की हम जानते है की एक आर्म्डफाॅर्स  के हरेक जवान को कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के बारे में जानकारी होने चाहिए तथा वो ऑपरेशन के दौरान अपनी बचाव करते हसे दुश्मनके नजदीक से नजदीक पहुच कर अपना टास्क पूरा कर सकुशल  यूनिट वापस आ सकता है !

जरुर पढ़े : दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका

क्यों की आपको यह यद् रखना चाहिए जो दुश्मन देख सकता है वह उसके ऊपर कारगर फायर डालकर बर्बाद कर सकता है इसलिए ये सभी को जरुरी है की कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के बारे में जाने ये आपके और आपके प्रोफेशन के लोगो के सुरक्षित अपनी टास्क पूरा करने मदद करता है !
Concealment ke tartib
Concealment ke tartib
कांसिल्मेंट क्या है(Concealment kya hai ?) : कांसिल्मेंट का अर्थ है किसी भी वास्तु के पीछे या निचे छुपाओ जबकि कामौफ्लाज में तो अपने आप को या इक्विपमेंट को इलाके के मुताबिक बनाया जाता है जबकि कांसिल्मेंट में किसी आड़ के पीछे छुपाव से करवाई की जाती है !

कांसिल्मेंट का तरतीब(Concealment ka tartib kya hota hai?) :कांसिल्मेंट के कुछ तरतीब इस प्रकार से है :

जरुर पढ़े :कंपास को सेट करना तथा इस्तेमाल करने का तरीका
  1. दबी ज़मीन का इस्तेमाल करे 
  2. पेड़ या हेज रो का इस्तेमाल करे 
  3. बिल्डिंग या दीवार का इस्तेमाल करे 
  4. ट्रेंच बना कर कांसिल्मेंट करे 
कांसिल्मेंट के समय ध्यान में रखने वाली कुछ बाते (Concealment ke samay dhyan me rakhne wali bate kya hai?):

  1. आड़ के साइड से देखे ऊपर से नहीं 
  2. सतह को न तोड़े 
  3. खास कर इलाके में हरकत न करे 
  4. दबी ज़मीन का इस्तेमाल करे 
  5. आवाज़ न करे  इतियादी , 

इन सब बातो को अगर ध्यान में रखे तो हमारी कांसिल्मेंट उम्दा दर्जे की होगी और हम दुश्मन को धोखा दे सकते है ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आयेगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे !

इसे भी  पढ़े :
  1. फिल्डक्राफ्ट और उसके फायदे
  2. फासले का अनुमान लगाना और अनुमान लगाने का तरीका
  3. चीजे क्यों दिखाई देती है टारगेट को कैसे बयान करते है ?
  4. कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट तथा फायर कण्ट्रोल आर्डर की जानकारी
  5. कमोफ्लाज के सिद्धांत , और कामोफ्लाज करने का तरीका

3 टिप्‍पणियां:

Add