Search

29 May 2016

7 बुनियादी विशेषताए 5.56 mm इंसास एलेमजी के

पिछले पोस्ट में हमने 5.56 mm इंसास एल एम् जी  के बेसिक डिटेल्स को प्रश्नोतर के रूप  में शेयर किया था इस पोस्ट में 5.56 mm इंसास एल एम् जी की विशेषताए क्या है उसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे !




जैसे की इंसास राइफल ,पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स में  एसएलआर राइफल  का जगह लिया है उसी तरह से इंसास एलएमजी में 7.62 mm   एलएमजी है उसको रिप्लेस कर रहा है ! तो इस 5.56 mm इंसास एलएमजीमें क्या खुबिया है की ये जो पहले की 7.62 mm एलएमजी थी उसको रिप्लेस करने के लिए चुना गया है !

ऐसे तो  पुराने जो फौजी  है जिन्होंने 7.62 mm  एलएमजी इस्तेमाल किया है उन से पूछने पे तो ओ बोलोगे की इंसास एलएमजी से अच्छी 7.62 mm वाली एलएमजी थी क्यों की उसको इस्तेमाल करते करते ओ लोग अभ्यस्त हो गए है जब की इंसास की एलएमजी को अभी हैंडल करते हुए उतना दिन नहीं हुआ !

     जरुर पढ़े : इंसास राइफल के  डे लाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट के बारे में जानकारी

लेकिंन ये देखा गया है की नया हथियार जो भी आता है ओ पुराने हथियारों  के अन्दर की कुछ कमियो को दूर करने के बाद ही  आता है! इसलिए इस हथियार यानि इंसास एलएमजी की में कुछ    विशेषताए है जो निम्न है :

स्केच ऑफ़ 5.56 mm एलेमजी
स्केच ऑफ़ 5.56 mm एलेमजी 
  1. हल्का हथियार है - 7.62 mm एलएमजी से 30 % हल्का है 
  2. रेकोइल कम है - 7.62 mm एलएमजी से 70% कम रेकोइल है जिसके कारन एक्यूरेसी अच्छी है ! फायर करते समय ये उतनी झटका नहीं देती है !   
  3. लम्बा रेंग है  : मजल वेलोसिटी ज्यादा है जिसके कारन इस हथियार का कारगर रेंज ज्यादा है वानस्पत 7.62 mm एलएमजी से !
  4. ज्यादा मजल वेलोसिटी है : त्रजेक्टोरी चपटी बनती है जिसके करन  टारगेट पर हिट करने की सम्भावनाये  कभी ज्यादा रहता है और छोटे से छोटे टारगेट को हिट कर सकने की काबिलियत है !
  5. आटोमेटिक फायर - ये हथियार ऑटो मोड पर भी भरी तदाद में फायर कर सकता है 
  6. एक्यूरेट : अच्छा  बलिस्टिकस, कम रेकोइल , और साईट  सिस्टम होने के कारन काफी एक्यूरेट फायर है इस हथियार का !
  7. लेथालिटी : अच्छी बलिस्टिक होने के कारन बुलेट को अच्छी स्टेबिलिटी मिलती है जिससे इस हथियार की लेथालिटी काफी अच्छी है !
                                         जरुर पढ़े :  इंसास राइफल के चाल

कुछ बेसिक डाटा 
  • वजन मग्जिन के बिना -     6.23 kg 
  • खाली मग्जिन का वजन - 0.11 kg 
  • भरी मग्जिन का वजन - .50 kg 
  • बिपोड़ का वजन - 0.75 kg 
  • भरी एलेमजी का वजन -6.73 kg 
  • फिक्स्ड बुत एलेमजी का लम्बाई - 1050 mm
  • बैरेल  की  लम्बाई -535 mm 
  • साईट रेडियस 475 mm 
  • चौड़ाई बिपोड़ एक्सटेंडेड लो पोजीशन - 241 mm
  • चौड़ाई बिपोड़ एक्सटेंडेड (हाई पोजीशन )-318 mm
  • ग्रूवेस -04 (राईट हैण्ड )
  • मजल वेलोसिटी -925 मी/से
  • पेनेट्रसन-03 mm 700 मीटर की दुरी पे 
  • रेट ऑफ़ फायर सिंगल शॉट -60 राउंड्स/मिनट 
  • रेट ऑफ़ फायर आटोमेटिक -150 राउंड्स /मिनट 
  • साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर 600-650 राउंड्स /मिनट 
  • फायर होने वाले अमुनिसन - बल , ट्रेस , ब्लांक 
  • रंजे - 700 मीटर
ये रही कुछ इंसास एलेमजी की विशेषताए और जनरल डाटा ! ऑब्जेक्टिव टाइप्स प्रस्नोतर पहले पोस्ट में है जिसे आप वह विजिट कर के देख सकते है !


No comments:

Post a Comment

Add