Search

02 May 2016

7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत

 इस से पहले के पोस्ट में 7.62 mm एसएलआर के बेसिक डाटा के बारे में हम बात कर चुके है इस पोस्ट में हम जानेगे 7.62 mm  हैंडलिंग करते समय सुरक्षा के दृष्टी से ध्यान में रखने वाली बाते  इत्यादी !


7.62 mm एसएलआर एक बहुत ही  कारगर हथियार है जो की पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स के जवानों का एक जातीय हथियार है इसलिए पुलिस ट्रेनिंग(police training) में इस हथियार के ट्रेनिंग(Weapon training) पे बहुत ही बल दिया जाता है !


 जैसे की हम जानते है है की ये जवान का जातीय हथिअर है इस लिए सभी जवानों को इसकी सुरक्षित हैंडलिंग कैसे करे इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए !इसे आप शुरु शुरू का काम या सुरक्षा सम्बंधित उपाय बोल सकते है जब भी हम एसएलआर को हैंडलिंग या ड्यूटी के लिए ले जाते है तो निम्लिखित सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली कार्य काना चाहिए ! पहला कम है राइफल का मुलाहिजा करना ! "निरिक्षण के लिए जाँच सशत्र के लिए(Nirikshan ke liye janch shashtr)"  इस वर्ड ऑफ़ कमांड पे करवाई इस प्रकार से करे !
 निरिक्षण के लिए जाँच सशत्र के लिए मेंकरवाई और  देखने वाली बातें (Nirikshan ke liye janch shashtr ki karwayi kaise karte hai )   ! 

  • बाएँ पांव को आगे लो साथ ही राइफल को दाहिने हाथ से बदन के सामने इस प्रकार उछालो की राइफल बाएँ हाथ से फ्रंट हैण्ड गार्ड और दाहिने हाथ से पिस्तौल ग्रिप से पार्कि जाये ! मजल ऊपर राइफल तकरीबन 45 डिग्री के एंगल पर हो !
  • यकीं करे की सेफ्टी कैच  'S' पर है और राइफल को कॉक करो . कॉक करने के लिए कोक्किंग हैंडल को खड़ा करे और पीछे खींचे ! 
  • बाएँ हाथ  की बिच वाली अंगुली से होल्डिंग ओपनिंग कैच को लगाये और बाएँ हाथ को फ्रंट हैण्ड गार्ड पर ले जाए !
  •  राइफल को थोडा और बाएँ तरफ टर्न करे और इजेक्शन स्लॉट से देखे की मग्जिन और चैम्बर खाली है !
अगर मग्जिन और चैम्बर खाली है तो आगे हुकुम मिलेगा "चाल वाले पुर्जे आगे कर " इस पे करवाई इस प्रकार से करे और इस करवाई  में देखने वाली बातें :
  • कोक्किंग हैंडल  पूरा पीछे खींचे और आगे जाने दे ! सेफ्टी कैच को दाहिने हाथ के अंगूठे से "R" पर करे और ट्रिगर को दबाये ! 
  •  सेफ्टी कैच "S" प् करे , राइफल को निचे लाये 

और (ट्रेनिंग के दौरान  हो तो )

  • राइफल को दोनों घुटनों के बिच में पकडे !
  • पाउच से खाली मगज़ीन और ड्रिल कट्रिज निकालो , मुलाहिजा करे और उसके बाद मग्जिन और ड्रिल कट्रिज को पाउच में बंद कर ले  और राइफल को पकड़ के सावधान पोजीशन में खड़ा हो जाएँ !
  • उस्ताद अपना राइफल रख करके स्कौड़ का मग्जिन और ड्रिल कट्रिज को एक एक करके मुलाहिजा करेंगे  और यकीं करेंगे की कोई चिन्दा कार्ट्रिज ना हो !
  • सब ठीक हो तो मग्जिन और कट्रिज को पाउच में रखे और पाउच की बटन बंद करे ! उसके बाद राइफल को साइड में ले जाये और आराम से खड़े हो जाएँ !

ये सुरक्षा सम्बंधित करवाई  पर जरुर करे (SLR ke handling ke samay suraksha se sambandhit aur baten)

  • एसएलआर का ट्रेनिंग  क्लास शुरु होने से पहले !
  • फायरिंग रेंज पर फायर करने से पहले और फायर के बाद !
  • कैंप ड्यूटी या पेट्रोलिंग या किसी भी ड्यूटी से आने के बाद ,
  • राइफल को लेते  समय या देते समय ,
  •  जब भरी हुए राइफल किसी को देनिहो तो सेफ्टी कात्च स पर और मजल को सुरक्षित दिशा में करते हुए दे और साथ ही लेनेवाले को बता दिया जाये की राइफल में इतनी राउंड भरी हुई है !
  • कभी भी राइफल के साथ खिलवाड़ करते हुए अपने साथी के तरफ पॉइंट नहीं क्या जाय !


निरिक्षण के लिए जाँच सशत्र सुरक्षा के दृष्टी से बहुत ही अहम् ड्रिल है इसे आम तौर पे सभी फ़ोर्स में जहा हथियार के साथ ड्यूटी की जाती वह इसे बिना भूले प्रैक्टिस में लायी जाती है !

और जब कभी कोई सेक्शन या प्लाटून हथियार लेके ड्यूटी पे गई है तो ये जिम्मेवारी सभी जवानों के साथ साथ उस सेक्शन/प्लाटून के कमांडर की है की वो हथियार लेंते और हथियार जमा करते समय अपने स्क्वाड के जवान का "निरिक्षण के लिए जाँच सज की करवाई जरुर करा ले !और ये देखा गया है की जब भी एक्सीडेंटल फायर कोटे में हथियार लेते या जमा करते हुवा  है उस समय निरिक्षण के लिए जाँच सज की करवाई अच्छी से नहीं की गयी है इसलिए ये एक्सीडेंट हुवे है 


No comments:

Post a Comment

Add