Search

07 May 2016

9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?

जैसे की हम अपने पहले के posts में 9 mm Carbine machine 1 A(9mm CM) के basic डाटा के बारे में पहले ही जान चुके है इस लिए इस् पोस्ट में हम 9mm कार्बाइन  मशीन के खोलना(9mm Carbine Machin ka Kholna aur Jodna ) और जोड़ने के बारे में जानेगे !


9 mm Carbine Machine 1 A को खोलना
9 mm Carbine Machine 1 A को खोलना 
9 mm cm 1A  हथियार हेड कांस्टेबल और subordinate officers का एक जातीय हथियार है ! ये हथियार अपने high rate of fire और छोटे आकार  के कारन CQB(Close Combact Battle) के लिए बहुत ही कारगर हथियार ! एक छोटा हथियार होने  के साथ साथ इसकी rate of fire  भी बहुत है जिसके कारन इसमें accidental फायर होने की सम्भावनाये बहुत ही ज्यादा रहती है  और  9mm CM का कारगर रेंज 30 गज होता है !


9mm कार्बाइन मशीन को कैसे खोले (9mm Carbine Machine 1 A ko kaise khole)



यह एक CQB वेपन  है इसलिए इसकी खोलना जोड़ना सभी जो इसको use करते है उनको आनी चाहिए !9mm कार्बाइन मशीन  की खोलने की करवाई इस प्रकार से करे !

  • Magazi लगी हो तो पहले उसे उतारे  और कार्बाइन  का निरिक्षण  की करवाई करे  और change lever को  "S" पर करे 
  • बयोनेट और सेलिंग को उतारो !
  • Bridge Block को निकलने के लिए करवाई इस प्रकार से करे :
  1. कार्बाइन को बाएँ घुटने पर टिकए , बाएँ साथ के अंगूठे से बॉडी  कैप को दबाते हुए कैच को अन्दर की तरफ दबाये ! 
  2. बट को बॉडी कैप की झिरी से अलग करते हुए निचे बैठा दे !
  3. दाहिने  हाथ के अंगूठे से बट प्लेट कैच को दबाते हुए अर्रेल केसिंग के ऊपर बैठा दे !
  4. कार्बाइन की मजल  को बाएँ बूट की टो पर टिका कर बाएँ हाथ के अंगूठे से बॉडी कैप  कैच को दबाये और दाहिने हाथ  से बॉडी कैप को निचे दबाते हुए घडी के उलटे रुख घुमाव और बहार निकले !
  5. Change lever को "R" या "A" पर लगए ! 
  6. कार्बाइन को बाएँ हाथ से ऐसे पकडे की मजल का रुख थोडा निचे हो ! दाहिने हाथ से  कोक्किंग हैंडल(Cocking Handle) को पकड़ते हुए पीछे किंचे और बहार निकले !
  7. Returning  spring  और bridge  block को बहार निकले ( बड़ा और छोटा स्प्रिंग को अलग ना करे )
इस प्रकार  से 9 mm CM 1 A खुल जायेगा 


मगज़ीन को खोलना(9mm Carbine ke magzine ko kholna)
 मग्जिन को उसी समय खोला जाय जब वह गन्दा हो गया हो और उसकी सफाई करनी हो , बार बार मग्जिन को खोलने से मग्जिन के अन्दर वाला स्प्रिंग को लूज होने की संभावना रहती है ! मग्जिन को खोलने की करवाई इस प्रकार से करे !
  • मग्जिन का मुड़ा हुवा भाग अपनी तरफ करते हुए मग्जिन को बूट की टो या साफ ज़मीं परा टिकाये !
  • मग्जिन के Bottom Plate के stud को किसी नुकीली चीज़ से दबाये और स्प्रिंग पर काबू रखते हुए प्लेट को बहार निकले .
  • प्लेट फॉर्म और स्प्रिंग को ही बहार निकले इससे ज्यादा पुरजो को नहीं खोले  
इस प्रकार मग्जिन खुल जायेगा 

मगज़ीन को जोड़ना(9mm Carbine ke magzine ko Jodna) 

 मग्जिन को खोलने और साफ सफाई करने के बाद ऐसे जोड़े :
  • मग्जिन का छोटा मेहराब अपनी तरफ करते हुए स्प्रिंग को इस तरह से मग्जिन केस में अन्दर डाले की उसके ऊपर उठा हुआ रोलर बाएँ की तरफ हो !
  • बाएँ हाथ से स्प्रिंग को दबाव और दाहिने हाथ से बॉटम प्लेट के चारो भाग को आगे रखते हुए दबाये ! यहाँ तक स्टड अपनी सुराख में बैठ जाये 
इस प्रकार से मग्जिन जुट  जाएगी !

9 mm CM को   जोड़ना (9mm Carbine  ko Jodna)

9 mm CM को   जोड़ने के लिए करवाई इस प्रकार से करे :
  • ब्रिज ब्लाक और रिटर्निंग स्प्रिंग को बॉडी में दाखिल करने से पहले यकीं करे की  कोक्किंग हैंडल के लिए बना हुआ सुराख़ बॉडी में बना हुआ सुराख़ की एक सिधाई में हो !
  • दाहिने हाथ से ब्रिज ब्लाक और स्प्रिंग को बॉडी में दाखिल करे और इस् पे काबू रखते  दाहिने साथ से कोक्किंग हैंडल का मुड़ा हुआ भाग आगे की तरफ करते हुए सुराख़ में दाखिल करे !
  • ट्रिगेर, चाल वाले पुरजो पर काबू रखते हुए आगे जाने दे ! चेंज लीवर  को "S" पर करे !
  • बॉडी कैप को रिटर्निंग स्प्रिंग  की सिदे पर इस तरह से लाये की बाएँ वाला लग बॉडी कैप कैच की सिधाई में हो ! 
  • बॉडी कैप कैच को दबाये और कैप को निचे दबाते हुए घडी की सीधे रुख में घुमाये और यकीं करे की वह बैठ   गया है !
इस प्रकार से कार्बाइन जुड़ जाएगी !.

जोड़ने के बाद  कार्बाइन की  टेस्ट की करवाई (9mm Carbine  ko jodne ke bad test ki karwayi)
 किसी भी हथियार को जोड़ने के बाद उसके टेस्ट कर लेना चाहिए की हथियार सही तरीकेसे जुड़ा है की नहीं ! टेस्ट करने के लिए करवाई इस प्रकार से करे !
  • Change Lever को "A" पर करे और CM को कॉक करे!
  • ट्रिगर को दबाये.  कोक्किंग हैंडल को पकडते हुए चाल वाले पुर्जे आगे पीछे करे ! इस समय बिना रुके आगे पीछे हरकत होनी चाहिए !
  • Change Lever को "R" पर करकर कॉक करे चाल वाले पुर्जे पीछे ही रुकने चाहिए ! 
  • ट्रिगर से दबाव हटाओ और दोबारा ट्रिगेर दबाये , चाल वाले पुर्जे आगे जाने चाहिए !
  • कार्बाइन को कॉक करे Change lever को "S" पर करे और ट्रिगर दबाये , चाल वाले पुर्जे पीछे ही रुकें चाहिए !
  • चाल वाले पुरजो को आगे करके चंगे लेवीर को "S" पर करे , इस समय नहीं कॉक होना चाहिए और नहीं ट्रिगेर दबाना चाहिए 
अगर 9 mm cm इन सभी टेस्ट  को पास कर लिया तो समझे के आपने 9 mm कार्बाइन मचिन को सही तरीके से जोड़ लिए है !

इस प्रकार से 9 mm कार्बाइन का खोलना और जोड़ने की करवाई होती है ! अगर ये पोस्ट पसंद आये तो जरू लाइक करे और सब्सक्राइब करे!

No comments:

Post a Comment

Add