Search

28 May 2016

एक मिनट ड्रिल : वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास

इस एक मिनट  ड्रिल में हम जानकारी हासिल करेंगे वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग कॉलम के ऊपर कण्ट्रोल को कैसे फुर्ती के साथ चेक करे !


यह ड्रिल एक प्लाटून  स्ट्रेंथ के ऊपर किया जाना चाहिए!
word of command Practice in quick time
word of command Practice in quick time
                                   जरुर पढ़े : क्लासिफिकेशन ऑफ़ एक मिनट ड्रिल 

ड्रिल : प्रॉपर ड्रिल ड्रेस में सभी ट्रेनिंग ड्रिल के लिए तैयार हो! 60 सेकंड के अन्दर पुरे स्क्वाड से भिन्न भिन्न   प्रकार की ड्रिल त्वरित करवाया जय . जैसे तीन लाइन से दिशा बदली की करवाई , फिर  स्क्वाड बना , फिर दाहिने घूम ,बाएं घूम , थम , तेज चल , मार्च 4 या 5 कदम थम! इस पूरी करवाई को 20 मीटर  x 20 मीटर के एरिया में  3 – 4 बार करवाना चाहिए ज्यादा अनुभव होने के बाद इसे 15 मीटर  x 15 मीटर के एरिया में भी कराया जा सकता है !




इस ड्रिल के फायेद : इस ड्रिल से कमांड एंड कण्ट्रोल मार्चिंग स्क्वाड के ऊपर बढ़ता है जिसे दिशा और फार्मेशन के बदली करनी हो ! इस ड्रिल से जवानों के अन्दर एकाग्रता बढती है और ड्रिल में दिए हुए कमांड को  त्वरित गति से अमल में लाने सिख मिलती है !  

                               जरुर पढ़े :सही  तरह से यूनिफार्म पहनना    


No comments:

Post a Comment

Add