पिछले पोस्ट में हमने इंसास एलेमजी के चाल के बारे में
जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम इंसास एलेमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर होने वाली रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका के बारे में जानकारी शेयर करेंगे
!
जरूर पढे: एलेमजी का खोलना जोड़ना और पार्ट्स के नाम
जब ट्रिगर दबाने पर एलेमजी फायर ना करे या फायर करते करते
रुक जाए इसका मतलब है की एलेमजी में कोई न कोई रोक पड़ गयी है! एलेमजी में पड़ने वाली रोके निम्न है !
- खाली मग्जिन की रोके
- मिस फायर की रोक
- बॉडी में अटका हुआ राउंड या केस !
- शख्त खिचाव का रोक
- गैस की कमी का रोक
- अन्य रोके !
जरुर पढ़े : इंसास एलएमजी का दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका
फौरी इलाज में हम निम्न रोको को दूर करे है
- खाली मग्जिन की रोके
- मिस फायर की रोक
- बॉडी में अटका हुआ राउंड या केस !
INSAS LMG |
जैसे ही एलेमजी फायर करते करते रुक जाए तो हम रोक को दूर करने के लिए सबसे पहले फौरी इलज़ा की करवाई करते है ! जो की इस प्रकार से है :
फौरी इलाज की करवाई :
- सबसे पहले कल्मेवाली को अंगुली ट्रिगर से बहार करें
- एलेमजी को कॉक करें और होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस को लगायें !
- मगज़ीन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उतारें पाउच में बंद कर !
- पाउच से भरी हुई मग्जिन को ले और मुलाहिज करते हुए मग्जिन वे में दाखिल करे ! यकीं करें मग्जिन लग गई है !
- एलेमजी को कॉक करे और एलेमजी को फायर में सामिल करे एलेमजी ठीक फायर करेगा !
इस प्रकार एक बार एलेमजी को कॉक करने और मग्जिन के बदली
करने से तीन प्रकार की रोकें दूर होती है ओ है :
- खाली मग्जिन की रोक
- मिस फायर की रोक
- बॉडी में अटका हुआ राउंड या केस
इस प्रकार से हम फौरी इलाज की करवाई करते है और एलेमजी के उपरोक्त इंगित किए हुए रोको को दूर करते है !
उम्मीद करता हु की पोस्ट पसंद आया होगा ! कोई सुजेसं हो तो निचे कमेंट बोक्स्मे जरुर लिखे !
No comments:
Post a Comment