पिछले पोस्ट में 9 mm कार्बाइन को खोलने जोड़ने और ले जाने के तरीके का जानकारी लिए ! इस पोस्ट में हम जानेगे 9 mm कार्बाइन में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका !
जैसे की हम जानते है की कार्बाइन एक CQB का वेपन है और ऑपरेशन के दौरान इसका इस्तेमाल बहुत ही कारगर होता है क्यों की यह एक ऑटो माटिक वेपन है लेकिंग आटोमेटिक होने के कारन इसमें रोके भी बहुत पड़ते है इस लिए ये जरुरी है की हर जवान इन रोको को दूर करने के बारे में जानकारी रखता हो ! दिन और रत के समय में रोके दूर करने का तरीका इस प्रकार से है
जरुर पढ़े : 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक डाटा
9mm Carbine Machine ka Roke |
तुरंत उपाय (फौरी इलाज ):अगर कार्बाइन शुरू से ही फायर ना करे या करते करते रुक जाये तो कार्बाइन रुकने का इन में से कोई कारन हो सकता है !
- खाली मग्जिन
- अनफिट मगज़ीन
- बॉडी की रोक
- मिस फायर की रोक
- चैम्बर में मोटा राउंड
तुरंत उपाय रोके दूर करने का तरीका (फौरी इलाज ):अगर कार्बाइन शुरु से ही फायर ना करे या फायर करते करते रुक जाये तो करवाई इस प्रकारे से करे: कार्बाइन को भर पोजीशन में लाये , कलम वाली ऊँगली को ट्रिगेर से हटाये ! कर्बिने को कॉक करे . बाएँ तरफ टर्न और इजेक्शन स्लॉट से देखे और यह करवाई करे:
- खाली मग्जिन की रोके : अगर मग्जिन और चैम्बर दोनों खाली हो तो खाली मगज़ीन औतारे और दूसरा भरा हुआ मगज़ीन चढ़ा कर फायर करे !
- अनफिट मगजिन की रोक : अगर मगज़ीन भरा हो और चैम्बर खाली हो तो मग्जिन को पूरा फिट करे और फायर में सामिल करे !
- बॉडी का रोक : अगर मगजिन में या चैम्बर में राउंड अच्छी तरह से नहीं बैठा ही तो उसे बॉडी का रोक कहते है ! कार्बाइन दहने टर्न करे और यकीं करे की खाली केस या राउंड बहार निकल गया हो ओके बाद फिर फायर में सामिल करे !
- चैम्बर की रोक : अगर चैम्बर में मोटा राउंड हो तो कार्बाइन को ऊपर 45 डिग्री पर करते हुए , दाहिने टर्न करे और जोरे से हिलाए ! अगर मोटा ना निकले तो मग्जिन को उतारे , आगे वाले पांव को पीछे लाये. इजेक्शन स्लॉट और मग्जिन हाउसिंग के सिधाई में देखे की 10 गज की दुरी तक कोई जानदार वास्तु तो नहीं है ! फिर कार्बाइन को कंधे में ले जाये ! दोनों हाथो से पिस्तौल ग्रिप को पकडे . सिर को पीछे करे और टारगेट की तरफ फायर करे . दोबारे फायर करना हो तो भर की करवाई करे और फायर को जरी रखे !
- मिस फायर की रोक : अगर राउंड मिस फायर हो जाये तो कॉक करे और फायर में सामिल करे क्यों की मिस फायर की रोक कॉक करने से दूर हो जाती है
जरुर पढ़े : 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
रात्रि के समय रोके दूर करने का तरीका : रात के वक्त अगर कार्बाइन फायर करते करते रुक जा या शुरू से ही फायर ना करे तो तुरंत उपाय इस तरह से किया जाता है
- कलमे वाली ऊँगली ट्रिगर से हटाए !
- कार्बाइन को कॉक करे
- change lever को “S” पर लगाये !
- निलिंग पोजीशन अख्तियार करे
- इजेक्शन स्लॉट को हाथ से टटोल कर रोक को मालूम करे
- और रोक को ऊपर बताये हुए तरीके से दूर करे और फिर फिर जरी करे !
जरुर पढ़े: 9mm CM का बेसिक डाटा और कुछ प्रोश्नोतर
इस तरह से हम 9mm कार्बाइन में पड़नेवाली रोको को पता लगा सकते है दिन हो या रात के समय उसे हम तुरंत उपाय से दूर कर सकते है
9mm कार्बाइन मशीन में पड़नेवाली रोके और उसे दूर करने का तरीका फ्री पीडीऍफ़ को प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब और एक्टिवेट करे
Subscribe to get the free pdf of 9mm Carbine Machine and roke.
No comments:
Post a Comment