पिछले पोस्ट में हम 7.62 mm एसएलआर के खोलना जोड़ना और एसएलआर के मग्जिन को खोलना और जोड़ना के बारे में बात किये इस पोस्ट में एसएलआर की सफाई(SLR ki safai kaise kare ) और सफाई के सामान (SLR ki safai karne ka saman)के बारे में जानेगे !
7.62 mm एसएलआर एक जवान का जातीय हथियार है और ड्यूटी के दौरान येही एक सच्चा साथी की तरह एक जवान का हिफाजत करता है या ड्यूटी करने में साथ देता है ! इसलिए इतनि अहम होने के कारन ये एक जवान का परम ड्यूटी है की एसएलआर को समय समय पे सही तरीके से सफाई करे !अगर सही समय और अहि तरीके से सफाई नहीं की जाएगी तो ये हथियार भी सही समय पे जवान को साथ नहीं देंगा !
जरुर पढ़े: एसएलआर को कैसे सही तरीके से खोले और जोड़े
7.62 mm एसएलआर एक जवान का जातीय हथियार है और ड्यूटी के दौरान येही एक सच्चा साथी की तरह एक जवान का हिफाजत करता है या ड्यूटी करने में साथ देता है ! इसलिए इतनि अहम होने के कारन ये एक जवान का परम ड्यूटी है की एसएलआर को समय समय पे सही तरीके से सफाई करे !अगर सही समय और अहि तरीके से सफाई नहीं की जाएगी तो ये हथियार भी सही समय पे जवान को साथ नहीं देंगा !
राइफल की सफाई कैसे करे |
सफाई के सामान :(Safai ka saman)
- राइफल बट के अन्दर का सामान :
- राइफल के बट के अन्दर एक पुल थ्रू
- और एक आयल बोतल होती है !
- क्लीनिंग किट बॉक्स :(Cleaning box ke saman)
- कॉम्बिनेशन टूल गैस रेगुलेटर के लिए
- छोटा की स्क्रू ड्राईवर
- स्विवेल जिसके ऊपर सिलिंडर क्लीनिंग ब्रश लगाया जाता है
- फॉर साईट एडजस्टिंग टूल
- सिलिंडर चैम्बर क्लीनिंग ब्रश
- राइफल क्लीनिंग ब्रश
- ग्रेफाइट ग्रीस का ट्यूब
- चिंदी
सफाई करने के तरीके (Safai karne ka tarike)
रोजाना की सफाई(rozane ki safai)
- सफाई शुरु करने से पहले यकीन करे की बंद राइफल खाली है
- राइफल को तरतीब से खोल दे !
- कॉम्बिनेशन टूल पर चैम्बर क्लीनिंग ब्रश लगाकर चैम्बर की सफाई करे !
- पुल थ्रू को अच्छी तरह से चेक करने के बाद इस्तेमाल में लाये !
- 10 x 5 cm की चिंदी को पुल थ्रू के बिच वाले लूप में लगाये और राइफल को बेंड करे और ब्रीच की तरफ से पुल थ्रू डाले और मजल की तरफ से निकले 1 ध्यान रहे की रस्सी का कोई भी हिस्सा फ़्लैश हाईडर के साथ रगड़ ना खाए ! ये करवाई उस वक्त तक करे जब तक की राइफल साफ न हो जाए !
- बैरेल साफ होने के बाद बैरेल में 10 x 3.75 cm की चिंदी का इस्तेमाल करते हुए तेल लगाये !
- सिलिंडर की सफाई के लिए 10 x 5 cm का चिंदी ले और पुल थ्रू में लगाये !
- उसके बाद पुल थ्रू को सिलिंडर के आगे वाला हिस्से से डाले , निचे वाली छेद से निकलते रहे और पुल थ्रू के दोनों किनारों को पकड़ कर आगे पीछे करते रहे जब तक सिलिंडर साफ न हो जाये ! ऐसा करते समय ध्यान रखे की की पुल थ्रू की रस्सी सिलिंडर के साथ रगड़ ना खाए !
- सिलिंडर में तेल लगाने के लिए 10 x 5 cm का चिंदी का इस्तेमाल करे
- ब्रश और तेल वाले चिंदी का इस्तेमाल करते हुए निचे लिखित हिस्से की सफी करे :
- स्लाइड और बॉडी कवर , की सफाई के बाद इनको जोड़ दे और राइफल को बंद कर दे !
- गैस प्लग , पिस्टन , रॉड और स्प्रिंग को साफ केरे और जोड़ दे !
- फ़्लैश हाईडर बेनेट बेस , फॉर साईट , गैस ब्लाक और गैस रेगुलेटर , सेलिंग स्विवेल और हैण्ड गार्ड को साफ करे और याकिन करे की हैण्ड गार्ड का दोनों फौलिंग होल और सिलिंडर साफ है !
- बॉडी का बहार वाला हिस्सा कोक्किंग हैंडल , एटी कैच , होल्डिंग ओपनिंग कैच, बैक साइड और करिंग हैंडल , पिस्तौल ग्रिप , बोत लोअर सीलिंग, स्विवेल औत बुत प्लेट को साफ करे !
- मग्जिन फिलर अन्दर /बहार से साफ करे
- बोनेट और स्काब्बोअर्द साफ करे और जोड़ दे !
- आयल बोतल पुल थ्रू को बुत ट्रैप इ बंद करे
- क्लीनिंग किट बॉक्स का सब सामान वापस बॉक्स में रखे
खास इलाको में सफाई(khas ilake me safai)
- नमी वाले इलाके में आ इलाके की सफी की तरह ही सफी करे लेकिन राइफल का मुलाहिजा करते रहे खास तौर पे अगर जंग लगा हो तो उसे साफ करे और तेल लगाये !
- रेतीले और गर्दिले इलाके में जरुरी है की राइफल के चाल वाले पुर्जे और मग्जिन बिलकुल सुखी, खास तौर पर फायरिंग पिन और एक्स्त्रक्टेर खोल कर के ब्रिद्ज ब्लाक को अच्छी अर्ह से सुखा ने के लिए ड्राई क्लीनिंग साल्वेंट (सफाई वाला लोशन) का इस्तेमाल किया जाय राइफल को धुप में रख कर स्वेट किया जाय और तेल निकलता है तो उसे साफ किया जाय !
- क्लीनिंग ब्रश को साबुन और पानी से धोने के बाद सुखाकर इस्तेमाल करे! मग्जिन को उबलते हुए पानी में डाल कर साफ करे !
- इस तरफ से राइफल को सुखा करने के बाद में जुंग लगने का खतरा है अगर जंग लग जाता है तो तेल लगाकर उतारे और राइफल को खुश्क कर ले !
- बर्फीली इलाको में : जब इलाके बहुत सर्द h तो राइफल को खुश्क रखे और लो कोल्ड टेस्ट तेल का इस्तेमाल करे !
जरुर पढ़े :एसएलआर का पार्ट्स का नाम
ये रहा डिटेल राइफल सफाई के के तरीके इन तरीको को अपनाते समय समय और हालत को ध्यान में रखा जाता है अगर समय और हालत ठीक है तो ऊपर बताये हुवे तरीके से राइफल को साफ किया जा सकता है !.
अगर ये पोस्ट पसंद आये तो लाइक और सरे जरुर करे और मेरे ब्लॉग का अपडेट जानना चाहते है तो जरुर सुब्स्क्रिब करे !
Rifle Ka Safar kitne Prakar ke hote hai yahan pe to hum log ko bataya ja raha hai do Prakar ka Sadharan rifle ka sabse kitne Prakar ke hote hai yahan par toh hum log ko bataya ja raha hai do Prakar ka Sadharan सफाई असाधारण सफाई क्या है बताइएगा प्लीज
ReplyDeleteमई जो समझ pa रहा हु उसके अनुसार साधारण सफाई ओ है जिसे हम रोजाना करते है और असाधारण सफाई से आपका तात्पर्य है उन सभी सफाई को जिसे हम किस और विशेष मौके या कर्ण से करते है !
DeleteRifle se to trifle Ki Safai ki prakriya
ReplyDelete